streetbuzzmanish

Jul 02 2024, 09:46

देश में लागू तीन नये कानून के विषय में एडीजी ने दी विस्तार से जानकारी, जानिए पूरा डिटेल*

पटना : देश में पुलिसिंग और न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में प्रभावी हो गए है। इस नये कानून में क्या-क्या नए प्रावधान किये गये और इससे आमलोगो को क्या सुविधा होगी इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में ब्रिटिश शासनकाल से प्रभावी रही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और 1872 के साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएंगे। प्रदेश के सभी पुलिस थानों में नए कानून को प्रभावी किए जाने के पूर्व पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कार्य पूरा हो चुका है। एक जुलाई को राज्य के सभी थानों पर आम जनता को नए कानून (New Criminal Law) की जानकारी देने को पाठशाला लगी और थानाध्यक्ष स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नए आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी गई। थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रविधानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बड़े बदलावों पर तैयार एक पुस्तिका भी थानाध्यक्षों के स्तर पर आमंत्रित नागरिकों को दी जाएगी। नए कानून लागू होने पर विभिन्न अपराध दर्ज करने की धाराएं और न्याय व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। नया कानून लागू होने पर सबसे बड़ा बदलाव होगा कि पुलिस जांच पदाधिकारियों की जांच व अनुसंधान का तरीका बदलेगा। डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे गंभीर अपराध के घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा सकेंगे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर जोर रहेगा। अपराध में मोबाइल फोन, इंटरनेट मीडिया, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय में पेश करने होंगे। खास कर साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। *एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा* पुलिस मुख्यालय ADG संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में बिहार पुलिस के एससीआरबी वेबसाइट पर एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही गुम हुई संपत्ति, लापता व्यक्ति, घरेलू सहायक, ड्राइवर, का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक का रजिस्ट्रेशन व किरायेदार का पूर्व चरित्र सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होंगी। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर तीनों आपराधिक कानून हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे। *ई-मेल से करें थानों को शिकायत* बताया कि डिजिटल पुलिसिंग का फायदा है कि आमजन ई-मेल से भी थानों को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसके लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट पर राज्य के सभी थानों के नंबर एवं ई-मेल की जानकारी दी गई है। नए कानून में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन पर जोर से सिर्फ बयान के आधार पर गलत दोषारोपण पर रोक लगेगी। पूरे राज्य में गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट डाटाबेस में दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगरप्रिंट का त्वरित मिलान पूरे देश में गिरफ्तार `व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट डाटाबेस से किया जा सकेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 01 2024, 20:01

बिहार विधान सभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी नवरंग कांग्रेस पार्टी,
प्रदेश का विकास होगा मुद्दा* पटना : बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी अभी से सभी पार्टिंयों द्वारा शुरु कर दी गई है। बिहार के क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ बाहर के राज्यों के क्षेत्रीय दल भी इस बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसी कड़ी में नवरंग कांग्रेस पार्टी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का एलान किया है। पार्टी ने आज प्रेस-वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधान सभा के तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और यही नहीं पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में यह भी बताया गया कि तमाम नागरिकों को तमाम तरह की सुविधा उनकी पार्टी सरकार में आने के बाद देगी। छात्रों के लिए नौजवानों के लिए बेरोजगारों के लिए किसानों के लिए तमाम योजनाएं नवरंग कांग्रेस पार्टी के पास में है और सरकार बनने के बाद इन योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पार्टी के संस्थापक शेख जलील ने बताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना उनका मकसद है। इसके अलावा जो बेरोजगार है उनके लिए भी रोजगार की व्यवस्था करना और पेंशन तमाम लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार के विकास के लिए काफी काम हमारी पार्टी सत्ता में आने पर करेगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 01 2024, 19:40

एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत .रणवीर नंदन और अरविंद सिंह ने गबीजेपी के नेता प्रोर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में किया पौधारोपण
पटना : पर्यावरण के बचानव को लेकर पीएम मोदी द्वारा एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी के नेता प्रोफेसर रणवीर नंदन और अरविंद सिंह ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में कई पौधे लगाए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच दूरदर्शी सोच है इससे पर्यावरण काफी साफ होगा। वहीं भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी कहा कि अगर पौधे लगेंगे और वह जब वृक्ष बनेगा तो पर्यावरण की समस्या का भी समाधान होगा और बारिश भी समय से हो पाएग। इस अवसर पर इस अवसर पर रणवीर नंदन और बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री की मां के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मां के नाम पर और अपने परिवार जनों के नाम पर भी एक पौधे लगाए। ताकि भविष्य में हिंदुस्तान में जो पर्यावरण की समस्या आ रही है उसे बचा जा सके। वही दोनो नेताओं ने लोगों से भी अपील की की हर लोग अगर एक पेड़ अगर एक पौधा लगाना शुरू कर दे तो फिर हिंदुस्तान में हरियाली छा जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jun 08 2024, 21:19

स्पाइनल कोर्ड की दुर्लभ समस्या से उबारकर पारस एचएमआरआई ने 16 साल के लड़के को दिया जीवनदान
पटना

• ब्रेन और स्पाइन को जोड़ने वाले जंक्शन में आ गयी थी विकृति •
डायरेक्टर न्यूरोसर्जरी डॉ. अम्बुज कुमार की देखरेख में हुआ ऑपरेशन

पटना। गर्दन में एक बहुत ही गंभीर समस्या लेकर पारस एचएमआरआई पहुंचे गोपालगंज के एक 16 साल के लड़के को जीवनदान मिल गया। स्पाइनल कोर्ड की समस्या से वह बहुत पहले से परेशान था। पहले मामूली दर्द होता था मगर जब समस्या बढ़ने लगी तो उसके परिजन उसे पारस एचएमआरआई लेकर आए। इस समय तक वो चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गया था। पारस एचएमआरआई में जब उसकी जांच की गयी तो पता चला कि इसके सीवी जंक्शन (क्रेनियो वरटिब्रल जंक्शन) में हड्डी इधर-उधर हो गयी है। यह ब्रेन और स्पाइन को जोड़ने वाले जंक्शन में एक जन्मजात विकृति थी। ब्रेन और स्पाइनल कोर्ड जहां मिलते हैं वह जगह पूरी तरह से दबा हुआ था। डायरेक्टर न्यूरोसर्जरी डॉ. अम्बुज कुमार की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ। डॉ. अम्बुज और उनकी टीम ने उसका ऑपरेशन शुरू किया। सर्जरी के दौरान जो हड्डी गलत जगह पर चली गयी थी, उसे ठीक किया गया। इसके बाद ब्रेन और स्पाइन के जंक्शन पर जो दबाव था वह पूरी तरह से हट गया। यह सर्जरी तीन घंटे तक चली। दो दिन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गयी। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. अम्बुज कुमार के साथ न्यूरो सर्जन डॉ. मारुति नंदन और एनिस्थिया से डॉ. श्री नारायण और उनकी टीम शामिल थी। एक महीने बाद जब मरीज को रिव्यू के लिए बुलाया गया तो वह पूरी तरह से रिकवर हो चुका था। वह खुद से चलने फिरने लगा था। यह केस पहले सिनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. अभिषेक के पास आया उन्होंने अच्छी तरह से डायग्नोसीस की इसके बाद डॉ. अम्बुज कुमार के पास भेजा। डॉ. अम्बुज ने बताया कि यह काफी मुश्किल सर्जरी थी। इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है। क्योंकि शरीर का यह क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील होता है। इसमें किसी तरह की गलत छेड़छाड़ मरीज की सांस लेने की क्षमता को रोक सकता है और उसकी मृत्यु का कारण भी बन सकता है। बहुत कम अस्पतालों में यह सर्जरी होती है। पारस एचएमआरआई के न्यूरो सर्जन द्वारा किए गए इस सर्जरी के लिए फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है कि गंभीर रोग के इलाज के लिए भी राज्य के लोगों को दूसरे राज्य में ना जाना पड़े। पारस एचएमआरआई इस दिशा में वर्षों से काम कर रहा है और यह अनवरत जारी रहेगा। इस तरह की सर्जरी के लिए जरूरी सभी तकनीकी उपकरण एंव विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम पारस एचएमआरआई में उपलब्ध हैं।
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jun 05 2024, 12:50

एक ही विमान से दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
पटना
आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक है बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ एक ही विमान से रवाना हुए जिस तरह के राजनीति पिछले कुछ दिनों में बिहार में हुई है उसको देखकर और जो लोकसभा में बहुमत के आंकड़े आए हैं उसके बाद फिर से नया खेल होने की उम्मीद बढ़ गई है विमान में तेजस्वी और नीतीश कुमार ने एक दूसरे का अभिवादन भी किया
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jun 01 2024, 15:25

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हाअपने बेटे के संग पहुंचे मतदान करने
पटना

टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने कदम कुआं के संत सेवरिन स्कूल के 380 नंबर बूथ पर अपना मतदान किया शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके बेटे लव सिन्हा भी मौजूद थे उन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया वहीं मत देने के बाद टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा अपने मत का लोग प्रयोग करें वही मोदी जी के 400 पर के नारे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सारे नारे हवा हवाई हो जाएंगे अब उन नारो में कोई दम नहीं है आज जनता का समर्थन इंडी गठबंधन के साथ है इंडी गठबंधन को सबका भरपूर समर्थन मिल रहा है इंडी गठबंधन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है हिंदी गठबंधन के बैठक पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बैठक होनी चाहिए अगर वह बैठक कर रहे हैं कुछ लोग आ रहे हैं कुछ लोग नहीं आ रहे हैं उनके यहां चुनाव है लेकिन जो तैयारी करनी पड़ती है आपको पहले से तैयारी करनी पड़ती है उस तैयारी के सिलसिले में या उसकी प्रक्रिया यह चल रही है अच्छी बात है एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा खामोश। बाइट--- शत्रुघ्न सिन्हा सांसद
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

May 30 2024, 23:22

लालू आरक्षण और गरीब विरोधी :  अफवाह फैलाने वाली और गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है राजद : सम्राट चौधरी
पटना
चुनाव प्रचार के बाद पूरे बिहार का मूड मोदी जी के साथ : सम्राट चौधरी

पटना,  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ढाई महीने चले इस प्रचार में परिश्रम करने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। भाजपा के अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि अब तक देश मे सारण को छोड़कर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव संम्पन्न हुआ है, जो इतिहास के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब ढाई महीने चले प्रचार के बाद बिहार ने जो मूड दिखाया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे के साथ है। लोग देश और बिहार को विकसित और श्रेष्ठ बनाने की ओर देख रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसी तरह बिहार सरकार ने भी दो गारंटी दी है, जिसमे अपराधी और भ्रष्टाचारियों, माफियाओं को छोड़ा नही जाएगा तथा 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में केवल एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते रहे हैं । अब उन्हें संविधान पढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजद मतलब एक परिवार है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लालू आरक्षण और गरीब विरोधी रहे हैं। मैं तो कई बार चुनौती दिया हूं कि वे एक भी व्यक्ति को आरक्षण दिए हों तो वह बताये। उन्होंने कहा कि राजद के लालू यादव ने बिहार को लूटा है। जानवरों का चारा तक खा गया। ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता है। हम यहां लालू यादव की बात नहीं करें तो पाकिस्तान में जाकर बात की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पहले 2014 तक 11 करोड़ लोगों का निबंधन ईपीएफ में था लेकिन आज 27 करोड़ पहुंच गया। उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को क्वालिटी ठीक करनी है। नीतीश कुमार के राज में कानून व्यवस्था सुधरी है यह लोग नहीं भूल सकते हैं। राजद हो या तेजस्वी हों केवल भ्रम फैला रहे हैं । उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सारी सुविधा हम देंगे । उन्होने स्पष्ट यहां तक कहा कि किसी शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी । उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के पास एक ही तंत्र है अफवाह फैलाना। यह अफवाह फैलाने वाली पार्टी है। इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल , सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय ,प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर , रानी चौबे उपस्थित थे।
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

May 28 2024, 18:23

वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस तरह का बयान बाजी किया जा रहा है चिराग पासवान
तेजस्वी यादव के द्वारा ये बयान देने की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे पार्टी को बचाने के लिए चिराग ने कहा आप अपनी हार से इतना ज्यादा डर गए हैं कि आप मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना जो शर्मनाक हार आप लोग की होने वाली है ऐसे में बार-बार इस बात को कहना कहीं ना कहीं आप वोटर को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं आखिरी चरण के मतदान में वोटर को प्रभावित कर दिया जाए यह कहकर कि चुनाव के बाद इधर आएंगे ही जब मेरे मुख्यमंत्री बार-बार डंके की चोट पर इस बात को कह चुके हैं कि अब इन लोगों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है उसके बाद इन बातों का या मेरे मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत इस्तेमाल करना कहां तक उचित है अगर आपको और अपनी रणनीति पर विश्वास नहीं है अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं है कि जो कैंपेनिं आप ने किया है जनता उसे कैंपेन में आपका साथ देगी इसलिए आप लोगों को भ्रमित करने की सोच के साथ मेरे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जनता यह बात पूरी तरीके से समझति है आप लाख बोल लीजिए चुनाव के बाद यह होगा वह होगा लेकिन कुछ नहीं होगा चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होगा और उसमें भी एनडीए की सरकार आएगी इसमें कोई दो मत नहीं।वही राजधानी में लॉ स्टूडेंट की हुई हत्या पर चिराग पासवान ने कहा की हत्या जैसे जधन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है ऐसे में मेरी भी मांग बिहार सरकार से है कि इसकी जांच हो मेरी जानकारी में जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी भी आज हुई है शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के घटना को अंजाम दिया जाना इस तरीके की घटना के लिए कोई स्थान नहीं ऐसे में कारण कोई भी हो जो भी दोषी हो ना सिर्फ उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि उसकी कड़ी से कड़ी उसकी सजा दी जानी चाहिए
पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

May 28 2024, 18:08

समर कैम्प में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प का समापन समारोह काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गयाअभिभावकों के समक्ष बच्चों ने स्कूल के निदेशक राजीव भर्गो द्वारा सिखाई गई तैराकी में स्ट्रोक और फ्लोटिंग का प्रदर्शन किया वही डांस एकेडमी के द्वारा सिखाई गई नृत्य प्रस्तुति किया गया सीनियर और जूनियर बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया बिहार के प्रसिद्ध कलाकार श्यामल दास द्वारा सिखाई गई ड्राइंग पेंटिंग चिड़िया के आश्रय विभिन्न प्रकार के चित्रकलाओं का भी प्रदर्शन किया गया नेशनल प्लेयर मौसमी चटर्जी और आतुन चटर्जी द्वारा बच्चों को टेबल टेनिस सिखाई गई जिसका बच्चों ने प्रदर्शन भी किया और जिन बच्चों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मॉडल से सम्मानित किया गया

streetbuzzmanish

May 27 2024, 12:24

तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर
पटना सम्राट चौधरी के द्वारा राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहने और यह कहने की कांग्रेस ने 55 साल देश को लूटा है तेजस्वी ने कहा इनकी भाषा नफरत की भाषा है चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए ,वैसे यह लोग लड़ नहीं रहे हैं यह हार की भाषा है बौखलाहट की भाषा है नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोला है तेजस्वी ने कहा 14 आनेवाले 24 में जाएंगे इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
पटना से मनीष प्रसाद