पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सम्भल । आज पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी तथा निरीक्षण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

हयातनगर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों से उठ रहा भरोसा

संभल ।थाना हायतनगर पुलिस द्वारा कि जा रही कार्यवाही की आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही थू थू खाफी की तरफ से लोगों का उठ रहा भरोसा।

मामला बीती देर रात का है जब रात को 1 बजे के बाद जनपद बुलंदशहर व थाना हायतनगर की पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा एक गैंगस्टर के आरोपी रेहान को पकड़े पहुँची थी जहां पुलिस की आरोपी के परिवार में मौजूद महिलाओं से नोकझोंक के बाद मारपीट हो गुई थी।

जिसके बाद दोबारा भारी बल के साथ गाँव पहुँची पुलिस ने आस पास के रहने वाले घर पर सो रहे लोगो को पकड़ थाने में लाकर बैठा दिया और उन पर ही कार्यवाही कर दी। अब सवाल यह उठ रहे है कि अगर पुलिस किसी के घर दबिश देने जा रही है तो लाज़मी है कि वहां घर पर मौजूद महिलाओं से पुलिस की नोकझोंक लाजमी है तो फिर महिला पुलिसकर्मी को क्यों लेकर साथ क्यो नही गए जो महिलाओं की नोकझोंक व मारपीट पुलिस कर्मियों से हुई।

ओर फिर रात को 1 बजे के बाद कोई क्यो किसी की लड़ाई में पुलिस के साथ मारपीट करेगा भला अपने भाई के साथ मारपीट होने पर तो अब लोग पुलिस में शिकायत करने आते है न के आरोपी को मारपीट करने उसके पास जाते है ओर फिर यह आसपास को लोग पुलिस के साथ मारपीट करते तो भला घर पर क्यो रुकते ओर इनको भला कैसे नींद आती जिनको पुलिस ने पकड़ा है इन सभी सवालों को लेकर अब सम्भल पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है।

किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :कामेन्द्र चौधरी

संभल ।भाकियू शंकर की बैठक में उठा किसानो की समस्याओं का मुद्दा ग्राम - चमरौआ में भारतीय किसान शंकर द्वारा किसानो की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता कुलदीप शर्मा एवं संचालन अंकुर शर्मा ने किया पंचायत में बोलते हुए युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

जनपद में संविदा कर्मी एवं अपर अभियंता विद्युत चोरी की आड़ में एक छोटी वीडियो क्लिप बनाकर और एफ आई आर का डर दिखाकर सौदेबाजी करते हैं इस अवैध उगाई पर रोक लगनी चाहिए l अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के राशन कार्ड बनवाए जाएं l पंचायत में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि आने वाली 9 जुलाई को एडीएम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा ।

कामेन्द्र चौधरी कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री विनोद शर्मा प्रिंस शर्मा तरुण शर्मा चमन भाटी राहुल भाटी अनिकेत भाटी महेंद्र सैनी डॉ राजू सैनी आजम खान रमेश कश्यप अनीश यासीन राजपाल कश्यप पारुल बबली सुमन रेखा सुनीता विनीता सुषमा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal, संभल हयात नगर पुलिस ने सट्टा खेलते 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संभल। थाना हयात नगर पुलिस ने सट्टा खेलते हुए तथा सट्टा खेलने वाले अभियुक्तों से 96,070 रुपए नगद पकड़ कर एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है थाना हयात नगर पुलिस सट्टा माफियाओं को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन दूसरी तरफ सट्टा माफिया चोरी चुपके अपने कार्य को काफी समय से अंजाम देते आ रहे थे लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे जिसमें थाना हयातनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई तो थाना हयात नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हामिद के मकान में सट्टे का खेल चल रहा था जिसमें हयात नगर पुलिस ने अभियुक्त हामिद पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला कछुवायान सराय तरीन जैद पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला कछुवायान फाहद पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला कछुवायान इमरान पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला वरखेरियान आजम पुत्र अब्दुल रईस मौहल्ला नवादा सलाउद्दीन पुत्र मुहम्मदीन निवासी मोहल्ला नवादा को हामिद के मकान से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राचीन कुएं की एक साइड चूहों द्वारा खोकली किए जाने से अंदर की ओर धंस गई

Sambhal, संभल सराय तारीन के मोहल्ला दरबार में प्राचीन कुएं की एक साइड चूहों द्वारा खोकली किए जाने से अंदर की ओर धंस गई है। हालांकि इसकी दीवारें मजबूती से बनी हुई हैं फिर भी मिट्टी धंसने से किसी भी क्षण दीवार गिरने की प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लगातार हुई बारिश से पानी मिट्टी में बैठ रहा है जिससे अंदर से खोखला हुई जमीन को धंसने में आसानी हुई।

सड़क हादसे में युवक की मौत

Sambhal सम्भल बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत खड़ी कैंटर गाड़ी में घुसा तेज रफ्तार बाईक सवार मौके पर हुई मौत ससुराल से घर वापस लौटते समय सामने से टकराई बाइक

संभल चंदौसी मार्ग पर सराय अड्डे के निकट हुआ हादसा चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम गढ़ उगियौ का रहने बाला बताया जा रहा है युवक।

मृतक युवक का नाम अवनीस पुत्र सतपाल बताया जा रहा है संभल जनपद के बनिया ठेर थाना क्षेत्र के सराय सिकंदर अड्डे का मामला।

जगह-जगह जल भराव संभल नगर पालिका की खुली पोल

संभल। नगर पालिका क्षेत्र में पहले ही बरसात में जगह-जगह जल भराव संभल नगर पालिका के दागों की खुली पोल।

जगह-जगह जल भराव से लोगों को समस्याओं का सामना नाले नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण हुआ। जगह-जगह जल भराव संभल रोडवेज बस स्टैंड और एडीएम कार्यालय पर भी जल भराव देखने को मिला।
विभिन्न प्रतिभाओं के धनी सहित्यभूषण बाबू राममोहन बीकॉम की १०८ वी जयंती मनाई गई

सम्भल। श्रीराम मोहन सेवा आश्रम (रजि.) चन्दौसी के तत्वाधान में नगर के प्रथम स्नातक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, इतिहासकार, साहित्यकार, पत्रकार एवं आर्य समाजी नेता साहित्यभूषण बाबू राममोहन बीकॉम की १०८वी जयंती बैंक रोड स्थित आर्य समाज मे वैदिक विधि-विधान से मनाई गई ।सर्वप्रथम पुरोहित अशोक शर्मा ने विश्वशांति एवम उनकी याद में यज्ञ हवन किया।तदुपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की सदस्य श्रीमति नमिता दुबे ने बाबू राममोहन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धान्जलि दी तथा उन्होंने कहा बाबू राममोहन बीकॉम विभिन्न उपलब्धियां के साथ राष्ट्र एवं समाज को समर्पित रहे ।उनकी शिक्षा एवम सेवा कार्य आज भी हम सभी याद कर रहे हैं,ऐसे महापुरुष के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।सौभाग्यशाली है उनके सुपुत्र और सुपौत्र जो हर जन्म दिवस पर उनको याद करते है।

श्रीराम मोहन सेवा आश्रम के अध्यक्ष डॉ तुमुल विजय शास्त्री ने बताया बाबूजी का जन्म 26 जून 1915 को चंदौसी के महाजन मोहल्ला स्थित नीम के तले लक्ष्मण दास के घर मे हुआ। वह राष्ट्र एवम शिक्षा प्रति हमेशा जागरूक एवम लगनशील रहे। जब चंदौसी में स्नातक की सुविधा नहीं थी तब कानपुर विश्वविद्यालय से 1941 में उन्होंने बीकॉम की परीक्षा पास की।उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस छोड़कर जनसंघ की सदस्यता ली।सामाजिक कार्यकर्ता डॉ टीएस पाल ने कहा बाबू राममोहन बीकॉम खादी प्रेमी थे उन्होंने खादी कपड़ों के साथ जूते एवम बेल्ट भी कपड़े के ही उपयोग किये।स्वतंत्रता आंदोलन में 1930 में भाग लिया। इसके लिए इनको 1 वर्ष का कठोर कारावास हुआ ।इनको मुरादाबाद कारागार में रखा गया।आर्य समाज से हमेशा जुड़े रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध श्रीमती कमलेश गांधी ने तथा संचालन डॉ जयशंकर दुबे ने किया।इस दौरान पर्यावरणविद कृष्ण कुमार,विश्व विजय एडवोकेट,डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री,योगेंद्र कुमार शर्मा,हरीश कठैरिया,त्रिमोहन सिंह,क्षेम प्रकाश,विकास मिश्रा,चुनमुन गुप्ता,कृष्णगोपाल गुप्ता,चंद्रप्रकाश,महेश चंद्र शर्मा,सुभाषचंद्र भोलेनाथ,बृज नंदन शर्मा,शशि प्रभा,आरती,बीना देवी आदि उपस्थित रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों से उठ गया मां का साया

महबूब अली ,सम्भल। यूपी के सम्भल जिले में खेत में धान की रोपाई कर रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जनपद सम्भल क़े नखासा थाना इलाके के ततारपुर संदल गांव की है। किसानों के चेहरे पर खुशी आई लेकिन एक घर में मातम छा गया महिला की मौत मालती देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थी। अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गरजने के साथ खेत में काम कर रही मालती के ऊपर जा गिरी। बिजली गिरने से मालती देवी खेत में ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी।

परिजनों ने मालती देवी को अचेत अवस्था में झुलसे हुए देखा तो निजी अस्पताल ले जाते समय मालती देवी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पति नरेश ने बताया कि खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी की मौत हो गई हमारे चार बच्चे हैं।

एनसीसी कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

सम्भल। जनपद संभल की चंदौसी के एस. एम. कॉलेज  में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एस. एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) दानवीर सिंह यादव ने एन.सी.सी. कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई उसके बाद इन्होंने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली एस. एम. इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी रोड,  फव्वारा चौक रामस्वरूप रोड, भगत सिंह तिराहा होते हुए पुनः एस. एम.कॉलेज में संपन्न हुई. इस रैली में कैडेट्स   ने "नशा छोड़ दो, जीवन से नाता जोड़ लो",  "नशे को छुड़ाना है, देश को बचाना है", "एक दो एक दो, नशे की लत छोड़ दो" का स्लोगन बोलते हुए जन मानस को जागरुक किया. इस अवसर पर एस. एम. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, कैप्टन चंद्रवीर  उपस्थित रहे। यह जानकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य ने दी।