गया में एक युवक का हाथ में पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने का वीडियो हुआ वायरल

गया। बिहार में पुलिस की तमाम चेतावनी के बावजूद सोशल मीडिया में हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे कई मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है। इसके बावजूद लोग बेख़ौफ़ होकर इस तरह के कारनामे करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के गया में एक युवक का पिस्तौल लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का बताया जाता है.

सूत्रों से बताया जाता हैं कि यह वायरल वीडियो कंडी नवादा भूइया टोली के रहने वाला राजा यादव का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक एक रूम से हाथ में पिस्तौल लेकर निकलता है और चमकाता है. सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखना होगा की गया पुलिस कब तक कार्रवाई करती है। वही, इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कॉल को रिसीव नहीं किये। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

डोभी के वकीलगंज से ऑटो की हुई चोरी, पीड़ित ने डोभी थाना में दिया लिखित आवेदन

गया/डोभी थाना क्षेत्र के निगरी गांव के वकीलगंज टोला में घर के बाहर लगा ऑटो की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकीलगंज के पप्पू यादव  रोज की भांति अपने ऑटो को शाम में घर के बाहर लगाया करता था।

सभी लोग रात्रि में घर मे सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात लोगों के द्वारा ऑटो की चोरी कर लिया गया। सुबह जागने पर उक्त घटना की जानकारी प्राप्त हुआ। काफी खोजबीन किया गया, इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु डोभी थाना में लिखित आवेदन दिया ।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर मोतीपुर केनाल के समीप से डोभी पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर वाली सड़क मार्ग से डोभी पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। इस मामले की जानकारी कारवाई कर रहे थाने के एएसआई संधीर यादव ने दिया।

उन्होंने बताया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्य किया गया है। यह कारवाई नहर वाली सड़क मार्ग के मोतीपुर केनाल के समीप से अवैध बालू लदे ट्रेक्टर जब्त किया गया है। वही मौके से चालक फरार बताया जाता है।

टैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लाई है। ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर एवम चेचिस नंबर से जांच कर डोभी पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है। मालूम हो कि बालू की अवैध ढुलाई खनन विभाग ने 15 जून से मॉनसून को लेकर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

मोबाइल छीनकर भाग रहा एक आरोपी चोर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल बरामद

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरी के कांड में आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी सराय मस्जिद के रहने वाला मोहम्मद शहदीक है। जिसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। दरअसल 5 जुलाई 2024 को कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक से मोबाइल को छीन कर भाग रहा है।

सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से चोरी की गई और मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया और कोतवाली थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर आरोपी चोर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने देशी शराब के साथ दो तस्कर को बाइक के साथ पकड़ा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने देशी शराब के साथ दो तस्कर को एक दुपहिया वाहन के साथ पकड़ा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय थाना की पुलिस ने स्थानीय शहर के शेखपुरा मुहल्ला के समीप रिंग रोड एक पैशन-प्रो नामक दुपहिया वाहन से 16 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार की है।

जिसकी पहचान विकास चौधरी एवं पंकज कुमार के तौर पर हुए हैं। जो स्थानीय शहर के रहने वाले है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

गया/आमस। प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा,आवास योजना, नल जल सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुई।पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा की बहुत से आइसे किसान है जिनका जमीन ऑनलाइन नहीं चढ़ा है।उसकी सुधार करने की जरूरत। वहीं आमस मुखिया मनोज यादव ने कहा की हमारे यहां बहुत से गरीब बांध, अहरा के पिंड पर बसे हुए हैं। जिसे बिहार सरकार जमीन को चिन्हित कर गरीबी घर का जमीन दिया जाने और कहा आमस ब्लॉक और थाना को 24 एकड़ जमीन है जिसे मापी करवाकर भूमि माफियों से सुरक्षित करने,और आमस पंचायत में आगनबढ़ी केंद्र नही होने से छोटे बच्चों को पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

और जिस जमीन को लेकर हालही में आमस थाना के गाड़ी पर हमला किया गया था।उसे भूमि को जांच कर उसमे बीएड कॉलेज खोलवादें जिसे गरीब बच्चो को पढ़ने के लिए दूर शहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी की मांग किया है।साथ ही कलवन मुखिया जानकी चौहान ने कहा प्रखंड क्षेत्र के सभी जगह सरकारी भूमि को जांच कर भूमिहीन को पर्चा दिए जाने की मांग किया है।

साथ ही अन्य विभाग पर भी उपस्थित सदस्यों के द्वारा चर्चा किया गया। इस मौके पर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य,पशु चिकित्सा पदाधिकारी रविकांत कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार, पीओ विजय कुमार सिन्हा,मुखिया मनोज यादव,दीपक कुमार सिंह,जानकी चौहान, किशोर मांझी, अनुराग कुमार रंजन, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, बाबर अली, मंजू देवी सहित प्रखड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

नगर आयुक्त ने पितृ पक्ष मेला तैयारी को लेकर चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल चलकर की स्थल निरीक्षण, दी यह सख्त निर्देश

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को पितृ पक्ष मेला की तैयारी को लेकर चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल चलकर स्थल निरीक्षण की। इस दौरान स्थल निरीक्षण में सहायक अभियंता, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, देवनंदन प्रसाद और पंडा समाज से मनी लाल बारीक आदि मौजूद रहे।

चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर के स्थल निरीक्षण में पथ की मरम्मती, पेवर ब्लॉक एवं टूटे हुए नाली ढ़क्कन की मरम्मती कराने का निर्देश दी है। विष्णुपद मंदिर, देव घाट, संगत घाट, मशान घाट आदि के निरीक्षण के क्रम में टाइल्स की मरम्मती, सभी शौचालय, चेंजिग रूम, लाइट एवं प्याऊ की जांच कर मरम्मती कार्य कराने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही नियमित रूप से सफाई कराने का निर्देश दिया गया और पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए सफाई का एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया। मनसरवा नाला की सफाई का भी निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के डीएम ने प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति का Web-Portal किये उद्घाटन, मिलेगी तमाम जानकारी

गया। गया में प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया के लिए नवनिर्मित www.bodhgayajagannath.in नामक एक Web-Portal का उद्घाटन जिलाधिकारी सह अध्यक्ष प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया डॉ० त्यागराजन एसएम के कर कमलों द्वारा किया गया।

समारोह में समिति के उपाध्यक्ष उषा डालमिया, राय मदन किशोर, सचिव के अतिरिक्त सदस्यगण अरविन्द कुमार सिंह, ब्रजेन्द्र चौबे, शिव कैलास डालमिया, लालमणि सिंह के अतिरिक्त मन्दिर समिति से जुड़े अन्य श्रद्धालु एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे। उक्त समिति, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, पटना द्वारा निबन्धित एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है। पर्षद द्वारा निरूपित योजना को मूर्त रूप प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 11 (ग्यारह) सदस्यीय एक स्थायी न्यास समिति का गठन करते हुए इसे बिहार गजट, 27वीं जुलाई 2022 को पूर्व में ही अधिसूचित किया जा चुका है।

न्यास समिति का सूचारू प्रबन्धन, सम्पत्तियों का रख-रखाव एवं विभिन्न विकास कार्यों का सम्यक रूपायण, आय-व्यय का लेखा संधारण, मठ परिसर की स्वच्छता एवं पवित्रता तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्य व्यवस्था किया जाना इत्यादि का दायित्व समिति को भार-न्यस्त है। उपरोक्त दायित्वों का पारदर्शिता के साथ अनुपालन तथा श्रद्धालुओं के ज्ञानार्थ एक Website की आवश्यकता विगत समय से महसूस किया जा रहा था। इस आलोक में समिति के सदस्यों के व्यक्तिगत देखरेख में यह Website का निर्माण का प्रयास किया गया है। Rathyatra-2024 को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अल्प समय में इसका निर्माण किया गया है, स्थायी सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से मन्दिर समिति का एक Logo भी साथ-साथ तैयार कर इस अवसर पर उसका भी विमोचन किया गया।

प्राचिन जगन्नाथ मन्दिर से संबंधित इतिहास का सचित्र विवरण, स्थायी सदस्यों का फोटोयुक्त विवरण, Photo एवं Video गैलरी, Upcomminge events, News, Places of Interest, How to Reach. Telephone Directory, गया तथा बोधगया के आस-पास अन्य दर्शनीय स्थानों की सूची के अतिरिक्त पूजा सम्बंधी जानकारी हेतु Contact Us link भी उपलब्ध है। श्रद्धालुओं द्वारा दानस्वरूप आर्थिक सहयोग (Donation) प्रदान करने के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था भी किया जा रहा है। वर्तमान में Bank Account के माध्यम से Online Transfer के अतिरिक्त QR Code तथा UPI ID के द्वारा भी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है। नवनिर्मित यह Website एक Dynamic एवं Responsive Web-Portel होने के कारण इसे Desktop एवं Mobile Handset दोनो पर सरलतापुर्वक देखा जा सकता है।

    

समिति से संबंधित किसी प्रकार का सुझाव प्राप्त करने हेतु Feedback option भी अलग से उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट के लोकार्पण के पूर्व जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण दीप प्रज्वलंकर वेबसाइट का विधिवत लोकार्पण किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वेबसाइट के लोकार्पण होने से वैसे श्रद्धालु जो बाहर रहते हैं उन्हें भी इस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। भविष्य में ऑनलाइन दर्शन करने की भी व्यवस्था करवाने पर विचार किया जा रहा है। अब जमाना टेक्नोलॉजी के आधार पर बढ़ता जा रहा है उसी अनुरूप धीरे-धीरे मंदिर की और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इसके पश्चात आज एवं कल दो दिन जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले जगन्नाथ यात्रा पर हजारों की संख्या में लोग यहां से एकत्रित होकर पूजा यात्रा निकलता है इस दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया अपनी पूरी निगरानी में यात्रा को संपन्न करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर की ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पूरी तैयारी कर लिया गया है। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, nic गया के पूर्व पदाधिकारी तरुण सिन्हा सहित जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति बोधगया के तमाम सदस्य भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दफादार चौकीदार पंचायत ने दिया धरना, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वालों की आश्रितों को नौकरी दिए जाने की रखी मांग

गया। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की प्रमंडलीय इकाई ने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान दफादार चौकीदार ने जुलूस निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरना में शामिल दफादार चौकीदार पंचायत सदस्यों का कहना है कि दफादर चौकीदार को सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों में से एक को नौकरी दिए जाने का प्रावधान था, जो कि खत्म कर दिया गया था।

बाद में वर्तमान सरकार के मुखिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले के आश्रितों को एक नौकरी देने की व्यवस्था की थी। यह व्यवस्था कुछ दिनों तक चली लेकिन अब उस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में दफादार चौकीदार पंचायत राज्य की सरकार से मांग करती है कि सारे आदेशों को शिथिल करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की सुविधा बहाल की जाए और आश्रित को नौकरी दी जाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूरे बिहार में करीब 6 हजार आवेदन आश्रितों के पेंडिंग हैं। उनका शीघ्र निस्तारण भी किया जाए। ये उनके आवेदन हैं जिनके अभिभावक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उनके आश्रितों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था। 6000 आवेदन में से बड़ी संख्या में आवेदकों की प्रक्रिया लगभग पूरी भी की जा चुकी है उनका भी निस्तारण तेजी से किया जाए। इसके अलावा अरवल जिला प्रशासन की ओर से दफादार चौकीदार की नियुक्ति निकाले जाने को निरस्त करने का आदेश दिए जाने की मांग सरकार से वफादार चौकीदार पंचायत ने की है। इस मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट मनीष कुमार।

प्रॉपर्टी सेल के मामले में दखल के लिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंची बैंक की टीम, विरोध जताते हुए कहा- हाई कोर्ट में है मामला, 9 जुलाई को है सुनवाई

गया. गया शहर के चांद चौरा स्थित बंसी सदन के प्रॉपर्टी सेल में दखल कब्जे के लिए पुलिस फोर्स के साथ स्टेट बैंक के अधिकारी पहुंचे थे. हालांकि स्टेट बैंक के अधिकारी के समक्ष बंसी सदन में रहने वाले लोगों ने विरोध जताया.

वहीं, हवाला दिया कि जब यह मामला हाई कोर्ट में है, तो दखल कब्जे के लिए कैसे कार्रवाई हो सकती है. पक्ष सुनने के बाद स्टेट बैंक की टीम मौके से वापस चली गई. बंसी सदन में रहने वाले लोगों ने बताया कि चांद चौरा में यह प्रॉपर्टी है. अखौरी गोपाल ने इस पर लोन लिया था, नहीं दे पाए. इस प्रॉपर्टी में कुछ और भी पक्ष है. उसके बाद से यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है और 9 जुलाई को इसकी सुनवाई भी होनी है. बंसी सदन में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि हमारे नाना जी का यह मकान है. 

चार आने का शेेयर हम लोगों का है. किंतु बैंक कहता है कि हम नहीं जानते हैं. 4.5 करोड रुपए बैंक में जमा किया फिर भी बैंक के द्वारा इस तरह की बात कही जा रही है. गया के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई के इशारे पर स्टेट बैंक के अधिकारी काम कर रहे हैं. आरोप लगाया कि पैसे लेकर बैंक ने प्रॉपर्टी बेच दिया है, जिसे लेकर हम लोग कोर्ट का रूख किए हैं. फिलहाल जब आज शुक्रवार को स्टेट बैंक की टीम पहुंची है, तो हम लोगों के द्वारा कुछ महीनो का समय मांगा जा रहा है, क्योंकि मामला हाई कोर्ट में लंबित है और आगामी 9 जुलाई को भी इसकी सुनवाई होनी है, तो हाई कोर्ट के आदेश को बैंक के अधिकारी कैसे नकार सकते हैं. 

वहीं, बैंक के अधिकारी ने बताया कि हम लोग यहां दखल कब्जे के लिए आए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में यहां मामला लंबित है. हम लोग पूरे मामले को देख रहे हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।