मुहर्रम का चाँद नज़र नहीं आया, यौमे आशूरा(10 मुहर्रम) 17 जुलाई को: मरकज़
महबूब अली, सम्भल। आज चाँद की 29 तारीख़ मुताबिक़ 07 जुलाई 2024 बरोज़ हफ़्ता बाद नमाज़े मग़रिब मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम सम्भल में मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी (रजि०) की मीटिंग शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर के उलेमा और ज़िम्मेदार हज़रात मौजूद रहे सम्भल में मौसम ख़राब होने की वजह से चाँद नहीं दिखाई दिया, हिन्दुस्तान के कई इलाक़ों से राब्ता किया गया, लेकिन कहीं से भी चाँद के होने की कोई ख़बर नहीं मिली।
इसलिए एलान किया जाता है कि कल 07 जुलाई को चाँद की 30 तारीख़ है तथा 08 जुलाई 2024 बरोज़ पीर को मुहर्रम की 01(पहली) तारीख़ और 17 जुलाई 2024 बरोज़ बुध को 10 मुहर्रम यौमे आशूरा है अपील:-इन्हीं तारीख़ों के आधार पर *ज़िक्र की मजालिस और रोज़ों का अहतेमाम करें इस मौके पर क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली, मुफ़्ती अहमद रज़ा, मुफ़्ती शकील अहमद, मुफ़्ती आलम नूरी, मुफ़्ती हसीब अख़्तर, मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी, मौलाना ज़ियाउल मुस्तफ़ा, मौलाना शमशाद, ख़्वाजा कलीम अशरफ़, क़ारी वसी अशरफ़, क़ारी सरताज, क़ारी शाहिद, क़ारी सलमान, क़ारी ज़ाहिद, हाफ़िज़ मुबीन, क़ारी शौकत, मौलाना फ़िरोज़, मौलाना अनस, हाजी ज़फ़ीर अहमद, सय्यद अब्दुल क़दीर, फ़रीद एडवोकेट, मुहम्मद परवेज़, मास्टर इस्माईल, तक़ी अशरफ़ एडवोकेट मौजूद रहे। मिनजानिब:- मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी, मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम सम्भल।
Jul 08 2024, 11:16