Sambhal

Jul 05 2024, 17:35

किसान पर गीदड़ ने किया हमला

संभल थाना एचौड़ा कंबू क्षेत्र के ग्राम राजीखेड़ा में हनीफ पुत्र अब्दुल गफूर नाम के किसान पर गीदड़ ने किया हमला खेत पर काम करते समय किया हमला जान बचाकर भागा किसान परिजन घायल को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल घायल किसान का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।

Sambhal

Jul 05 2024, 17:34

जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण

संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित सदर तहसील पर पहुंचे जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया सदर तहसील मार्ग का किया निरीक्षण जिला अधिकारी सदर एसडीएम और तहसीलदार रहे उपस्थित।

Sambhal

Jul 05 2024, 17:26

संभल के गुन्नौर विकास खंड क्षेत्र में संपूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ,विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए

संभल । नीति आयोग की आकांक्षी जनपदों के आकांक्षी ब्लॉकों में प्रारंभ की गई संपूर्णता अभियान की आज जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के आकांक्षी गुनौर विकास खंड में भी शुरूआत की गई।

यह कार्यक्रम बबराला की बगीचा रिसॉर्ट में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ नीति आयोग से आई ममता रानी और गुन्नौर के पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने फीता काटकर व सरस्वती माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को गोद भराई और छह माह के बच्चों का अन्न प्रषासन भी किया गया।

आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल लगाए गए जिन पर पहुंचकर नीति आयोग की सदस्य ममता रानी ने जानकारी प्राप्त की।

इस विषय में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह ने बताया कि आज नीति आयोग के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग तथा एनआरएलएम शामिल हुए है, इनके माध्यम से मानव की गति विधियों को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य,शिक्षा और उनका संपूर्ण विकास करने का प्रयास इस आयोजन के माध्यम से किया जा रहा है।

Sambhal

Jul 05 2024, 17:17

संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया

महबूब अली, संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें वन क्षेत्रीय अधिकारी महोदया श्रीमती अंकिता किशोर व 23 यूपी एनसीसी बटालियन मुरादाबाद से ट्रेनिंग जेसीओ राजेंद्र सोलंकी व बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी जी द्वारा संयुक्त रूप से मां के नाम से वृक्ष लगाया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली, वन दरोगा यादव चंद्र देलवाल, 23 यूपी एनसीसी बटालियन से CHM योगेश कुमार व CHM एल एन मौर्य, बहमन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ताहिर उज जमा ,प्रशासक असगर अली शाह उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कोऑर्डिनेटर कुमारी शबाना नाज़,PRO साहिब अली उर्फ लॉजी व मोहम्मद फरमान आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

इस वन महोत्सव कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्टूडेंट को संबोधित करते हुए वन क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती अंकिता किशोर ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में वृक्ष बहुत आवश्यक है, इनके बिना जीवन की कल्पना करना संभव नही है। प्रधानाचार्य श्री शोभित कुमार रस्तोगी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उच्च स्तर पर वृक्षारोपण तथा उनके संरक्षण को आवश्यक बताया।

एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व की, वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। स्कूल के प्रशासक श्री असगर अली शाह ने कहा, कि जीवन जीने के लिए, वृक्ष का हमारे जीवन में होना बहुत ही जरूरी है, जिससे हमारे जीवन में संतुलन बना रहे। PRO साहिब अली उर्फ लॉजी ने कहा, कि वृक्षरोपण, मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आवश्यक है। स्कूल के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के निर्माण में वृक्षों का अपना एक अलग ही महत्व होता है इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए बाद में वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से बनाए गए वन, पौधों और जानवरों की अलग-अलग प्रजातियों का आवास है।

Sambhal

Jul 05 2024, 16:18

भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

सम्भल । भारतीय किसान यूनियन शंकर के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने अपना जन्मदिन गांव चमरौआ में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपण कर मनाया l

इस अवसर पर कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि ऐसी पहल जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है । एक शोध के अनुसार एक पेड़ तापमान को कम से कम चार डिग्री तक काम कर सकता है एवं साल भर में लगभग 20 किलो तक वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है । अंकुर भारद्वाज, पुलकित गुप्ता, बिट्टन शर्मा, चमन भाटी, तरुण शर्मा, महेन्द्र सैनी, उपदेश भाटी, डॉ. आजम, शगुन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jul 05 2024, 16:11

संभल सराय तरीन में कुत्ते हो रहे हैं खूंखार,प्रशासन बेखबर

संभल ,उप नगरी सराय तरीन के नवाब खेल, मुस्तफाबाद ,कच्चा इलाका और घूंगावली रोड पर कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है । बीती रात मुहल्ला नवाब खेल में प्रसिद्ध उद्योगपति और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कौसर खान के बाग के पास एक गधे को इन खूंखार कुत्तों ने मार कर गिरा दिया और उसका गोश्त खाने के लिए उस पर टूट पड़े ।

इससे पूर्व भी मुहल्ला नवाब खेल में इन खूंखार कुत्तों ने एक बच्चे की जान ले ली थी ।जबकि सैकड़ो बकरियां ,बकरी के बच्चे, भैंस और अन्य जानवरों को यह खूंखार कुत्ते निशाना बना चुके हैं। पूर्व में नगर पालिका की ओर से एक गाड़ी भेज कर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन एक भी कुत्ता उनके हाथ न लगने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

क्योंकि वह अपर्याप्त संसाधनों के साथ कुत्ते पकड़ने के लिए आए थे न तो उनके पास कुत्ते पकड़ने के जाल थे ,न कुत्ता पकड़ने की माहिर टीम बस खाना पूर्ति के लिए एक गाड़ी के साथ दो-तीन लोग भेजे गए लेकिन कुत्ते सामने बैठे रहे और वह एक कुत्ते को भी नहीं पकड़ सके। जबकि इस क्षेत्र में कुत्ते लगातार खूंखार बने हुए हैं। और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं ।लेकिन संभल प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है शायद यह लोग किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।

Sambhal

Jul 05 2024, 10:57

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली अध्यापिका

संभल जनपद की  चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रहकर एक इंटर कॉलेज में कार्य करने वाली एक अध्यापिका का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मकान मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अध्यापिका और घटना के बारे में जानकारी ली। कुछ देर में खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर इंटर कॉलेज की कुछ अन्य अध्यापिकाएं भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनसे भी जानकारी ली।

बुलंदशहर की निवासी रचना चंदौसी में राम प्यारी इंटर कालेज में पीटीआई की अध्यापिका है। वह यहां छोटेलाल कॉलोनी में राजू शर्मा के यहां किराए पर रह रही थी। गुरुवार सांय 7 बजे रचना का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। जब मकान में रह रहीं दूसरी किरायेदार शारदा ने उसका शव पंखे से लटके हुए देखा तो उनकी चीख निकल गई।

Sambhal

Jul 04 2024, 20:31

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन

महबूब अली,संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य अशोक कटारिया जी उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक समर्पण की भावना के साथ सविधान की रक्षा के लिए राष्ट्र हित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और जो आज संविधान की किताब लिए घूमते हैं उन्होंने समय-समय पर देश की आजादी के बाद संविधान को तार तार किया ह।

ै उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यकतार्ओं में जोश भी भरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल नि.वर्तमान जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़कवंशी जी ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा डॉक्टर सुगंध सिंह ब्लाक प्रमुख पंवासा हिरदेश यादव कमल कुमार कमल जी राजेश शंकर राजू हरिओम शर्मा प्रभात शर्मा विपिन गुप्ता सतीश अरोड़ा चंद्रशेन राणा सौरभ गुप्ता सत्यप्रकाश गुप्ता सोनू चहल वह सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन और महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि ने किया।

Sambhal

Jul 04 2024, 20:06

बुजुर्ग ने खाया जहरीला पदार्थ

संभल थाना अचौड़ा कंबू क्षेत्र के ग्राम मुरथल के निवासी बुजुर्ग शीशपाल ने पुत्र बहू से घरेलू विवाद होने के बाद खाया। जहरीला पदार्थ सूचना पर पहुंची थाना एचौड़ा कंबू पुलिस परिजन और पुलिस लेकर पहुंची जिला अस्पताल हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल से बुजुर्ग शीशपाल को हायर सेंटर किया रेफर।

Sambhal

Jul 04 2024, 20:04

दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव

संभल ।थाना नखासा क्षेत्र में अपने ही मकान में दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव। आसपास के लोगों में मचा हड़कंप थाना नखासा पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची थाना नखासा पुलिस ने लिया युवक का शव कब्जे में पुलिस ने शव को भेज पीएम के लिए मृतक युवक का नाम सलीम निवासि रकन्दीन सराय उम्र 25 वर्ष ।