फायर फाइटर बनी जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

जनपद संभल की चंदौसी में स्थित जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने आग से लड़कर उस पर काबू पाने के गुर सीखे । अग्निशमन विभाग ने बच्चियों में आग से न डरने का उत्साह देखकर उनकी प्रशंसा की ।

स्कूल प्रांगण में चंदौसी के अग्निशमन अधिकारी ओम सिंह ने अपनी टीम के साथ स्कूली छात्राओं , टीचिंग स्टाफ व सभी कर्मचारियों को आपातकाल में आग पर काबू पाने के कई उपाय बताए । फायरमैन रघुवीर राणा , कांस्टेबिल दीपक कुमार ने पूरे जोश से प्राकृतिक आग , एलपीजी गैस से लगी आग को बिना डरे काबू पाने के आसान उपाय बताए ।

इस मौके पर अनेक छात्राओं ने खुद आज बुझाकर देखा तो बच्चियों में भरपूर आत्मविश्वास देखा गया। बाद में अधिकारी ने बच्चों को विस्तार से संबोधित भी किया । इसके लिए निदेशक सुनील मिश्र ने बच्चियों को फायर फाइटर घोषित किया । चेयरमैन ने सभी को सम्मान में स्मृति चिन्ह दिए । प्रिंसिपल सोनिया दीक्षित ने प्रशिक्षण देने आई टीम का आभार जताया ।

इस मौके पर सारिका , महिमा , अदिति , प्रज्ञा , व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

ठेला लगाने वाले शोभित को दबंगों ने पीटकर किया घायल

संभल थाना हयात नगर क्षेत्र के संभल बहजोई मार्ग स्थित चामुंडा मंदिर के नजदीक आम का ठेला लगाने वाले शोभित को दबंगों ने पीटकर किया घायल शोभित और उसके दो भाई और माता घायल घायल पक्ष में थाना हयात नगर पुलिस को दी।

तहरीर चारों घायलों को पुलिस ने भेजा उपचार के लिए जिला अस्पताल दबंग के मन मुताबिक दामों में आम नहीं देने पर हुई मारपीट।

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत, मचा कोहराम
सम्भल। नखासा थानाक्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना नखासा क्षेत्र के सुजातपुर में टुवेल पर तार लगाते समय बिजली का करंट लगने से वुधा पुत्र जुरावर उम्र62 मौके पर ‌ही मौत सुबह 7:00 की घटना परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में मचा हड़कंप।
सम्भल के युवक की नोएडा में हत्या, मचा कोहराम

सम्भल । सम्भल के युवक की नोएडा में हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो उनके घर में कोहराम मच गया। नोएडा में हुई घटना करण अर्जुन ने शाहरुख को उतार दिया मौत के घाट । शाहरुख जूस बेचने का करता था वहां पर कारोबार सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चपट्टियो का शाहरुख निवासी है अभी उसकी बॉडी आई है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मृतक के परिजनों ने घटना की दी जानकारी।
डीआईजी ने संभल में किया फ्लैग मार्च

संभल।मुरादाबाद डीआईजी

मुनिराज. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत एएसपी श्रीश चंद्र सी ओ सदर अनुज चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न थानों की फोर्स सहित शहर में फ्लैग मार्च किया।

स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई

सम्भल । समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज तहसील क्षेत्र के गांव देहपा में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों व जूनियर प्राइमरी हाई स्कूल देहपा के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई और ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की इसके बाद गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर वृक्षारोपण किया और जामुन, नीम, सागून, बरगद आदि के पौधे लगाए।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष जीवन का आधार है वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन भी नहीं होगा हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए हमें चाहिए कि हम जहां भी जाएं जहां भी बैठे लोगों को वृक्षारोपण का महत्व बताएं तभी हमारा वृक्षारोपण जागरूकता अभियान सफल हो सकता है बच्चे हमारे जीवन का भविष्य है और इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए इन बच्चों की वृक्षारोपण की पुकार को अवश्य सुनना चाहिए और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।

आगे बोलते हुए मास्टर राजपाल सिंह एमपी आरसी ने कहा कि लोगों को बच्चों की पुकार को सुनना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। आगे बोलते हुए प्रधानाचार्य जूनियर प्राइमरी बेसिक स्कूल देहपा श्रीमती नथो देवी ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने गली मोहल्ले में घूम कर वृक्षारोपण की जो आलख जगाई है ग्राम वासियों को उससे प्रेरणा नहीं चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए

अंत मे बोलते हुए पंडित भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे वातावरण को शोधित करने का साधन है और वातावरण के बढ़ते तापमान के नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है।

इस दौरान चौ रविराज चाहल एड, राजपाल सिंह, श्रीमती नथो देवी, खुशहाल कुमार, खिलेन्द्र चाहल, मजरी देवी, दीपू बाल्मीकि, चिंटू बाजबा, पंडित भूकेंद्र शर्मा, निर्मल सैनी, शिवराज सिंह, दीपू चाहल, मोनू सिंह, राकेश कुमार, रवि सैनी, गौरव चौधरी आदि रहे।

पौधरोपण कर किया जागरूक

संभल जीएनआरएफ ने प्रकृति बचाओ कार्यक्रम के तहत Z M international Academy Sambhal में पौधारोपण किया इस मौके पर जी एन आर एफ के जिला अध्यक्ष शारिक अत्तारी ने बताया

जिस प्रकार मानव स्वास्थ्य के अस्तित्व के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार स्वच्छ हवा के महत्व से कोई भी इनकार नहीं करता है। लेकिन बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण के कारण जलवायु भी काफी हद तक प्रभावित हुई है।. यदि हमने प्राकृतिक संसाधनों का सहारा नहीं लिया तो निकट भविष्य में हमें और भी गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण हैं. एक शोध के अनुसार, एक पेड़ तापमान को कम से कम 4 डिग्री तक कम कर सकता है और साल भर में लगभग 20 किलो वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है।

दावत-ए-इस्लामी हिंद के कल्याण विभाग जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) ने 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का फैसला किया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए काउंसिल ऑफ दावत-ए-इस्लामी हिंद के पर्यवेक्षक सैयद आरिफ अली अत्तारी ने जामिया अल-अशरफिया मुबारकपुर के परिसर में स्वम पौधा रोपन किया और एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से देश भर में पेड़ लगाने की अपील की है।

जीएनआरएफ के स्वयंसेवक कॉलेजों, स्कूलों, धार्मिक मदरसों और विभिन्न धार्मिक स्थानों पर "प्रकृति बचाओ" शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।दावत-ए-इस्लामी इंडिया का मीडिया विभाग आपसे इस अभियान में जीएनआरएफ का समर्थन करने और प्रकृति को बचाने की अपील करता है इस मौके पर अकादमी प्रिंसिपल स्टाफ और GNRF की जिम्मेदार अब्दुल मोबीन अत्तारी शारीक़ अत्तारी मौलाना आरिफ अत्तारी अब्बास अत्तारी आदि मौजूद रहे।

संभल ताईक्वांडो ने रायबरेली में जीतकर संभल का नाम किया रोशन
संभल। यूपी के रायबरेली मे आयोजित हुई ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे यूं तो विभिन्न जनपदो के बच्चो ने प्रतिभाग किया लेकिन सम्भल के बच्चों ने अपनी जीत दर्ज कराकर सम्भल का नाम रोशन किया है।
            
फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर एवं बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल के कोच ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मे इंटर डिस्ट्रिक ताईक्वाडो चेपियनशिप 2024 मे सब जूनियर, केडेट,  जूनियर एन्ड सीनियर का यह कॉम्पिटिशन हुआ। ताइक्वाडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली एंड एके ताइक्वांडो क्लब द्वारा कॉम्पटिशन मे विभिन्न जनपदो से ताईक्वांडो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसी क्रम मे सम्भल से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे भी प्रतियोगिता मे पहुंचे ओर अपनी पूरी तैयारी के साथ लड़कर प्रतियोगिता मे जीत दर्ज कराते हुए मेडल हासिल किए।

सम्भल से भाग लेने वालों मे मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, ज़ियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज़ शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज़ उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश क़ासिम, रफत ईलाही सहित 15 बच्चे शामिल थे। सभी ने कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान के मेंजमेंट मे बहुत मेहनत की ओर जीतदर्ज कराकर अपने शहर सम्भल ओर परिवार का नाम रौशन किया।

बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल सम्भल तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल हासिल करके स्कूल ओर सम्भल का नाम रोशन किया। कोच मोहम्मद ताजवर ने कहा कि उन्हे गर्व है सम्भल के बच्चे लगातार दूसरे स्टेट मे जाकर जिस तरह से जीतकर मेडल हासिल कर ला रहे हैं यह आगे बढ़कर ओर भी बड़े कॉम्पटीशन का हिस्सा बनेंगे ओर भविषय को उज्जवल बनायेंगे। रायबरेली जैसे जनपद मे जीतकर सम्भल के नाम के झण्डे गाढ़ना यह बेहद खुशी ओर गर्व की बात है।

शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाज़री को लेकर किया धरना प्रदर्शन

महबूब अली, संभल ।शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाज़री को लेकर धरना प्रदर्शन प्रदेश 10 सीटों पर उपचुनाव राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर हमले लगातार प्रदेश सरकार के पशुधन और दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह आज सम्भल पहुंचे प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, डिजिटल हाजिरी के बहिष्कार के साथ हंगामा तेज तेज हो रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षाक एक शिक्षा समाज का एक स्तंभ है देश का समाज बनाने का योगी सरकार मोदी सरकार ने हाईटेक बनाया है ग्रामीण विद्यालय में समय से अध्यापक आएंगे गुरु का सम्मान एवं समय पर आएंगे तो पढ़ने का भी काम करेंगे समय पाएंगे तो गुरु का सम्मान होता है तो गुरु स्कूल में पढ़ाएंगे।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव का चुनाव को लेकर तैयारी के कहा कि यह तो राजनीतिक उतार-चढ़ावा आते जाते हैं चुनाव में इसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं सुविधा साड़ी विकास की बातें होंगी दसवीं सीटों पर भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में विजेता होगा।

डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

महबूब अली,संभल जिला अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैसिया ने संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर किया फ्लैग मार्च भारी तादाद में पुलिस बल जिला अधिकारी, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत रहे उपस्थित चंदौसी चौराहे से लेकर एजेंसी चौराहा आर्य समाज मार्ग और नखास चौराहा होते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।