पौधरोपण कर किया जागरूक

संभल जीएनआरएफ ने प्रकृति बचाओ कार्यक्रम के तहत Z M international Academy Sambhal में पौधारोपण किया इस मौके पर जी एन आर एफ के जिला अध्यक्ष शारिक अत्तारी ने बताया

जिस प्रकार मानव स्वास्थ्य के अस्तित्व के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार स्वच्छ हवा के महत्व से कोई भी इनकार नहीं करता है। लेकिन बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण के कारण जलवायु भी काफी हद तक प्रभावित हुई है।. यदि हमने प्राकृतिक संसाधनों का सहारा नहीं लिया तो निकट भविष्य में हमें और भी गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण हैं. एक शोध के अनुसार, एक पेड़ तापमान को कम से कम 4 डिग्री तक कम कर सकता है और साल भर में लगभग 20 किलो वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है।

दावत-ए-इस्लामी हिंद के कल्याण विभाग जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) ने 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का फैसला किया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए काउंसिल ऑफ दावत-ए-इस्लामी हिंद के पर्यवेक्षक सैयद आरिफ अली अत्तारी ने जामिया अल-अशरफिया मुबारकपुर के परिसर में स्वम पौधा रोपन किया और एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से देश भर में पेड़ लगाने की अपील की है।

जीएनआरएफ के स्वयंसेवक कॉलेजों, स्कूलों, धार्मिक मदरसों और विभिन्न धार्मिक स्थानों पर "प्रकृति बचाओ" शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।दावत-ए-इस्लामी इंडिया का मीडिया विभाग आपसे इस अभियान में जीएनआरएफ का समर्थन करने और प्रकृति को बचाने की अपील करता है इस मौके पर अकादमी प्रिंसिपल स्टाफ और GNRF की जिम्मेदार अब्दुल मोबीन अत्तारी शारीक़ अत्तारी मौलाना आरिफ अत्तारी अब्बास अत्तारी आदि मौजूद रहे।

संभल ताईक्वांडो ने रायबरेली में जीतकर संभल का नाम किया रोशन
संभल। यूपी के रायबरेली मे आयोजित हुई ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे यूं तो विभिन्न जनपदो के बच्चो ने प्रतिभाग किया लेकिन सम्भल के बच्चों ने अपनी जीत दर्ज कराकर सम्भल का नाम रोशन किया है।
            
फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर एवं बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल के कोच ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मे इंटर डिस्ट्रिक ताईक्वाडो चेपियनशिप 2024 मे सब जूनियर, केडेट,  जूनियर एन्ड सीनियर का यह कॉम्पिटिशन हुआ। ताइक्वाडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली एंड एके ताइक्वांडो क्लब द्वारा कॉम्पटिशन मे विभिन्न जनपदो से ताईक्वांडो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसी क्रम मे सम्भल से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे भी प्रतियोगिता मे पहुंचे ओर अपनी पूरी तैयारी के साथ लड़कर प्रतियोगिता मे जीत दर्ज कराते हुए मेडल हासिल किए।

सम्भल से भाग लेने वालों मे मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, ज़ियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज़ शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज़ उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश क़ासिम, रफत ईलाही सहित 15 बच्चे शामिल थे। सभी ने कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान के मेंजमेंट मे बहुत मेहनत की ओर जीतदर्ज कराकर अपने शहर सम्भल ओर परिवार का नाम रौशन किया।

बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल सम्भल तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल हासिल करके स्कूल ओर सम्भल का नाम रोशन किया। कोच मोहम्मद ताजवर ने कहा कि उन्हे गर्व है सम्भल के बच्चे लगातार दूसरे स्टेट मे जाकर जिस तरह से जीतकर मेडल हासिल कर ला रहे हैं यह आगे बढ़कर ओर भी बड़े कॉम्पटीशन का हिस्सा बनेंगे ओर भविषय को उज्जवल बनायेंगे। रायबरेली जैसे जनपद मे जीतकर सम्भल के नाम के झण्डे गाढ़ना यह बेहद खुशी ओर गर्व की बात है।

शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाज़री को लेकर किया धरना प्रदर्शन

महबूब अली, संभल ।शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाज़री को लेकर धरना प्रदर्शन प्रदेश 10 सीटों पर उपचुनाव राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर हमले लगातार प्रदेश सरकार के पशुधन और दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह आज सम्भल पहुंचे प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, डिजिटल हाजिरी के बहिष्कार के साथ हंगामा तेज तेज हो रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षाक एक शिक्षा समाज का एक स्तंभ है देश का समाज बनाने का योगी सरकार मोदी सरकार ने हाईटेक बनाया है ग्रामीण विद्यालय में समय से अध्यापक आएंगे गुरु का सम्मान एवं समय पर आएंगे तो पढ़ने का भी काम करेंगे समय पाएंगे तो गुरु का सम्मान होता है तो गुरु स्कूल में पढ़ाएंगे।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव का चुनाव को लेकर तैयारी के कहा कि यह तो राजनीतिक उतार-चढ़ावा आते जाते हैं चुनाव में इसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं सुविधा साड़ी विकास की बातें होंगी दसवीं सीटों पर भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में विजेता होगा।

डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

महबूब अली,संभल जिला अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैसिया ने संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर किया फ्लैग मार्च भारी तादाद में पुलिस बल जिला अधिकारी, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत रहे उपस्थित चंदौसी चौराहे से लेकर एजेंसी चौराहा आर्य समाज मार्ग और नखास चौराहा होते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सात सदस्यों की टीम बनाकर परिजनों से की मुलाकात

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के खडौआ गांव रहने वाले युवक की अयोध्या मे मौत की घटना को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सात सदस्यों की टीम बनाकर 11 जुलाई को खडौआ जाकर परिजनों से मुलाकात करने की जानकारी प्रेसनोट के माध्यम से दी। उक्त जानकारीयुवा सपा नेता सूरज सिंह ने दूरभाष पर दी।

युवा सपा नेता सूरज सिंह ने दी जानकारी में बताया कि थाना क्षेत्र के खडौआ नरायनापुर गांव के रहने वाले रामकुमार शर्मा के इकलौते बेटे अमर प्रताप शर्मा का शव अयोध्या मे मिला था इस घटना के बाबत परिजनों को राहत देने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, राम आसरे विश्वकर्मा राष्ट्रीय सचिव पवन पांडेय पूर्व मंत्री, फैजाबाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, गोंडा सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन कैसरगंज सपा सांसद प्रत्याशी भगतराम मिश्रा व सूरज सिंह जो कि सदर विधानसभा प्रत्याशी है, की सात सदस्यों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उत्तीर्ण हुए कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किया गया

संभल।एस.एम. इंटर कॉलेज, चंदौसी में 24 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. के सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश द्वारा वर्ष- 2023-24 में एन.सी.सी. "ए.", "बी.", एवं "सी." प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण हुए कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश ने इस दौरान एन.सी.सी.क्लस्टर चंदौसी के जूनियर डिवीजन के 72 कैडेट्स को

'ए' प्रमाण पत्र, सीनियर डिवीजन के 120 कैडेट्स को 'बी.' प्रमाण पत्र तथा 37 कैडेट्स को 'सी' प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैप्टन चंद्रवीर, लेफ्टिनेंट आकाश चौहान, चीफ ऑफिसर करन सिंह, थर्ड ऑफिसर सतीश सिंह, हवलदार डालचंद, हवलदार थान सिंह, हवलदार योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य ने दी।

प्रभारी मंत्री का जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने फूलों का बुका देकर स्वागत किया



महबूब अली, संभल ।जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल ( पशुपालन एवम दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) का आगमन हुआ जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने फूलों का बुका देकर स्वागत किया।




पी डब्लू डी गेस्ट हाउस, संभल में पार्टी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों से मुलाकात कर परिचय किया कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं उनके शीघ्र निदान के लिए मंत्री द्वारा कहा गया मंत्री द्वारा गेस्ट हाउस पर ही पेड़ लगाकर बृक्छारोपण किया गया इस अवसर पर छेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, राजेश शंकर राजु, सुधीर मल्होत्रा, कमल कुमार कमल, अर्जुन बाल्मिकी, कुलदीप चाहल, हिरदेश यादव, विपिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, मुकुल कुमार रस्तोगी, संजय संखधार, शोभित गुप्ता,सोनू चाहल, गणेश शर्मा, रिफिल चौधरी, अंकुर जितेंद्र सेनी आदि उपस्थित रहे।

संभल सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क को भारतीय किसान यूनियन असली के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

संभल।कृषि कानूनों के खिलाफ एवम एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए 2020-21 में किसानों ने दिल्ली के बॉर्डरों पर 378 दिनों तक ऐतिहासिक आंदोलन लड़ा था। उस समय केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानून वापस लिए थे एवम एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए एक कमेटी के गठन का ऐलान किया था। अगले 2 वर्षों तक 1-1 दिन के कई सांकेतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम ने सरकार का ध्यान एमएसपी गारंटी कानून बनाने की तरफ आकर्षित करना चाहा लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

धैर्य की सभी सीमाएं पार होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने निम्नलिखित मांगों पर 13 फरवरी को "दिल्ली कूच" का ऐलान किया -

1). पूरे देश के किसानों के लिए सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए और डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के भाव तय किये जाये।

2). किसानों और मजदूरों की पूर्ण कर्ज़मुक्ति करी जाये।

3). भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को पूरे देश में पुनः लागू किया जाए एवम भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की लिखित सहमति एवम कलेक्टर रेट से 4 गुणा मुआवज़ा देने के प्रावधान लागू किये जायें।

4). लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषियों को सज़ा एवम पीड़ित किसानों को न्याय दिया जाए एवम 2020-21 के किसान आंदोलन के सभी मुकदमे रदद् किये जायें।

5). भारत विश्व व्यापार संगठन से बाहर आये एवम सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए।

6). किसानों और खेत मजदूरों को 10000 रुपये/महीना की पेंशन दी जाए।

7). पीएम फसल बीमा योजना में सुधार किए जाएं, फसल में नुक्सान होने पर एक एकड़ को यूनिट मानकर मुआवजा दिया जाए एवम प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाए।

8) विद्युत संशोधन विधेयक 2023 को रद्द किया जाए एवम खेती को प्रदूषण कानून से बाहर निकाला जाए।

9). मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिन का रोजगार, 700 रुपये का मजदूरी भत्ता दिया जाए एवम मनरेगा को खेती के साथ जोड़ा जाए।

10). नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां एवम खाद बनाने वाली कंपनियों पर सख्त दंड और जुर्माना लगाने के प्रावधान तय किये जायें एवम बीजों की गुणवत्ता में सुधार किये जायें।

11). मिर्च, हल्दी एवम अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए।

12). संविधान की 5 सूची को लागू किया जाए एवम जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकार सुनिश्चित कर के कम्पनियों द्वारा आदिवासियों की ज़मीन की लूट बन्द करी जाए।

13). किसान आंदोलन - 2 के दौरान किसानों पर गोलियां चलाने एवम अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कारवाई करी जाए।

13 फरवरी से शुरू हुए किसान आंदोलन - 2 के शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार के मंत्रियों से 4 दौर की वार्ता किसान नेताओं की हुई लेकिन वे सभी वार्ताएं बेनतीजा रही। अपनी मांगों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए अपने ही देश की राजधानी दिल्ली में जा रहे किसानों के ऊपर हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा फायरिंग करी गयी, पैलेट गनों का इस्तेमाल किया गया एवम जहरीली गैसों का इस्तेमाल किया गया। हरियाणा पुलिस की तरफ से करी गयी इस हिंसा में 1 किसान शुभरकन सिंह सिर में गोली लगने से शहीद हो गए, 5 किसानों की आंखों की रोशनी चली गयी, कई साथियों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गयी एवम 433 किसान घायल हो गए।

आप की पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों एवम मजदूरों के ये मुद्दे अपने मैनिफेस्टो में शामिल किए थे। आप को जनता ने चुन कर अपने प्रतिनिधि के तौर पर संसद में भेजा है इसलिए आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप MSP गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट एवम किसान-मजदूरों की कर्जमाफी समेत तमाम मुद्दों पर संसद के मानसून सत्र में प्राइवेट बिल पेश करें ताकि किसानों एवम मजदूरों की मांगें पूरी हो सकें। यदि आप संसद में गंभीरतापूर्वक किसानों-मजदूरों के मुद्दों पर प्राइवेट बिल नहीं लाते हैं तो फिर हमें ये मानने पर मजबूर होना पड़ेगा कि किसानों-मजदूरों के मुद्दों पर आप गम्भीर नहीं हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा

पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

संभल.... पीट पीट कर व्यक्ति को घायल किया इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत..परिजनो ने चाचा भतीजे पर लगाया मारपीट का आरोप..पारिवारिक रिश्ते शर्मशार..थाना राजपुर के... भीकमपुर जागीर में गांव मे पारिवारिक पुरानी रंजिश के चलते. रिश्ते के चाचा भतीजी के घर पोते की सर मुंडन की दवा दावत देने गए व्यक्ति से मामूली नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट की गई चार लोगों पर मारपीट आरोप.. लाठी डंडों से जमकर पीटा. पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

.

पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल का बीमारी के चलते हुआ निधन,दी गई अंतिम सलामी

संभल।पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल का बीमारी के चलते हुआ निधन,दी गई अंतिम सलामी।

जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात जनपद मेरठ के ग्राम फतेहपुर नारायण निवासी रामकुमार का किडनी और लिवर में इंफेक्शन के कारण मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।

निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर बहजोई स्थित पुलिस लाइन में लाया गया जहां पर उनको अंतिम सलामी देकर विदा किया गया।

उनके निधन की जानकारी मिलते ही समस्त पुलिस कर्मियों मे शोक की लहर दौड़ गई।