गया के डीएम ने प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति का Web-Portal किये उद्घाटन, मिलेगी तमाम जानकारी

गया। गया में प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया के लिए नवनिर्मित www.bodhgayajagannath.in नामक एक Web-Portal का उद्घाटन जिलाधिकारी सह अध्यक्ष प्राचीन जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया डॉ० त्यागराजन एसएम के कर कमलों द्वारा किया गया।

समारोह में समिति के उपाध्यक्ष उषा डालमिया, राय मदन किशोर, सचिव के अतिरिक्त सदस्यगण अरविन्द कुमार सिंह, ब्रजेन्द्र चौबे, शिव कैलास डालमिया, लालमणि सिंह के अतिरिक्त मन्दिर समिति से जुड़े अन्य श्रद्धालु एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे। उक्त समिति, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, पटना द्वारा निबन्धित एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है। पर्षद द्वारा निरूपित योजना को मूर्त रूप प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 11 (ग्यारह) सदस्यीय एक स्थायी न्यास समिति का गठन करते हुए इसे बिहार गजट, 27वीं जुलाई 2022 को पूर्व में ही अधिसूचित किया जा चुका है।

न्यास समिति का सूचारू प्रबन्धन, सम्पत्तियों का रख-रखाव एवं विभिन्न विकास कार्यों का सम्यक रूपायण, आय-व्यय का लेखा संधारण, मठ परिसर की स्वच्छता एवं पवित्रता तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्य व्यवस्था किया जाना इत्यादि का दायित्व समिति को भार-न्यस्त है। उपरोक्त दायित्वों का पारदर्शिता के साथ अनुपालन तथा श्रद्धालुओं के ज्ञानार्थ एक Website की आवश्यकता विगत समय से महसूस किया जा रहा था। इस आलोक में समिति के सदस्यों के व्यक्तिगत देखरेख में यह Website का निर्माण का प्रयास किया गया है। Rathyatra-2024 को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अल्प समय में इसका निर्माण किया गया है, स्थायी सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से मन्दिर समिति का एक Logo भी साथ-साथ तैयार कर इस अवसर पर उसका भी विमोचन किया गया।

प्राचिन जगन्नाथ मन्दिर से संबंधित इतिहास का सचित्र विवरण, स्थायी सदस्यों का फोटोयुक्त विवरण, Photo एवं Video गैलरी, Upcomminge events, News, Places of Interest, How to Reach. Telephone Directory, गया तथा बोधगया के आस-पास अन्य दर्शनीय स्थानों की सूची के अतिरिक्त पूजा सम्बंधी जानकारी हेतु Contact Us link भी उपलब्ध है। श्रद्धालुओं द्वारा दानस्वरूप आर्थिक सहयोग (Donation) प्रदान करने के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था भी किया जा रहा है। वर्तमान में Bank Account के माध्यम से Online Transfer के अतिरिक्त QR Code तथा UPI ID के द्वारा भी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है। नवनिर्मित यह Website एक Dynamic एवं Responsive Web-Portel होने के कारण इसे Desktop एवं Mobile Handset दोनो पर सरलतापुर्वक देखा जा सकता है।

    

समिति से संबंधित किसी प्रकार का सुझाव प्राप्त करने हेतु Feedback option भी अलग से उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट के लोकार्पण के पूर्व जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण दीप प्रज्वलंकर वेबसाइट का विधिवत लोकार्पण किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वेबसाइट के लोकार्पण होने से वैसे श्रद्धालु जो बाहर रहते हैं उन्हें भी इस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। भविष्य में ऑनलाइन दर्शन करने की भी व्यवस्था करवाने पर विचार किया जा रहा है। अब जमाना टेक्नोलॉजी के आधार पर बढ़ता जा रहा है उसी अनुरूप धीरे-धीरे मंदिर की और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इसके पश्चात आज एवं कल दो दिन जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले जगन्नाथ यात्रा पर हजारों की संख्या में लोग यहां से एकत्रित होकर पूजा यात्रा निकलता है इस दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया अपनी पूरी निगरानी में यात्रा को संपन्न करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर की ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पूरी तैयारी कर लिया गया है। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, nic गया के पूर्व पदाधिकारी तरुण सिन्हा सहित जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति बोधगया के तमाम सदस्य भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दफादार चौकीदार पंचायत ने दिया धरना, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वालों की आश्रितों को नौकरी दिए जाने की रखी मांग

गया। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की प्रमंडलीय इकाई ने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान दफादार चौकीदार ने जुलूस निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरना में शामिल दफादार चौकीदार पंचायत सदस्यों का कहना है कि दफादर चौकीदार को सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों में से एक को नौकरी दिए जाने का प्रावधान था, जो कि खत्म कर दिया गया था।

बाद में वर्तमान सरकार के मुखिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले के आश्रितों को एक नौकरी देने की व्यवस्था की थी। यह व्यवस्था कुछ दिनों तक चली लेकिन अब उस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में दफादार चौकीदार पंचायत राज्य की सरकार से मांग करती है कि सारे आदेशों को शिथिल करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की सुविधा बहाल की जाए और आश्रित को नौकरी दी जाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूरे बिहार में करीब 6 हजार आवेदन आश्रितों के पेंडिंग हैं। उनका शीघ्र निस्तारण भी किया जाए। ये उनके आवेदन हैं जिनके अभिभावक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उनके आश्रितों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था। 6000 आवेदन में से बड़ी संख्या में आवेदकों की प्रक्रिया लगभग पूरी भी की जा चुकी है उनका भी निस्तारण तेजी से किया जाए। इसके अलावा अरवल जिला प्रशासन की ओर से दफादार चौकीदार की नियुक्ति निकाले जाने को निरस्त करने का आदेश दिए जाने की मांग सरकार से वफादार चौकीदार पंचायत ने की है। इस मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट मनीष कुमार।

प्रॉपर्टी सेल के मामले में दखल के लिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंची बैंक की टीम, विरोध जताते हुए कहा- हाई कोर्ट में है मामला, 9 जुलाई को है सुनवाई

गया. गया शहर के चांद चौरा स्थित बंसी सदन के प्रॉपर्टी सेल में दखल कब्जे के लिए पुलिस फोर्स के साथ स्टेट बैंक के अधिकारी पहुंचे थे. हालांकि स्टेट बैंक के अधिकारी के समक्ष बंसी सदन में रहने वाले लोगों ने विरोध जताया.

वहीं, हवाला दिया कि जब यह मामला हाई कोर्ट में है, तो दखल कब्जे के लिए कैसे कार्रवाई हो सकती है. पक्ष सुनने के बाद स्टेट बैंक की टीम मौके से वापस चली गई. बंसी सदन में रहने वाले लोगों ने बताया कि चांद चौरा में यह प्रॉपर्टी है. अखौरी गोपाल ने इस पर लोन लिया था, नहीं दे पाए. इस प्रॉपर्टी में कुछ और भी पक्ष है. उसके बाद से यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है और 9 जुलाई को इसकी सुनवाई भी होनी है. बंसी सदन में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि हमारे नाना जी का यह मकान है. 

चार आने का शेेयर हम लोगों का है. किंतु बैंक कहता है कि हम नहीं जानते हैं. 4.5 करोड रुपए बैंक में जमा किया फिर भी बैंक के द्वारा इस तरह की बात कही जा रही है. गया के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई के इशारे पर स्टेट बैंक के अधिकारी काम कर रहे हैं. आरोप लगाया कि पैसे लेकर बैंक ने प्रॉपर्टी बेच दिया है, जिसे लेकर हम लोग कोर्ट का रूख किए हैं. फिलहाल जब आज शुक्रवार को स्टेट बैंक की टीम पहुंची है, तो हम लोगों के द्वारा कुछ महीनो का समय मांगा जा रहा है, क्योंकि मामला हाई कोर्ट में लंबित है और आगामी 9 जुलाई को भी इसकी सुनवाई होनी है, तो हाई कोर्ट के आदेश को बैंक के अधिकारी कैसे नकार सकते हैं. 

वहीं, बैंक के अधिकारी ने बताया कि हम लोग यहां दखल कब्जे के लिए आए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में यहां मामला लंबित है. हम लोग पूरे मामले को देख रहे हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में राजद पार्टी का 28वां स्थापना दिवस केक काटकर कार्यकर्ताओं ने मनाई

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी शहर के राम मंदिर स्थित राष्ट्रीय जनता दल के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के आवास पर धूमधाम से राजद पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाई गई।

उक्त मौके पर पार्टी कार्यकर्ता क्रमशः प्रमोद कुमार वर्मा, शम्भू सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, सतीश भारती, राजेश कुमार यादव, कृष्णा यादव, रविन्द्र कुमार यादव आदि शरीक हुए। इस मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील कि क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को सुने और हरसंभव मदत करें।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया

गया। गया शहर के गया कॉलेज गया में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक चलने वाले राष्ट्रीय वन महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई गई। जिसमें जागरूकता अभियान, गोद लिए गए गांव में एवं कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।

गया कॉलेज गया के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) सतीश सिंह चंद्र के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर व्याख्यान दिया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया की वृक्षारोपण भारतीय संस्कृति का प्राचीन अभियान रहा है। हमारे देश में वृक्षों की पूजा की जाती है। वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग रहे हैं। वृक्षों की कटाई के कारण पूरे विश्व का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। अगर हमें मानवता को बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा वृक्ष लगाने को प्राथमिकता देनी होगी, तभी हम आने वाले संकट को टाल सकते हैं। 

इस मौके पय दिव्या भारती, रौशनी कुमारी, सागर कुमार, मो इश्तियाक, विपिन कुमार, सावन अभिषेक , आर्यन कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार, सत्यम सिंह मौर्य, प्रिंशु कश्यप, स्मृति कुमारी, आर्यन कुमार, सौरव कुमार, हर्ष कुमार, शुभम कुमार, श्रेया कुमारी, तन्नू कुमारी, रेवी कुमारी, रिषभ कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार, राहुल राज शामिल रहे।

साल में तीन-चार बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

गया : जिला के वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को गया के जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के उद्घाटन में जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम ने कहा कि ये पूरे मगध क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि आपलोग इंसानियत के लिए किसी असहाय को रक्तदान कर रहे हैं और ये सबसे बड़ा धर्म है।

वहीं, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के प्रभारी डॉ• दिलीप कुमार पांडेय आइसीएमओ ने रक्तदाताओं हौसला अफजाई करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि गया जिला में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, शहीद भगत सिंह यूथ परिवार , संत निरंकारी संस्था , ह्यूमन हुड फाउंडेशन , दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार एक ऐसी संस्था है जो गया जिला में रक्त की कमी को कभी महसूस नहीं होने दी है और युवाओं को नियमित रक्तदान को लेकर प्रेरित करते आई है।

उपरोक्त सम्मान समारोह में अमरनाथ, पूनम कुमारी, अभिषेक कुमार, सुदीप कुमारी, सुधीर कुमार, आयुष कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, मनीष शुक्ला, अमित कुमार आदि को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के डॉ• लालदेव, डॉ• अनिमेष, लैब टेक्नीशियन, शिव कुमार, विशाल कुमार, परामर्शी रवि प्रकाश, जय किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचे तकरीबन 300 फरियादी, डीएम ने सबकी फरियाद सुन पदाधिकारियों को दिए कार्रवाई करने का सख्त निर्देश

गया : आज शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार मे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 300 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।

उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

       

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें। आमस से आवेदक खलिश पासवान ने बताया कि वर्ष 2001 में उन्हें परवाना की जमीन मिली है, परंतु अब तक कब्जा नही मिल पाया है। डीएम ने अंचलाधिकारी आमस को निर्देश दिया कि अविलंब जांच कर कब्जा दिलवाए। 

   

आज जनता दरबार मे कुछ अंचलाधिकारी एव कुछ भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित ज़िला स्तरीय कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, डीएम ने 1 दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हर शुक्रवार को डीएम के जनता दरवार में दूर दराज से लोग आते हैं, उनकी समस्याओं को सुनना बेहद जरूरी है साथ ही कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण आवेदक के मामलों को समाधान में समस्या होती है, आगे से डीएम की जनता में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है। एक आवेदक ने टेकारी लाव के पोखर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का अनुरोध किया है। डीएम ने अंचलाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया है जांच कर कार्रवाई करे। जनता दरबार मे सदर अनुमण्डल क्षेत्र के कुछ जाली जाली दस्तावेज दिखाकर जमीन कब्जा करने/ बेचने संबंधी मामलों में डीएम से dclr सदर को निर्देश दिया कि भूमाफियो पर कठोर कार्रवाई करे।

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों को संरक्षित रखने में पहल करे। अंचल अधिकारी की पूरी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के सरकारी जमीनों को अच्छे से संरक्षित रखें। सरकारी जमीन की कहीं से भी अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

धूप हो या बरसात या ठंड! फिजिकल की तैयारी करने वाले को पिता महेश्वर बालू घाट पर बारिश में कराया गया रनिंग, पीटी कराकर दर्द से दिलाया गया राहत

गया शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल, झारखंड पुलिस कांस्टेबल, यूपी पुलिस कांस्टेबल, एसएससी जीडी समेत अन्य पुलिस का फिजिकल का तैयारी कराया जा रहा है। गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में बारिश के पानी जमा होने से सभी लोगों को पिता महेश्वर बालू घाट पर बारिश में रनिंग कराया गया।

सभी लोगों ने बालू पर अच्छा रनिंग किया। ट्रेनर राहुल सर बिमल ने बताया कि धूप हो या बरसात या ठंड अगर कुछ करना है तो संघर्ष तो करना ही पड़ेगा। सभी लोगों ने भी ठाना है कि चाहे जो भी परिस्थिति हो हम लोग फिजिकल का तैयारी मन और लग्न के साथ करेंगे और ट्रेनर के बताए गए रास्तों पर हम लोग चलकर एक दिन नौकरी लेकर कामयाब होंगे।

दरअसल बता दे की मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा पुलिस का ऑल एक्जाम का फिजिकल कराया जाता है और अभी नया बैच का शुरुआत किया गया है जो लोग भी आना चाहते हैं एक बार जरूर आए और मात्र रजिस्ट्रेशन करा कर फिजिकल का तैयारी करें। यहां पर पहले सभी लोगों को लाइन में लगाकर पीटी, एक्सरसाइज, उसके बाद रनिंग, हाई जंप, गोला और लॉन्ग जंप कराया जाता है। मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में फिजिकल की तैयारी करने वाले बिहार पुलिस दरोगा में इस बार 31 लोग फिजिकल में पास हुए हैं।

गया से मनीष कुमार

शेरघाटी पुलिस ने बधार से एक युवती का किया शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के बधार से युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ हैं। शव थाना क्षेत्र के गांव वर्मा यमन बिगहा से बरामद की है।

पुलिस शव को कब्जे लेकर उसकी पहचान में जुटी। सूत्रों से माने तो गांव की एक युवती घर वालों से झगड कर गले फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी। घर वाले पुलिस के हाथों पकड़े जाने के भय से शव को ठिकाने लगा दिये थे।

शव को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी एव सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी प्रखण्ड मुख्यालय से विडियों कॉन्फ्रेसिंग (BSWAN) माध्यम से विभिन्न एजेंडा यथा ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत पुल, पुलिया, सड़क, सम्पर्क विहिन महादलित टोला आदि, हर खेत तक पानी" सिंचाई निश्चय योजना का विभागवार लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी, खेल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान को चिन्हित करना, Sports Club बनाना, शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापकों को ऑनलाईन उपस्थिति आदि एवं शिक्षा के आधारभूत संरचना का सतत निरीक्षण संबंधित समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के स्तर से आम जनमानस एवं जन सरोकार से जुड़ी हुई कई योजनाएं को अंतिम लोगों तक पहुंचाने हेतु लगातार काम कर रही है।सभी विभाग अपने कार्यों को पूरी तात्पर्यता से करें। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत जो कार्य हो रहे हैं विशेष कर पूल पुलिया का निर्माण, संपर्क विभिन्न महादलित टोलो को जोड़ने हेतु सड़क निर्माण इत्यादि कार्य जो छोटे हुए हैं उसे तेजी से सूची बनाते हुए कार्य करवाये। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संपर्क विभिन्न महादलित टोलो की सूची तैयार करें। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को अगले 7 दिनों के अंदर अपने क्षेत्र के सभी पूल पुलियो की ठोसता जांच करने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से नदी में अवस्थित जो भी पूल पुलिया है, उसे अच्छे से जांच करने का निर्देश दिया है।

बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सम्पर्क विहिन महादलित टोला योजना का सर्वे का कार्य विभाग द्वारा करवाया है, जिसके अंतर्गत नीमचक बथानी डिवीजन में 132 सड़क निर्माण हेतु चिन्हित हुए है, जिसमे 18 सड़क सेंक्शन हो चुका है। शेष सड़क निर्माण के लिये विभाग स्तर से प्रक्रियाधीन है। इमामगंज डिवीजन में 107 सड़के में 40 सड़के सेंक्शन हुए हैं। शेरघाटी डिवीजन में 151 सड़के में 35 सड़के सेंक्शन हुए हैं। 

डीएम ने कहा कि जहां भी सड़के खराब है, उसे ठीक करवाये। बाराचट्टी मोहनपुर मुख्य सड़क खराब है, उस ठीक करवाये। डीएम ने कहा कि जो सड़के मेन्टेन्स अवधि में है, उसे तेजी से ठीक करवाये। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूल पुलिया, सड़क आदि निर्माण के लिये जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उसकी सूची शुक्रवार तक तैयार करते हुए जिला मुख्यालय भेजे।

मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई पानी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गया जिले में संबंधित सभी विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहे हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जल संसाधन के साथ-साथ लघु सिंचाई के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके क्षेत्र से सिचाई संबंधित जो भी बड़े बड़े मेजर डिमांड प्राप्त हुए हैं, उसकी सूची तैयार करे। 

डीएम ने बताया कि सरकार स्तर से 7 निश्चय पार्ट2 के तहत सिचाई के उद्देश्य से असिंचित से सिंचित बनाने के लिये सर्वे करवाया गया है। सर्वे में सभी संबंधित विभाग को विभाग स्तर से जो योजना का टारगेट दिया गया है, उसे पूर्ण करने से ज़िला पूरी तरह सिंचित होने लगेगा। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे अच्छे तरीके से क्रियान्वन करें जो भी टारगेट फिक्स किए गए हैं, उसे पूरी तरह अचीव करें। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान को चिन्हित किया जाना है साथ ही Sports Club बनाना जाना है। इसके लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के पंचायत वार खेल मैदान के स्थल नाम एव मैदान का आकार इत्यादि की पूरी जानकारी ज़िला मुख्यालय को उपलब्ध करवाए। इसके लिये पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट बनाये। 

जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापकों को ऑनलाईन उपस्थिति आदि एवं शिक्षा क आधारभूत संरचना का सतत निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिवार्य रूप से करे। पदाधिकारी द्वारा जो भी जांच की जा रही है उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हर हाल में अपलोड करें। शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न संरचनाओं का निर्माण, बेंच डेस्क फर्नीचर क्रय, बाउंड्री वॉल का निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा रहे हैं, इसकी भी सतत जांच अपेक्षित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्टेट लाइट सभी पंचायत एवं वार्ड में लगाया जा रहे हैं इसकी भी नियमित समीक्षा हर हाल में करें। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार