हयातनगर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों से उठ रहा भरोसा
संभल ।थाना हायतनगर पुलिस द्वारा कि जा रही कार्यवाही की आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही थू थू खाफी की तरफ से लोगों का उठ रहा भरोसा।
मामला बीती देर रात का है जब रात को 1 बजे के बाद जनपद बुलंदशहर व थाना हायतनगर की पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा एक गैंगस्टर के आरोपी रेहान को पकड़े पहुँची थी जहां पुलिस की आरोपी के परिवार में मौजूद महिलाओं से नोकझोंक के बाद मारपीट हो गुई थी।
जिसके बाद दोबारा भारी बल के साथ गाँव पहुँची पुलिस ने आस पास के रहने वाले घर पर सो रहे लोगो को पकड़ थाने में लाकर बैठा दिया और उन पर ही कार्यवाही कर दी। अब सवाल यह उठ रहे है कि अगर पुलिस किसी के घर दबिश देने जा रही है तो लाज़मी है कि वहां घर पर मौजूद महिलाओं से पुलिस की नोकझोंक लाजमी है तो फिर महिला पुलिसकर्मी को क्यों लेकर साथ क्यो नही गए जो महिलाओं की नोकझोंक व मारपीट पुलिस कर्मियों से हुई।
ओर फिर रात को 1 बजे के बाद कोई क्यो किसी की लड़ाई में पुलिस के साथ मारपीट करेगा भला अपने भाई के साथ मारपीट होने पर तो अब लोग पुलिस में शिकायत करने आते है न के आरोपी को मारपीट करने उसके पास जाते है ओर फिर यह आसपास को लोग पुलिस के साथ मारपीट करते तो भला घर पर क्यो रुकते ओर इनको भला कैसे नींद आती जिनको पुलिस ने पकड़ा है इन सभी सवालों को लेकर अब सम्भल पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है।
Jun 28 2024, 16:39