*मुहर्रम में ताजियों की लम्बाई 10 फिट से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश से मुस्लिम समुदाय में रोष*

सम्भल- जिले में मुहर्रम का त्यौहार परम्परागत तरीके से पिछले कई सौ सालों से मनाया जाता रहा है। जिसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं। परन्तु इस बार प्रशासन के द्वारा ताजियादारों से कहा गया है कि ताजियों की लम्बाई 10 फिट से ज्यादा न हो जिससे मुहर्रम का त्यौहार मनाने वाले मुस्लिम समुदाय में भारी रोष पनप रहा है तथा इससे मुस्लिम समाज की आस्था को भी ठेस पहुँच रही है।

जिससे मुस्लिम समाज मुहर्रम ना उठाने का निर्णय भी ले सकता है जिससे सम्भल की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने का अंदेशा हो सकता है लिहाजा आपसे गुजारिश है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए जैसे कई सौ सालों से मुहर्रम का त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाते आ रहे हैं उसी तरह से इस बार भी मुहर्रम के त्यौहार को मनाने के आदेश करने का कष्ट करें धन्यवाद दिनांक निवेदक समस्त मुस्लिम समाज सम्भलवासी

*तेज बारिश के बीच डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं*

महबूब अली

संभल- देशभर में मौसम ने करवट ली है। मॉनसून ने दस्तक दे दी है और अधिकांश राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है। यूपी के संभल जिले में बदलते मौसम और तेज बारिश के बीच डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। 

सीओ अनुज चौधरी, सदर एसडीएम विनय कुमार जनपद के सभी अधीनस्थ अधिकारी जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्ता पूर्ण समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से तहसील परिसर में लगा संपूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुन रहे। बारिश के मौसम में भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे।

संभल हिंदू जागृति महिला मंच करेगा हरियाली तीज पर कार्यक्रम

सम्भल । हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में बैठक आहूत की गई जिसमें सभी सदस्यों ने हरियाली तीज को धूमधाम से कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया । नगर में जिला कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता के आवास पर आहूत बैठक में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण किए गए ।

प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने सभी सदस्यों के समक्ष हरियाली तीज को बनाने का प्रस्ताव रखा सभी सदस्यों ने सहर्ष सहमति प्रदान की।

प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी तथा जिला कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता को कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया ।

मीनू रस्तोगी ने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा तथा जिले भर में जो भी महिला अधिकारी हैं उन्हें भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।

जिला महामंत्री रूपाली गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की जाएगी जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।इस अवसर पर नेहा मलय, शोभा गर्ग, बबीता भारद्वाज, नीरू चाहल, वंदना रस्तोगी, रजनी गुप्ता, गंगा रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, सीमा आर्या, प्राची गुप्ता, सुमन शर्मा, शशि गंभीर, शीतल गुप्ता, दीप्ति माथुर, मंजू रावत आदि उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता यादव ने तथा संचालन आशा गुप्ता ने किया ।

संपूर्णता अभियान उत्सव आयोजित किया गया

संभल जनपद के विकासखंड असमोली में स्थित गौरी गार्डन बैंकट हॉल में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी विकासखंड असमोली जनपद संभल में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चिन्हित 6 इंडिकेटर्स को संतृप्त किए जाने के उद्देश्य से संपूर्णता अभियान उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह रिंकू एवं ब्लाक प्रमुख असमोली एवं अन्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

संपूर्णता अभियान उत्सव के अंतर्गत मंच संचालन कर रहीं सीडीपीओ रचना यादव ने विभिन्न विभागों से संबंधित बिंदुओं को तथा उनके इंडिकेटर्स के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 6 इंडिकेटर्स को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए क्या रणनीति अपनायी गयी है वह विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई। परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी दी और उन्होंने जनपद में बनाए गए महिला स्वयं सहायता समूहों के विषय में भी बताया।

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार के द्वारा संपूर्णता अभियान को लागू किया गया कुल 3 महीने में 6 इंडिकेटर्स को शत प्रतिशत संतृप्तिकरण की ओर लेकर जाना है उन्होंने बताया कि नीति आयोग के कुल 40 इंडिकेटर्स हैं और उन्होंने कहा कि असमोली एवं गन्नौर ब्लॉक को मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा उन्होंने बताया कि 6 इंडिकेटर्स से तीन इंडिकेटर्स स्वास्थ्य विभाग के हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी प्रगति के विषय में समय-समय पर अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि शासन की मनशा अनुरूप हमें कार्य करना है एवं इंडिकेटर्स को संतृप्तिकरण करना है। उन्होंने एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह के विषय में कहा की स्वयं सहायता समूह जब आगे बढ़ता है तो उसके साथ परिवार एवं पूरा गांव भी आर्थिक रूप से आगे बढ़ता है। विकासखंड के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन इंडिकेटर्स का संतृप्तिकरण किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिट्टी का परीक्षण करते हुए किसान अपनी भूमि से अच्छा उत्पादन कर सकता है और उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने हाथ के हुनर के माध्यम से अपनी समूह को आगे बढ़ा सकती हैं एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से संपन्न कर सकती हैं।

इस अवसर पर परिसर में लगी विभिन्न विभागों की अपनी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टालों का भी मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश सिंघल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीओ ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, विकासखंड अधिकारी असमोली अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन

सम्भल । डी. आर. रिजार्ट बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/ किसान मेला / प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव रहीं। 

    

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ अनामिका यादव एवं जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

  कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम के अंतर्गत फसल से संबंधित प्रमुख रोग एवं उनके निस्तारण तथा नई तकनीकी से फसल उपजाने एवं फसलों की प्रजातियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अन्य विभागों जैसे उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग आदि ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारियां दी।

  

 जादूगर एन एस सम्राट द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए कृषि की उपयोगिता के विषय में किसानों को बताया। इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा ने अपने संबोधन में कहा की किसानों को नई तकनीकियों का उपयोग भी कृषि में करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए तथा शिक्षित किसान अपने साथ एक पेन एवं डायरी रखें ताकि गोष्ठी में बताई जा रही विभिन्न योजनाओं के नाम एवं योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए स्वयं एवं अन्य किसानों को भी लाभ दिला सकें। उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र के माध्यम से योजनाओं का आवेदन करें एवं बिचौलियों से बचें और उन्होंने कहा कि कृषि में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।

  जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की कृषक सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं वह एक जादूगर के समान है तथा जगत के रक्षक भी हैं अगर किसान ना हों तो धरती में अन्न उपजाना मुश्किल हो जाएगा जिलाधिकारी ने आजादी से पूर्व की भारतीय कृषि में वैज्ञानिक तकनीकी के विषय में भी जानकारी दी उन्होंने कहा की तकनीकियों को अपनाकर कृषि में आगे बढ़ा जा सकता है उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए एवं कीटनाशकों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने हरी खाद एवं प्रतिरोधी बीज के विषय में भी किसानों को बताया जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के विषय में किसानों को जानकारी दी और उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आपको सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के विषय में भी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को अगर कोई समस्या है या कोई नवाचार कृषि में करना चाहते हैं उसको लेकर आप मुझसे मिल सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें जनपद संभल को एक नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना है।

    इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड के दो-दो कृषकों को बाजरा किट का वितरण किया तथा गोष्ठी में उपस्थित महिला समूह द्वारा अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

   इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कृषि एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

  इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश सिंघल, विकासखंड बनिया खेड़ा की ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर सुगंधा सिंह,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद्र, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रमोध मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे।

किसान पर गीदड़ ने किया हमला

संभल थाना एचौड़ा कंबू क्षेत्र के ग्राम राजीखेड़ा में हनीफ पुत्र अब्दुल गफूर नाम के किसान पर गीदड़ ने किया हमला खेत पर काम करते समय किया हमला जान बचाकर भागा किसान परिजन घायल को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल घायल किसान का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।

जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण

संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित सदर तहसील पर पहुंचे जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण जिला अधिकारी सदर एसडीएम और तहसीलदार रहे उपस्थित।

संभल के गुन्नौर विकास खंड क्षेत्र में संपूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ,विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए

संभल । नीति आयोग की आकांक्षी जनपदों के आकांक्षी ब्लॉकों में प्रारंभ की गई संपूर्णता अभियान की आज जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के आकांक्षी गुनौर विकास खंड में भी शुरूआत की गई।

यह कार्यक्रम बबराला की बगीचा रिसॉर्ट में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ नीति आयोग से आई ममता रानी और गुन्नौर के पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने फीता काटकर व सरस्वती माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को गोद भराई और छह माह के बच्चों का अन्न प्रषासन भी किया गया।

आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल लगाए गए जिन पर पहुंचकर नीति आयोग की सदस्य ममता रानी ने जानकारी प्राप्त की।

इस विषय में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह ने बताया कि आज नीति आयोग के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग तथा एनआरएलएम शामिल हुए है, इनके माध्यम से मानव की गति विधियों को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य,शिक्षा और उनका संपूर्ण विकास करने का प्रयास इस आयोजन के माध्यम से किया जा रहा है।

संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया

महबूब अली, संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें वन क्षेत्रीय अधिकारी महोदया श्रीमती अंकिता किशोर व 23 यूपी एनसीसी बटालियन मुरादाबाद से ट्रेनिंग जेसीओ राजेंद्र सोलंकी व बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी जी द्वारा संयुक्त रूप से मां के नाम से वृक्ष लगाया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली, वन दरोगा यादव चंद्र देलवाल, 23 यूपी एनसीसी बटालियन से CHM योगेश कुमार व CHM एल एन मौर्य, बहमन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ताहिर उज जमा ,प्रशासक असगर अली शाह उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कोऑर्डिनेटर कुमारी शबाना नाज़,PRO साहिब अली उर्फ लॉजी व मोहम्मद फरमान आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

इस वन महोत्सव कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्टूडेंट को संबोधित करते हुए वन क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती अंकिता किशोर ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में वृक्ष बहुत आवश्यक है, इनके बिना जीवन की कल्पना करना संभव नही है। प्रधानाचार्य श्री शोभित कुमार रस्तोगी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उच्च स्तर पर वृक्षारोपण तथा उनके संरक्षण को आवश्यक बताया।

एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व की, वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। स्कूल के प्रशासक श्री असगर अली शाह ने कहा, कि जीवन जीने के लिए, वृक्ष का हमारे जीवन में होना बहुत ही जरूरी है, जिससे हमारे जीवन में संतुलन बना रहे। PRO साहिब अली उर्फ लॉजी ने कहा, कि वृक्षरोपण, मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आवश्यक है। स्कूल के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के निर्माण में वृक्षों का अपना एक अलग ही महत्व होता है इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए बाद में वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से बनाए गए वन, पौधों और जानवरों की अलग-अलग प्रजातियों का आवास है।

भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

सम्भल । भारतीय किसान यूनियन शंकर के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने अपना जन्मदिन गांव चमरौआ में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपण कर मनाया l

इस अवसर पर कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि ऐसी पहल जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है । एक शोध के अनुसार एक पेड़ तापमान को कम से कम चार डिग्री तक काम कर सकता है एवं साल भर में लगभग 20 किलो तक वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है । अंकुर भारद्वाज, पुलकित गुप्ता, बिट्टन शर्मा, चमन भाटी, तरुण शर्मा, महेन्द्र सैनी, उपदेश भाटी, डॉ. आजम, शगुन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।