भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई
जनपद संभल की चंदौसी में जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में माल गोदाम रोड स्थित श्री मोहन नक्षत्र जी के आवास पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई ।
इसका प्रारंभ 16 जून 2024 से शरबत वितरण के कार्यक्रम से हुआ तब से लगातार प्रतिदिन शीतल जल की सेवा की गई ।
साथ ही पशुओं के लिए भी शीतल जल की व्यवस्था की गई।
आज 1 जुलाई को वर्षा ऋतु के प्रारम्भ को देखते हुए शीतल जल की प्याऊ का समापन किया गया । जिसमें लाहौरी जलजीरे की शीतल बोतल का वितरण किया गया ।इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय द्वारा "श्री मोहन नक्षत्र" जी जो प्रतिदिन शीतल जल की प्याऊ की व्यवस्था करते थे उनका सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय,उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी , सचिव भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी,अंशु वार्ष्णेय, राजेश्वरी, सोनी रस्तोगी,भावना सिंह ,मीनू फैंसी, सीमा फैंसी, कान्ता अदलखा,निर्मल,पूनम सिंघानिया, पूनम अग्रवाल,रीता गौण,दिनेश चन्द्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
Jul 04 2024, 09:47