किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :कामेन्द्र चौधरी
संभल ।भाकियू शंकर की बैठक में उठा किसानो की समस्याओं का मुद्दा ग्राम - चमरौआ में भारतीय किसान शंकर द्वारा किसानो की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता कुलदीप शर्मा एवं संचालन अंकुर शर्मा ने किया पंचायत में बोलते हुए युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
जनपद में संविदा कर्मी एवं अपर अभियंता विद्युत चोरी की आड़ में एक छोटी वीडियो क्लिप बनाकर और एफ आई आर का डर दिखाकर सौदेबाजी करते हैं इस अवैध उगाई पर रोक लगनी चाहिए l अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के राशन कार्ड बनवाए जाएं l पंचायत में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि आने वाली 9 जुलाई को एडीएम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा ।
कामेन्द्र चौधरी कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री विनोद शर्मा प्रिंस शर्मा तरुण शर्मा चमन भाटी राहुल भाटी अनिकेत भाटी महेंद्र सैनी डॉ राजू सैनी आजम खान रमेश कश्यप अनीश यासीन राजपाल कश्यप पारुल बबली सुमन रेखा सुनीता विनीता सुषमा आदि उपस्थित रहे।
Jun 28 2024, 16:38