Gaya

Jul 07 2024, 17:09

गया में एक युवक का हाथ में पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने का वीडियो हुआ वायरल

गया। बिहार में पुलिस की तमाम चेतावनी के बावजूद सोशल मीडिया में हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे कई मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है। इसके बावजूद लोग बेख़ौफ़ होकर इस तरह के कारनामे करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के गया में एक युवक का पिस्तौल लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का बताया जाता है.

सूत्रों से बताया जाता हैं कि यह वायरल वीडियो कंडी नवादा भूइया टोली के रहने वाला राजा यादव का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक एक रूम से हाथ में पिस्तौल लेकर निकलता है और चमकाता है. सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखना होगा की गया पुलिस कब तक कार्रवाई करती है। वही, इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कॉल को रिसीव नहीं किये। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jul 06 2024, 20:36

डोभी के वकीलगंज से ऑटो की हुई चोरी, पीड़ित ने डोभी थाना में दिया लिखित आवेदन

गया/डोभी थाना क्षेत्र के निगरी गांव के वकीलगंज टोला में घर के बाहर लगा ऑटो की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकीलगंज के पप्पू यादव  रोज की भांति अपने ऑटो को शाम में घर के बाहर लगाया करता था।

सभी लोग रात्रि में घर मे सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात लोगों के द्वारा ऑटो की चोरी कर लिया गया। सुबह जागने पर उक्त घटना की जानकारी प्राप्त हुआ। काफी खोजबीन किया गया, इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु डोभी थाना में लिखित आवेदन दिया ।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jul 06 2024, 20:32

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर मोतीपुर केनाल के समीप से डोभी पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर वाली सड़क मार्ग से डोभी पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। इस मामले की जानकारी कारवाई कर रहे थाने के एएसआई संधीर यादव ने दिया।

उन्होंने बताया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्य किया गया है। यह कारवाई नहर वाली सड़क मार्ग के मोतीपुर केनाल के समीप से अवैध बालू लदे ट्रेक्टर जब्त किया गया है। वही मौके से चालक फरार बताया जाता है।

टैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लाई है। ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर एवम चेचिस नंबर से जांच कर डोभी पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है। मालूम हो कि बालू की अवैध ढुलाई खनन विभाग ने 15 जून से मॉनसून को लेकर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jul 06 2024, 20:14

मोबाइल छीनकर भाग रहा एक आरोपी चोर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल बरामद

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरी के कांड में आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी सराय मस्जिद के रहने वाला मोहम्मद शहदीक है। जिसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। दरअसल 5 जुलाई 2024 को कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक से मोबाइल को छीन कर भाग रहा है।

सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से चोरी की गई और मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया और कोतवाली थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर आरोपी चोर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 06 2024, 20:08

शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने देशी शराब के साथ दो तस्कर को बाइक के साथ पकड़ा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने देशी शराब के साथ दो तस्कर को एक दुपहिया वाहन के साथ पकड़ा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय थाना की पुलिस ने स्थानीय शहर के शेखपुरा मुहल्ला के समीप रिंग रोड एक पैशन-प्रो नामक दुपहिया वाहन से 16 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार की है।

जिसकी पहचान विकास चौधरी एवं पंकज कुमार के तौर पर हुए हैं। जो स्थानीय शहर के रहने वाले है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Jul 06 2024, 20:04

आमस प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

गया/आमस। प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा,आवास योजना, नल जल सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुई।पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा की बहुत से आइसे किसान है जिनका जमीन ऑनलाइन नहीं चढ़ा है।उसकी सुधार करने की जरूरत। वहीं आमस मुखिया मनोज यादव ने कहा की हमारे यहां बहुत से गरीब बांध, अहरा के पिंड पर बसे हुए हैं। जिसे बिहार सरकार जमीन को चिन्हित कर गरीबी घर का जमीन दिया जाने और कहा आमस ब्लॉक और थाना को 24 एकड़ जमीन है जिसे मापी करवाकर भूमि माफियों से सुरक्षित करने,और आमस पंचायत में आगनबढ़ी केंद्र नही होने से छोटे बच्चों को पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

और जिस जमीन को लेकर हालही में आमस थाना के गाड़ी पर हमला किया गया था।उसे भूमि को जांच कर उसमे बीएड कॉलेज खोलवादें जिसे गरीब बच्चो को पढ़ने के लिए दूर शहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी की मांग किया है।साथ ही कलवन मुखिया जानकी चौहान ने कहा प्रखंड क्षेत्र के सभी जगह सरकारी भूमि को जांच कर भूमिहीन को पर्चा दिए जाने की मांग किया है।

साथ ही अन्य विभाग पर भी उपस्थित सदस्यों के द्वारा चर्चा किया गया। इस मौके पर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य,पशु चिकित्सा पदाधिकारी रविकांत कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार, पीओ विजय कुमार सिन्हा,मुखिया मनोज यादव,दीपक कुमार सिंह,जानकी चौहान, किशोर मांझी, अनुराग कुमार रंजन, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, बाबर अली, मंजू देवी सहित प्रखड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।