स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई
सम्भल । समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज तहसील क्षेत्र के गांव देहपा में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों व जूनियर प्राइमरी हाई स्कूल देहपा के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई और ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की इसके बाद गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर वृक्षारोपण किया और जामुन, नीम, सागून, बरगद आदि के पौधे लगाए।
इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष जीवन का आधार है वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन भी नहीं होगा हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए हमें चाहिए कि हम जहां भी जाएं जहां भी बैठे लोगों को वृक्षारोपण का महत्व बताएं तभी हमारा वृक्षारोपण जागरूकता अभियान सफल हो सकता है बच्चे हमारे जीवन का भविष्य है और इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए इन बच्चों की वृक्षारोपण की पुकार को अवश्य सुनना चाहिए और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।
आगे बोलते हुए मास्टर राजपाल सिंह एमपी आरसी ने कहा कि लोगों को बच्चों की पुकार को सुनना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। आगे बोलते हुए प्रधानाचार्य जूनियर प्राइमरी बेसिक स्कूल देहपा श्रीमती नथो देवी ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने गली मोहल्ले में घूम कर वृक्षारोपण की जो आलख जगाई है ग्राम वासियों को उससे प्रेरणा नहीं चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए
अंत मे बोलते हुए पंडित भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे वातावरण को शोधित करने का साधन है और वातावरण के बढ़ते तापमान के नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है।
इस दौरान चौ रविराज चाहल एड, राजपाल सिंह, श्रीमती नथो देवी, खुशहाल कुमार, खिलेन्द्र चाहल, मजरी देवी, दीपू बाल्मीकि, चिंटू बाजबा, पंडित भूकेंद्र शर्मा, निर्मल सैनी, शिवराज सिंह, दीपू चाहल, मोनू सिंह, राकेश कुमार, रवि सैनी, गौरव चौधरी आदि रहे।
Jul 10 2024, 15:31