लोक शिकायत निवारण के तहत जिलाधिकारी ने 38 मामलों की सुनवाई की, कई मामलों का किया ऑन द स्पॉट निष्पादन

गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 38 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

कश्यप कुमार नीरज, ग्राम-जमुआरा, टेकरी अंतर्गत अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में वाद दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, टिकरी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से पुलिस बल की मांग करते हुए 20 दिन के अंदर अतिक्रमण बाद में नियम अनुसार अग्रतर कार्रवाई करें।

अमित करण, ग्राम- बजौरा प्रखंड डोभी के द्वारा जमाबंदी डेटिलीइजेशन से संबंधित वाद दायर किया गया था । सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, डोभी को निर्देश दिया गया की अपर समाहर्ता को प्रतिवेदन बनाकर के जांच कराने हेतु प्रतिवेदित करने हेतु निर्देशित किया गया।

मोहम्मद इबरार, मौजा- शादीपुर में अतिक्रमण समाप्त करने के संबंध में वाद दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, नगर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से पुलिस बल की मांग करते हुए 15 दोनों का अंदर अतिक्रमण बाद में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में एक साथ मां और बेटे का कुएं से मिला शव, मायके के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में कुएं से मां और बेटे का शव मिला है. मां और उसके चार बच्चे बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतका के मायके के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.

गया जिले के सिंधुगढ़ थाना अंतर्गत जरलाही गांव में मां और उसके चार वर्षीय बच्चे का शव कुएं से मिला है. शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी सूचना तुरंत सिंधुगढ़ थाने की पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि जहां से शव बरामद हुआ है, वह कुआं ससुराल वाले घर के पीछे ही स्थित है.

मायके के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 

मृृतका की पहचान सविता कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है, कि सविता कुमारी का विवाह वर्ष 2018 में जरलाही गांव के रहने वाले राहुल चौधरी के साथ हुआ था. इस घटना के बाद मायके के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि सविता कुमारी और उसके चार वर्षीय बच्चे को कुएं में डालकर हत्या कर दी गई है. मायके वालों ने दहेज नहीं देने पर इस तरह की घटना करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. वहीं, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने की छानबीन 

वही मां और बेटे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वही, मृतका सविता कुमारी के परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है.

एफएसएल और स्क्वायड डॉग की मदद से की जा रही है जांच: थानाध्यक्ष 

वही, इस संबंध में सिंधुगढ थानाध्यक्ष ने बताया कि जरलाही गांव में एक महिला और उसके बच्चे का शव होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकाला गया. इस मामले की जांच एफएसएल और स्क्वायड डॉग की मदद से की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर फिलहाल जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी घटना का खुलासा हो सकेगा. 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बीडीओ की अध्यक्षता में सीएचसी डोभी में रोगी कल्याण समिति का शासी इकाई एवं कार्यकारिणी समिति का किया गया गठन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति के शासी इकाई एवं कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

गठन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया रोगी कल्याण समिति का सचिव सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार प्रसाद को बनाया गया। वहीं इसमें छह सदस्यो को शामिल किया गया है। वहीं अन्य प्रखंड प्रमुख के नामित सदस्य पंचायत समिति सदस्य वारी के देवानंद दास एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र से नामित सदस्य शिवगतुल्लाह खान उर्फ टूटू खान को चुना गया है।

वही कार्यकारिणी समिति के गठन में सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार प्रसाद को अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार को सचिव बनाया गया है। सभी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोगी कल्याण हेतु सारे समितियों को रोगी के कल्याण हेतु कार्यों का संपादन को लेकर गठन किया गया है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

तीन नए आपराधिक कानून को लेकर डोभी थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को बैठक कर दी जानकारी

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में तीन नए अपराधीक कानून को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान तीन नए कानून के बारे में विस्तृत जानकारी थानाध्यक्ष एवं सहयोगी पुलिस अधिकारी के द्वारा दिया गया। इसमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल है।

मालूम हो कि भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता एवम भारतीय साक्ष्य अधिनियम पूर्व में लागू था। जो सन 1860 ई के ब्रिटिश काल में कानून बना था। नया कानून 1 जुलाई 2024 से प्रभाव में आ गया है।

इस बैठक में बाजौरा पंचायत के मुखिया भुई लाल यादव, कुशा बीजा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लालू जी, सरपंच दिनेश सिंह, प्रतिनिधि सिकंदर रामप्रवेश यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव सहित थाने के पुलिस पदाधिकारी सहित समाजसेवी एवं काफी संख्या में महिला, पुरुष शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

तीन नए अपराधिक कानून लागू होने पर आमस थाना परिसर में हुई जागरूकता बैठक

गया/आमस। एक जुलाई से देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल क्रियान्वयन और जानकारी देने के लिए आमस थाना परिसर एक बैठक आयोजित किया गया।

शेरघाटी पुलिस निरीक्षक मो नेयाज आलम ने कहा की एक जुलाई से देश भर में भारत सरकार द्वारा अंग्रेजों के जमाने के कानून में संशोधन कर नए भारत के नवीन विधान को लागू किया जा रहा है। पुराने कानून में बदलाव कर भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता करते हुए भारतीय साक्ष्य अधिनियम को भी एक नया रूप दिया गया है।

इन तीनों नए कानूनों के लागू होने से बहुत से नियम बदल जाएंगे। वहीं CRPC में जहां कुल 484 धाराएं थी वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS ) में 531 धाराएं हैं, जो आज से देशभर में लागू किया जा रहा है। जिसे लोगो को जागरूक करने को लेकर सोमवार को आमस थाना परिसर में भी नए कानून के संबंध में बैठक ली गई। जिसमें थानाअध्यक्ष इंद्रजीत कुमार और अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन को नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना के सभी अधिकारी एवं थाना क्षेत्र आने वाली सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस बाजार में पीएनबी सीएसपी ब्रांच का हुआ उद्धाटन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत आमस बाजार के पीएनबी बैंक के मेन ब्रांच के सामने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को आमस शाखा प्रबंधक आसिफ तसरीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मो आसिफ ने कहा कि सीएसपी ब्रांच के खुल जाने के बाद क्षेत्र के ग्राहकों को जमा और निकासी के लिए मेन शाखा आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी ब्रांच से दस हजार तक जामा एवं पच्चीस हजार निकासी करने की सुविधा उपलब्ध है। सीएसपी बैंक के संचालक बैजनाथ कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए सभी सुविधा यहां उपलब्ध है। मौके पर सहायक मैनेजर सहित काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत

गया/डोभी। डोभी मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार करने के दौरान वृद्ध व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दिया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी डोभी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की वृद्ध व्यक्ति की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के शीला गांव निवासी राम बचन भगत हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वृद्ध व्यक्ति अपनी बहन के यहां भोज कार्यक्रम से लौट के क्रम में गया मोड पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या मामले के 2 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मृतका के बेटे से विवाद को लेकर दोनो ने घटना को दिया था अंजाम

गया : पुलिस ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर देने के मामले में दो अपराधी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड को भी बरामद किया है।एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के सोनार गली में घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब महिला घर में अकेली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नई गोदाम टीओपी के पास एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था।इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।

इस दौरान छापामारी के क्रम में मोहित कुमार, पिता स्वर्गीय दिलीप कुमार को एक मोबाइल के साथ घर से गिरफ्तार किया गया और इसके निशानदेही पर मोहम्मद अंजर, पिता मोहम्मद नईम को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। पकड़ाया अपराधी ने नहीं बताया कि मृतक महिला के बेटा के साथ इसका दोस्ती था और उसके साथ मिलकर पहले कई घटनाओं का अंजाम दिया था। हाल ही में मृतक महिला के बेटा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक महिला के बेटा पर भी मो अंजर ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में थाना को कोई सूचना नहीं दी गई थी। मृतक महिला के बेटा से मिलने उसके घर अपराधी आया था। इसी दौरान मृतक महिला गाली-गलौज करने लगी थी, जिसे गुस्से में आकर पकड़ाया अपराधियों ने अपने पास रहे सर्जिकल ब्लेड से महिला पर हमला कर दिया गया था और गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

गया से मनीष कुमार

गया में जन सुराज विचार मंच की बैठक आयोजित, बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प जन सुराज

गया। गया शहर के टिल्हा धर्मशाला के समीप एक निजी आवास के परिसर में रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के विचारधाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए गया नगर निगम के जनप्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान -सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं।

उन्होंने कहा कि हम जन सुराज से जुड़कर बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। बैठक में वक्ताओं ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारधारा को मजबूत करने और बिहार से जाति और धर्म के नाम पर विकास बाधित करने को लेकर संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि देश की राजनीति जातियों में सिमट कर रह गई है।

यही कारण है कि देश की व्यवस्था कमजोर हो रही है। जब तक हर व्यक्ति जात पात से उठकर राजनीति में अपना योगदान नहीं देगे, तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में जन सुराज मंच की विचारधारा को आगे लेकर चलना चाहिए। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी वर्मा ने कहा अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रयास का समर्थन करते हुए कहा की बिहार से ही बिहार व देश को सकारात्मक बदलाव की कोशिश होगी, जो स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर के विचारधाराओं को युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का समर्थन मिलेगा। बताया कि बिहार में कृषि, शिक्षा ,रोजगार , उद्योग आदि मामले में जिला से लेकर राज्य तक अपेक्षा की जानकारी जमीनी स्तर पर प्रशांत किशोर जी को है। उपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर एक चर्चित राजनीतिक व रणनीतिकार है। उनके साथ अच्छे व शिक्षित लोगों की समर्पित सशक्त टीम है। बिहार को लेकर उनका दृष्टिकोण साफ है। हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। बैठक में शामिल अधिवक्ता कमलेश दास ने कहा कि अंधेरे के खिलाफ उजाला जरूरी है। जन सुराज विचार मंच के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक नई रोशनी देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना जरूरी है। पुराने राजनीतिक दलों के लोगों को वोट देने पर वह बदल जाते हैं। जिससे आम जनता को निराशा होती है।

ऐसे में अच्छे लोगों को आगे आना जरूरी है। वहीं अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा व मृत्युंजय सिंह ने बताया मंच से जुड़े अच्छे लोग सक्रिय हैं, लगातार मेहनत कर रहे हैं, अच्छा परिणाम भी जरूर निकलेगा। तथा बताया कि इस मंच में पद की लालसा नहीं बल्कि जनता की भावनाओं से जुड़ रहे हैं लोग। प्रशांत जी ने सही मार्ग अपनाया है। वह अच्छे चरित्र और उत्तम कार्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्हें जरुर सफलता मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश कुमार वहीं गया नगर निगम के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने मंच का संचालन किया। मौके पर कृष्णा सिंह, पिंटू वर्णवाल, गोपाल चौरसिया, सूरज पाल, अनूप कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विजय राम, राजीव कुमार, उत्तम कुमार, सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, राजीव रंजन, अमरकांत सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बक्सर जिले के दो स्कूली बच्चे रास्ता भटक कर पहुंचे आमस थाना, पहचान कर पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

गया/आमस। बक्सर जिले के दो स्कुली बच्चे स्कूल से घर आने के दौरान अनजान बस पर बैठ गए जिसके चलते दोनो स्कुली बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप बीती रात गश्ती दल की पुलिस की नजर दोनो स्कुली बच्चे पर पड़ी तो गश्ती दल की पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर उन्हें थाना लाया गया।

जिसकी पहचान बक्सर जिले के नवानगर गाँव निवासी जिया मौर्य और आसिम आलम के रूप में किया गया है। वही अहले सुबह आमस पुलिस ने दोनों बच्चे के माता पिता को मोबाइल फोन के द्वारा सूचना दिया। और दोनो बच्चे की पहचान कराते हुए उनके माता पिता को सौपा गया। इस संबंध में आमस थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि दो स्कुली बच्चे अपना घर का रास्ता भटक कर नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप मिली थी जिन्हें पहचान करते हुए सुरक्षित उनके माता पिता को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।