Sambhal

Jul 06 2024, 18:21

*जल भराव और बिजली की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*

संभल - बरसात शुरू होते ही जल भराव जैसी समस्या देखी जा रही है सदर तहसील पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन शंकर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बरसात के मौसम में जल भराव और बिजली की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन शंकर के कार्यकर्ता संभल सदर तहसील पर उपस्थित रहें।

Sambhal

Jul 06 2024, 16:33

संभल सदर तहसील पर किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम

संभल :संभल सदर तहसील पर किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम भारी तादाद में तहसील परिसर के कर्मचारी और अधिकारी रहे उपस्थित सदर एसडीएम विनय मिश्रा ने किया पौधारोपण वन विभाग की टीम और किसान संगठन के लोग रहे उपस्थित संभल मुरादाबाद मार्ग सदर तहसील परिसर में किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम

Sambhal

Jul 06 2024, 16:26

*ताईक्वांडो कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए संभल के बच्चे रायबरेली रवाना*

संभल- ताईक्वांडो कॉम्पिटिशन मे भाग लेने और जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर तैयारी करने वाले फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे रायबरेली रवाना हुए है। परिवार के लोगों एवं एकेडमी ने जोश के साथ रवाना करते हुए उनका हौसला वर्धन करते हुए ऐतिहासिक जीत के लिए दुआएँ की। इस कॉम्पीटिशन मे कई जिलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मे होने वाली ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए संभल से भी बच्चे पूरी तैयारी के साथ रवाना हुए। इस कॉम्पटीशन में कई जनपदों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिनमे संभल जनपद का नाम भी शामिल किया गया था। इंटर डिस्ट्रिक ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 में सब जूनियर, केडेट, जूनियर एन्ड सीनियर का यह कॉम्पिटिशन होगा। ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली एंड एके ताइक्वाडो क्लब द्वारा कम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। 

फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी संभल के कोच मोहम्मद ताजवर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की उनकी एकेडमी से मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, ज़ियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज़ शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज़ उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश क़ासिम, रफत ईलाही सहित 15 बच्चे शामिल है, जो की कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान के मेंजमेंट मे तथा मोहम्मद ताजवर के नेतृत्व मे रायबरेली मे संभल का नाम रोशन कर जीत का झंडा गाड़ेंगे।

Sambhal

Jul 06 2024, 16:17

*मुहर्रम में ताजियों की लम्बाई 10 फिट से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश से मुस्लिम समुदाय में रोष*

सम्भल- जिले में मुहर्रम का त्यौहार परम्परागत तरीके से पिछले कई सौ सालों से मनाया जाता रहा है। जिसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं। परन्तु इस बार प्रशासन के द्वारा ताजियादारों से कहा गया है कि ताजियों की लम्बाई 10 फिट से ज्यादा न हो जिससे मुहर्रम का त्यौहार मनाने वाले मुस्लिम समुदाय में भारी रोष पनप रहा है तथा इससे मुस्लिम समाज की आस्था को भी ठेस पहुँच रही है।

जिससे मुस्लिम समाज मुहर्रम ना उठाने का निर्णय भी ले सकता है जिससे सम्भल की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने का अंदेशा हो सकता है लिहाजा आपसे गुजारिश है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए जैसे कई सौ सालों से मुहर्रम का त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाते आ रहे हैं उसी तरह से इस बार भी मुहर्रम के त्यौहार को मनाने के आदेश करने का कष्ट करें धन्यवाद दिनांक निवेदक समस्त मुस्लिम समाज सम्भलवासी

Sambhal

Jul 06 2024, 14:56

*तेज बारिश के बीच डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं*

महबूब अली

संभल- देशभर में मौसम ने करवट ली है। मॉनसून ने दस्तक दे दी है और अधिकांश राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है। यूपी के संभल जिले में बदलते मौसम और तेज बारिश के बीच डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। 

सीओ अनुज चौधरी, सदर एसडीएम विनय कुमार जनपद के सभी अधीनस्थ अधिकारी जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्ता पूर्ण समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से तहसील परिसर में लगा संपूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुन रहे। बारिश के मौसम में भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे।

Sambhal

Jul 05 2024, 20:39

संभल हिंदू जागृति महिला मंच करेगा हरियाली तीज पर कार्यक्रम

सम्भल । हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में बैठक आहूत की गई जिसमें सभी सदस्यों ने हरियाली तीज को धूमधाम से कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया । नगर में जिला कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता के आवास पर आहूत बैठक में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण किए गए ।

प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने सभी सदस्यों के समक्ष हरियाली तीज को बनाने का प्रस्ताव रखा सभी सदस्यों ने सहर्ष सहमति प्रदान की।

प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी तथा जिला कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता को कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया ।

मीनू रस्तोगी ने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा तथा जिले भर में जो भी महिला अधिकारी हैं उन्हें भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।

जिला महामंत्री रूपाली गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की जाएगी जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।इस अवसर पर नेहा मलय, शोभा गर्ग, बबीता भारद्वाज, नीरू चाहल, वंदना रस्तोगी, रजनी गुप्ता, गंगा रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, सीमा आर्या, प्राची गुप्ता, सुमन शर्मा, शशि गंभीर, शीतल गुप्ता, दीप्ति माथुर, मंजू रावत आदि उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता यादव ने तथा संचालन आशा गुप्ता ने किया ।

Sambhal

Jul 05 2024, 20:04

संपूर्णता अभियान उत्सव आयोजित किया गया

संभल जनपद के विकासखंड असमोली में स्थित गौरी गार्डन बैंकट हॉल में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी विकासखंड असमोली जनपद संभल में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चिन्हित 6 इंडिकेटर्स को संतृप्त किए जाने के उद्देश्य से संपूर्णता अभियान उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह रिंकू एवं ब्लाक प्रमुख असमोली एवं अन्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

संपूर्णता अभियान उत्सव के अंतर्गत मंच संचालन कर रहीं सीडीपीओ रचना यादव ने विभिन्न विभागों से संबंधित बिंदुओं को तथा उनके इंडिकेटर्स के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 6 इंडिकेटर्स को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए क्या रणनीति अपनायी गयी है वह विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई। परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी दी और उन्होंने जनपद में बनाए गए महिला स्वयं सहायता समूहों के विषय में भी बताया।

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार के द्वारा संपूर्णता अभियान को लागू किया गया कुल 3 महीने में 6 इंडिकेटर्स को शत प्रतिशत संतृप्तिकरण की ओर लेकर जाना है उन्होंने बताया कि नीति आयोग के कुल 40 इंडिकेटर्स हैं और उन्होंने कहा कि असमोली एवं गन्नौर ब्लॉक को मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा उन्होंने बताया कि 6 इंडिकेटर्स से तीन इंडिकेटर्स स्वास्थ्य विभाग के हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी प्रगति के विषय में समय-समय पर अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि शासन की मनशा अनुरूप हमें कार्य करना है एवं इंडिकेटर्स को संतृप्तिकरण करना है। उन्होंने एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह के विषय में कहा की स्वयं सहायता समूह जब आगे बढ़ता है तो उसके साथ परिवार एवं पूरा गांव भी आर्थिक रूप से आगे बढ़ता है। विकासखंड के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन इंडिकेटर्स का संतृप्तिकरण किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिट्टी का परीक्षण करते हुए किसान अपनी भूमि से अच्छा उत्पादन कर सकता है और उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने हाथ के हुनर के माध्यम से अपनी समूह को आगे बढ़ा सकती हैं एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से संपन्न कर सकती हैं।

इस अवसर पर परिसर में लगी विभिन्न विभागों की अपनी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टालों का भी मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश सिंघल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीओ ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, विकासखंड अधिकारी असमोली अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 05 2024, 19:30

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन

सम्भल । डी. आर. रिजार्ट बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/ किसान मेला / प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव रहीं। 

    

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ अनामिका यादव एवं जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

  कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम के अंतर्गत फसल से संबंधित प्रमुख रोग एवं उनके निस्तारण तथा नई तकनीकी से फसल उपजाने एवं फसलों की प्रजातियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अन्य विभागों जैसे उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग आदि ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारियां दी।

  

 जादूगर एन एस सम्राट द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए कृषि की उपयोगिता के विषय में किसानों को बताया। इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा ने अपने संबोधन में कहा की किसानों को नई तकनीकियों का उपयोग भी कृषि में करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए तथा शिक्षित किसान अपने साथ एक पेन एवं डायरी रखें ताकि गोष्ठी में बताई जा रही विभिन्न योजनाओं के नाम एवं योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए स्वयं एवं अन्य किसानों को भी लाभ दिला सकें। उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र के माध्यम से योजनाओं का आवेदन करें एवं बिचौलियों से बचें और उन्होंने कहा कि कृषि में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।

  जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की कृषक सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं वह एक जादूगर के समान है तथा जगत के रक्षक भी हैं अगर किसान ना हों तो धरती में अन्न उपजाना मुश्किल हो जाएगा जिलाधिकारी ने आजादी से पूर्व की भारतीय कृषि में वैज्ञानिक तकनीकी के विषय में भी जानकारी दी उन्होंने कहा की तकनीकियों को अपनाकर कृषि में आगे बढ़ा जा सकता है उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए एवं कीटनाशकों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने हरी खाद एवं प्रतिरोधी बीज के विषय में भी किसानों को बताया जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के विषय में किसानों को जानकारी दी और उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आपको सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के विषय में भी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को अगर कोई समस्या है या कोई नवाचार कृषि में करना चाहते हैं उसको लेकर आप मुझसे मिल सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें जनपद संभल को एक नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना है।

    इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड के दो-दो कृषकों को बाजरा किट का वितरण किया तथा गोष्ठी में उपस्थित महिला समूह द्वारा अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

   इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कृषि एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

  इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश सिंघल, विकासखंड बनिया खेड़ा की ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर सुगंधा सिंह,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद्र, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रमोध मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 05 2024, 17:35

किसान पर गीदड़ ने किया हमला

संभल थाना एचौड़ा कंबू क्षेत्र के ग्राम राजीखेड़ा में हनीफ पुत्र अब्दुल गफूर नाम के किसान पर गीदड़ ने किया हमला खेत पर काम करते समय किया हमला जान बचाकर भागा किसान परिजन घायल को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल घायल किसान का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।

Sambhal

Jul 05 2024, 17:34

जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण

संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित सदर तहसील पर पहुंचे जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण जिला अधिकारी सदर एसडीएम और तहसीलदार रहे उपस्थित।