आमस बाजार में पीएनबी सीएसपी ब्रांच का हुआ उद्धाटन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत आमस बाजार के पीएनबी बैंक के मेन ब्रांच के सामने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को आमस शाखा प्रबंधक आसिफ तसरीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मो आसिफ ने कहा कि सीएसपी ब्रांच के खुल जाने के बाद क्षेत्र के ग्राहकों को जमा और निकासी के लिए मेन शाखा आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी ब्रांच से दस हजार तक जामा एवं पच्चीस हजार निकासी करने की सुविधा उपलब्ध है। सीएसपी बैंक के संचालक बैजनाथ कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए सभी सुविधा यहां उपलब्ध है। मौके पर सहायक मैनेजर सहित काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत

गया/डोभी। डोभी मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार करने के दौरान वृद्ध व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दिया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी डोभी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की वृद्ध व्यक्ति की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के शीला गांव निवासी राम बचन भगत हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वृद्ध व्यक्ति अपनी बहन के यहां भोज कार्यक्रम से लौट के क्रम में गया मोड पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या मामले के 2 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मृतका के बेटे से विवाद को लेकर दोनो ने घटना को दिया था अंजाम

गया : पुलिस ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर देने के मामले में दो अपराधी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड को भी बरामद किया है।एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के सोनार गली में घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब महिला घर में अकेली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नई गोदाम टीओपी के पास एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था।इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।

इस दौरान छापामारी के क्रम में मोहित कुमार, पिता स्वर्गीय दिलीप कुमार को एक मोबाइल के साथ घर से गिरफ्तार किया गया और इसके निशानदेही पर मोहम्मद अंजर, पिता मोहम्मद नईम को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। पकड़ाया अपराधी ने नहीं बताया कि मृतक महिला के बेटा के साथ इसका दोस्ती था और उसके साथ मिलकर पहले कई घटनाओं का अंजाम दिया था। हाल ही में मृतक महिला के बेटा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक महिला के बेटा पर भी मो अंजर ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में थाना को कोई सूचना नहीं दी गई थी। मृतक महिला के बेटा से मिलने उसके घर अपराधी आया था। इसी दौरान मृतक महिला गाली-गलौज करने लगी थी, जिसे गुस्से में आकर पकड़ाया अपराधियों ने अपने पास रहे सर्जिकल ब्लेड से महिला पर हमला कर दिया गया था और गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

गया से मनीष कुमार

गया में जन सुराज विचार मंच की बैठक आयोजित, बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प जन सुराज

गया। गया शहर के टिल्हा धर्मशाला के समीप एक निजी आवास के परिसर में रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के विचारधाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए गया नगर निगम के जनप्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान -सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं।

उन्होंने कहा कि हम जन सुराज से जुड़कर बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। बैठक में वक्ताओं ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारधारा को मजबूत करने और बिहार से जाति और धर्म के नाम पर विकास बाधित करने को लेकर संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि देश की राजनीति जातियों में सिमट कर रह गई है।

यही कारण है कि देश की व्यवस्था कमजोर हो रही है। जब तक हर व्यक्ति जात पात से उठकर राजनीति में अपना योगदान नहीं देगे, तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में जन सुराज मंच की विचारधारा को आगे लेकर चलना चाहिए। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी वर्मा ने कहा अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रयास का समर्थन करते हुए कहा की बिहार से ही बिहार व देश को सकारात्मक बदलाव की कोशिश होगी, जो स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर के विचारधाराओं को युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का समर्थन मिलेगा। बताया कि बिहार में कृषि, शिक्षा ,रोजगार , उद्योग आदि मामले में जिला से लेकर राज्य तक अपेक्षा की जानकारी जमीनी स्तर पर प्रशांत किशोर जी को है। उपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर एक चर्चित राजनीतिक व रणनीतिकार है। उनके साथ अच्छे व शिक्षित लोगों की समर्पित सशक्त टीम है। बिहार को लेकर उनका दृष्टिकोण साफ है। हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। बैठक में शामिल अधिवक्ता कमलेश दास ने कहा कि अंधेरे के खिलाफ उजाला जरूरी है। जन सुराज विचार मंच के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक नई रोशनी देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना जरूरी है। पुराने राजनीतिक दलों के लोगों को वोट देने पर वह बदल जाते हैं। जिससे आम जनता को निराशा होती है।

ऐसे में अच्छे लोगों को आगे आना जरूरी है। वहीं अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा व मृत्युंजय सिंह ने बताया मंच से जुड़े अच्छे लोग सक्रिय हैं, लगातार मेहनत कर रहे हैं, अच्छा परिणाम भी जरूर निकलेगा। तथा बताया कि इस मंच में पद की लालसा नहीं बल्कि जनता की भावनाओं से जुड़ रहे हैं लोग। प्रशांत जी ने सही मार्ग अपनाया है। वह अच्छे चरित्र और उत्तम कार्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्हें जरुर सफलता मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश कुमार वहीं गया नगर निगम के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने मंच का संचालन किया। मौके पर कृष्णा सिंह, पिंटू वर्णवाल, गोपाल चौरसिया, सूरज पाल, अनूप कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विजय राम, राजीव कुमार, उत्तम कुमार, सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, राजीव रंजन, अमरकांत सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बक्सर जिले के दो स्कूली बच्चे रास्ता भटक कर पहुंचे आमस थाना, पहचान कर पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

गया/आमस। बक्सर जिले के दो स्कुली बच्चे स्कूल से घर आने के दौरान अनजान बस पर बैठ गए जिसके चलते दोनो स्कुली बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप बीती रात गश्ती दल की पुलिस की नजर दोनो स्कुली बच्चे पर पड़ी तो गश्ती दल की पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर उन्हें थाना लाया गया।

जिसकी पहचान बक्सर जिले के नवानगर गाँव निवासी जिया मौर्य और आसिम आलम के रूप में किया गया है। वही अहले सुबह आमस पुलिस ने दोनों बच्चे के माता पिता को मोबाइल फोन के द्वारा सूचना दिया। और दोनो बच्चे की पहचान कराते हुए उनके माता पिता को सौपा गया। इस संबंध में आमस थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि दो स्कुली बच्चे अपना घर का रास्ता भटक कर नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप मिली थी जिन्हें पहचान करते हुए सुरक्षित उनके माता पिता को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में मंत्री संतोष सुमन तेजस्वी यादव को जंगल राज का जन्मदाता बताया, नौकरी बांटने का क्रेडिट ले रहे हैं तेजस्वी यादव तो पुल गिरने का भी ले क्रे

गया। बिहार के गया में बिहार सरकार के एससी एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन से जब मीडिया ने सवाल किया कि 9 दिन में बिहार में 5 पुल गिर गए हैं तो तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए बोले कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके कार्यकाल में भी पुल के गिरने की घटना हुई है।

हाल में जो पुल गिरे हैं। उसका डीपीआर भी उन्हीं के कार्यकाल में तैयार हुआ और काम शुरू किया गया। ऐसे में हम उन्हें नसीहत देना चाहते हैं कि जब वे नौकरी बांटने का क्रेडिट जबरन लेने में जुटे हैं तो पुल गिरने का भी क्रेडिट उन्हें लेना चाहिए। क्योंकि दोनों काम तो उन्ही के कार्यकाल में हुआ है।

हालांकि नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री करता है। बावजूद इसके वह क्रेडिट लेने में जुटे हैं। ऐसे में पुल के गिरने का भी क्रेडिट लेना चाहिए। वे भोली भाली जनता को गुमराह करने में केवल जुटे हैं।

वहीं, तेजस्वी यादव के बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जंगल राज के नायक जब इस तरह की बात करते हैं तो बड़ा हास्यास्पद लगता है। उनकी सरकार और उनकी पार्टी खुद लम्बे समय तक जंगल राज का जन्मदाता रहा है जिससे बिहार पूरी तरह से त्रस्त रहा है। वर्तमान में अपराध को कौन बढ़ावा दे रहा है। यह सब को पता है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।

वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। बिहार एक गरीब प्रदेश है। विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो रोजगार का सृजन होगा। इससे युवा को रोजगार मिलेगा। राज्य तरक्की करेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के द्वारा सम्मान-समारोह का आयोजन : 106 झंडा समिति को तलवार व राम दरबार को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

गया। गया शहर के रामसागर तालाब स्थित एक निजी होटल में श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेन्द्र कुमार, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री मानीलाल बारीक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद भदानी ने किया।इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों, इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करें। इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने बताया अगली बार के लिए अभी से संकल्प ले कि इससे अधिक झंडा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे लोग सावधान हो जाए, जो शोभा यात्रा में बाधा उत्पन्न करते है। केन्द्रीय समिति ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम सभी का सौभाग्य हैं कि हम लोग गया में जन्म लिये और इस शोभायात्रा के आयोजन में अपनी भूमिका निभाते हैं. हम लोग आयोजन को और अच्छा करे इसके लिए अभी से प्रयास करे. पूरा हिंदू समाज एक हो कर गया कि शोभायात्रा को देश का सबसे बड़ा यात्रा बनाने के लिए पूरी ताक़त के साथ कार्य करे. पूरा गया राममय हो इसके लिए भी हम लोगो को गया शहर के साथ साथ गया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कम करने की आवश्यकता है.

इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, , नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी, नवीन कुमार, मनीष सिंह, मुन्ना सिंह, राम बारीक, राजू रज्जक, अमित मोहन मिश्रा, अजय राजू आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में फरार चल रहे 35 वारंटियों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

गया। बिहार के गया में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें फरार चल रहे 35 वारटियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया इसी दौरान फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 35 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी वारंटियों को थाना पर लाया गया और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दाखिल खारिज में अनियमितता एवं लापरवाही पर कार्रवाई: DM ने नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।

उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा जांच करवाया गया। उक्त दस्तावेजों के देखने से ज्ञात हुआ है कि राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन अंचल अधिकारी के द्वारा खेसरावार रकवा यदि ज्ञात किये जाने का प्रयास किया जाता तो रकवा स्पष्ट हो सकता था, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में दर्ज खेसरा का रकवा भी प्रस्तुत खतियान की प्रति से मिलान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और रकवा स्पष्ट नहीं होना प्रतिवेदित कर दिया गया। राजस्व कर्मचारी के द्वारा खेसरा सत्यापन के लिए मापी का भी मंतव्य दिया गया था, किन्तु तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उपलब्ध राजस्व अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन), नया सर्वे खतियान की अभिप्रमाणित प्रति के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि उक्त दाखिल खारिज में राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा जान-बुझकर लापरवाही की गई। अभिलेख के अवलोकन से विदित हुआ है कि इस मामला में आवेदक को न तो कोई नोटिस किया गया और न ही सुनवाई की गई। अगर राजस्व अधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत कर सुनवाई की गई होती तो यह संभव था कि प्रतिवादी उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट कर पाते। उक्त के आलोक में आज डीएम गया ने राजस्व कर्मचारी नगर श्री रौशन कुमार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

मोतिहारी में जिप सदस्य की गोली मारकर हत्या पर गया के जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने किया निंदा

गया. शहर के जिला परिषद आवास में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मोतिहारी जिले में जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर देने पर निंदा करते हुए 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि मोतिहारी जिले में जिस तरह दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, कहीं ना कहीं बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को सरकार सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है। 

बता दे कि मोतिहारी के जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की हत्या से गया कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई सदस्य काफी दुखी हैं और पूरे प्रदेश के जिला पार्षदों एवं जिला परिषद सदस्यों के सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि सरकार जिला पार्षदों की लिए सुरक्षा की व्यवस्था सरकार तो करें ही, उसके साथ-साथ आम लाइसेंस भी जारी करें। 

उन्होंने कहा कि जिला पार्षदों कार्य जिला से लेकर पंचायतों तक होता है। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत स्तर के बड़े जनप्रतिनिधियों में इसका स्थान होता है। ऐसे में इनका जान-माल की रक्षा की जवाब, सरकार की भी होती है। उन्हें कहा कि मोतिहारी के मृतक जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव के परिजनों को सरकार 50 लाख मुआवजा दे और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराया जाए। मौके पर जिला पार्षद श्वेता यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई जिला पार्षद सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार