*चंदौसी के एएम वर्ल्ड स्कूल में दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया*
चंदौसी- के ए एम वर्ल्ड स्कूल में दानवीर भामाशाह का जन्म दिन राज्य कर विभाग एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान एवं शासन के निर्देशों के क्रम में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी का उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद यादव ने पुष्प देकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह का पुष्प देकर जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी संस्कृति विभाग बृजेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया।
संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा स्वागत गान गया गया तथा संस्कृति विभाग द्वारा नामित लोक गायन कार्यक्रम का ममता राजपूत की टीम द्वारा लोक कलाओं के द्वारा देश भक्ति के गीत गाये गए तथा उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप के द्वारा महाराणा प्रताप एवं दानवीर भामाशाह के जीवन पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें माही गुप्ता, तनीषा राजपूत, मिस्टी राजपूत,सृष्टि वर्मा, पीहू वर्मा, संजना यादव,गुंजन यादव आदि कलाकारों ने प्रतिभाग किया।हिंदुस्तान मिंट से फूल प्रकाश,अरविंद कुमार गुप्ता एवं गौरी शंकर चौधरी ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं संस्कृति विभाग का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कहा कि भामाशाह सभी व्यापारियों के आदर्श हैं। धन का सदुपयोग कैसे और किसके लिए किया जाए उसके साक्षात ऐतिहासिक दृष्टांत युग पुरुष दानवीर भामाशाह हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि भामाशाह का नाम देश एवं विश्व में दानियों के रूप में लिया जाता है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से कहां की अपना जीएसटी समय से भरें और कोई भी व्यापारी किसी समस्या के लिए सीधे जिलाधिकारी से संपर्क कर सकता है। समाज के सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे तभी हमारा देश एवं जनपद आगे बढ़ेगा।
जिस प्रकार दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान किया इस तरह हम सभी जनपद संभल के लिए क्या कर सकते हैं उसके बारे में आपका जो सुझाव एवं मार्गदर्शन है उस पर विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि जनपद को विकास के पथ पर ले जाया जा सके। भामाशाह/व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में लगीं विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टालों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को भामाशाह पुरस्कार 2024 एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कलाकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा भामाशाह पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए गए व्यापारी प्रदीप कुमार कॉन्ट्रेक्टर एवं नेशनल क्राफ्ट्स को जनपद में वर्ष 2023 -24 में सबसे अधिक टैक्स देने पर सम्मानित किया गया। जबकि फूल प्रकाश, संजय गुप्ता,अरविंद गुप्ता, प्रभात कृष्ण, प्रेम ग्रोवर, सुबोध कुमार,मेहंदी हसन, सरफराज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद यादव, जिला सूचना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी/संस्कृति विभाग बृजेश कुमार एवं व्यापार कर विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।
Jul 01 2024, 15:19