संभल जांच करने पहुंचे डीपीआरओ के सामने ही बुजुर्ग ने दी गोली चलाने की धमकी
संभल। भले ही योगी सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने के लिये तत्पर है लेकिन जनपद संभल में आज भी कुछ लोग बदमाशी दिखाने से बाज नहीं आते जिम्मेदार अधिकारी के सामने ही शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने की बात कहने लगता है जिससे शिकायतकर्ता डरे और सहमे हुए हैं बुजुर्ग की हिम्मत तो देखिए जांच करने पहुंचे डीपीआरओ के सामने गोली बरसाने की बात कर रहा है बुजुर्ग आपको बता दें कि पंवासा विकासखंड की ग्राम पंचायत रूदायन में खाद के गड्ढे की भूमि पर बिना किसी परमिशन के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने पार्क का निर्माण कराया था।
जिसमें प्रधान और सचिव ने अपनी हठधर्मिता के आगे सरकारी धन से बने पार्क पर प्रधान ने अपने पिता का नाम पार्क पर लिखवा दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी जिसकी जांच के लिए जिला अधिकारी ने डीपीआरओ और ग्राम पंचायत सचिव को मौके पर भेजा था जिसमें शिकायतकतार्ओं से ज्यादा ग्राम प्रधान पक्ष के व्यक्ति एकत्र हो गए और एक बुजुर्ग डीपीआरओ के सामने ही शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने की बात करने लगा लेकिन ग्राम प्रधान के रसूक के आगे डीपीआरओ ने उसे व्यक्ति के खिलाफ भी कोई थाने में लिखित तहरीर नहीं दी जिससे शिकायतकर्ता डरे और सहमे हुए हैं ।
आखिर योगी सरकार में ग्राम प्रधान की दबंगई के चलते एक बुजुर्ग कैसे गोली बरसाने की बात कर रहा है जबकि योगी सरकार माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है अब देखना यह होगा कि पूरी जांच को प्रभावित करने वाले शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने वाले इस दबंग बुजुर्ग के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हो भी पाएगी या फिर शिकायतकतार्ओं की शिकायत ऐसे ही ठंडे बस्ती में पड़ी रहेगी।
इसी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की भूमि पर अपने निजी नलकूप को भी लगा दिया है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार की है फिर भी गम प्रधान की दबंगई के चलते कानून छोटा पड़ गया है ग्राम पंचायत में जांच टीम पहुंची जांच करने पहुंची टीम ने नलकूप को अवैध पाया तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ 67 की कार्रवाई की जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचारधीन हैआखिर योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं।
Jun 29 2024, 17:12