Sambhal

Jun 27 2024, 20:00

Sambhal, संभल हयात नगर पुलिस ने सट्टा खेलते 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संभल। थाना हयात नगर पुलिस ने सट्टा खेलते हुए तथा सट्टा खेलने वाले अभियुक्तों से 96,070 रुपए नगद पकड़ कर एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है थाना हयात नगर पुलिस सट्टा माफियाओं को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन दूसरी तरफ सट्टा माफिया चोरी चुपके अपने कार्य को काफी समय से अंजाम देते आ रहे थे लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे जिसमें थाना हयातनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई तो थाना हयात नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हामिद के मकान में सट्टे का खेल चल रहा था जिसमें हयात नगर पुलिस ने अभियुक्त हामिद पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला कछुवायान सराय तरीन जैद पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला कछुवायान फाहद पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला कछुवायान इमरान पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला वरखेरियान आजम पुत्र अब्दुल रईस मौहल्ला नवादा सलाउद्दीन पुत्र मुहम्मदीन निवासी मोहल्ला नवादा को हामिद के मकान से गिरफ्तार कर लिया है।

Sambhal

Jun 27 2024, 18:04

प्राचीन कुएं की एक साइड चूहों द्वारा खोकली किए जाने से अंदर की ओर धंस गई

Sambhal, संभल सराय तारीन के मोहल्ला दरबार में प्राचीन कुएं की एक साइड चूहों द्वारा खोकली किए जाने से अंदर की ओर धंस गई है। हालांकि इसकी दीवारें मजबूती से बनी हुई हैं फिर भी मिट्टी धंसने से किसी भी क्षण दीवार गिरने की प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लगातार हुई बारिश से पानी मिट्टी में बैठ रहा है जिससे अंदर से खोखला हुई जमीन को धंसने में आसानी हुई।

Sambhal

Jun 27 2024, 18:03

सड़क हादसे में युवक की मौत

Sambhal सम्भल बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत खड़ी कैंटर गाड़ी में घुसा तेज रफ्तार बाईक सवार मौके पर हुई मौत ससुराल से घर वापस लौटते समय सामने से टकराई बाइक

संभल चंदौसी मार्ग पर सराय अड्डे के निकट हुआ हादसा चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम गढ़ उगियौ का रहने बाला बताया जा रहा है युवक।

मृतक युवक का नाम अवनीस पुत्र सतपाल बताया जा रहा है संभल जनपद के बनिया ठेर थाना क्षेत्र के सराय सिकंदर अड्डे का मामला।

Sambhal

Jun 27 2024, 12:30

जगह-जगह जल भराव संभल नगर पालिका की खुली पोल

संभल। नगर पालिका क्षेत्र में पहले ही बरसात में जगह-जगह जल भराव संभल नगर पालिका के दागों की खुली पोल।

जगह-जगह जल भराव से लोगों को समस्याओं का सामना नाले नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण हुआ। जगह-जगह जल भराव संभल रोडवेज बस स्टैंड और एडीएम कार्यालय पर भी जल भराव देखने को मिला।

Sambhal

Jun 26 2024, 18:16

विभिन्न प्रतिभाओं के धनी सहित्यभूषण बाबू राममोहन बीकॉम की १०८ वी जयंती मनाई गई

सम्भल। श्रीराम मोहन सेवा आश्रम (रजि.) चन्दौसी के तत्वाधान में नगर के प्रथम स्नातक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, इतिहासकार, साहित्यकार, पत्रकार एवं आर्य समाजी नेता साहित्यभूषण बाबू राममोहन बीकॉम की १०८वी जयंती बैंक रोड स्थित आर्य समाज मे वैदिक विधि-विधान से मनाई गई ।सर्वप्रथम पुरोहित अशोक शर्मा ने विश्वशांति एवम उनकी याद में यज्ञ हवन किया।तदुपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की सदस्य श्रीमति नमिता दुबे ने बाबू राममोहन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धान्जलि दी तथा उन्होंने कहा बाबू राममोहन बीकॉम विभिन्न उपलब्धियां के साथ राष्ट्र एवं समाज को समर्पित रहे ।उनकी शिक्षा एवम सेवा कार्य आज भी हम सभी याद कर रहे हैं,ऐसे महापुरुष के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।सौभाग्यशाली है उनके सुपुत्र और सुपौत्र जो हर जन्म दिवस पर उनको याद करते है।

श्रीराम मोहन सेवा आश्रम के अध्यक्ष डॉ तुमुल विजय शास्त्री ने बताया बाबूजी का जन्म 26 जून 1915 को चंदौसी के महाजन मोहल्ला स्थित नीम के तले लक्ष्मण दास के घर मे हुआ। वह राष्ट्र एवम शिक्षा प्रति हमेशा जागरूक एवम लगनशील रहे। जब चंदौसी में स्नातक की सुविधा नहीं थी तब कानपुर विश्वविद्यालय से 1941 में उन्होंने बीकॉम की परीक्षा पास की।उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस छोड़कर जनसंघ की सदस्यता ली।सामाजिक कार्यकर्ता डॉ टीएस पाल ने कहा बाबू राममोहन बीकॉम खादी प्रेमी थे उन्होंने खादी कपड़ों के साथ जूते एवम बेल्ट भी कपड़े के ही उपयोग किये।स्वतंत्रता आंदोलन में 1930 में भाग लिया। इसके लिए इनको 1 वर्ष का कठोर कारावास हुआ ।इनको मुरादाबाद कारागार में रखा गया।आर्य समाज से हमेशा जुड़े रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध श्रीमती कमलेश गांधी ने तथा संचालन डॉ जयशंकर दुबे ने किया।इस दौरान पर्यावरणविद कृष्ण कुमार,विश्व विजय एडवोकेट,डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री,योगेंद्र कुमार शर्मा,हरीश कठैरिया,त्रिमोहन सिंह,क्षेम प्रकाश,विकास मिश्रा,चुनमुन गुप्ता,कृष्णगोपाल गुप्ता,चंद्रप्रकाश,महेश चंद्र शर्मा,सुभाषचंद्र भोलेनाथ,बृज नंदन शर्मा,शशि प्रभा,आरती,बीना देवी आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 26 2024, 15:35

आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों से उठ गया मां का साया

महबूब अली ,सम्भल। यूपी के सम्भल जिले में खेत में धान की रोपाई कर रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जनपद सम्भल क़े नखासा थाना इलाके के ततारपुर संदल गांव की है। किसानों के चेहरे पर खुशी आई लेकिन एक घर में मातम छा गया महिला की मौत मालती देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थी। अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गरजने के साथ खेत में काम कर रही मालती के ऊपर जा गिरी। बिजली गिरने से मालती देवी खेत में ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी।

परिजनों ने मालती देवी को अचेत अवस्था में झुलसे हुए देखा तो निजी अस्पताल ले जाते समय मालती देवी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पति नरेश ने बताया कि खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी की मौत हो गई हमारे चार बच्चे हैं।

Sambhal

Jun 26 2024, 12:11

एनसीसी कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

सम्भल। जनपद संभल की चंदौसी के एस. एम. कॉलेज  में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एस. एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) दानवीर सिंह यादव ने एन.सी.सी. कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई उसके बाद इन्होंने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली एस. एम. इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी रोड,  फव्वारा चौक रामस्वरूप रोड, भगत सिंह तिराहा होते हुए पुनः एस. एम.कॉलेज में संपन्न हुई. इस रैली में कैडेट्स   ने "नशा छोड़ दो, जीवन से नाता जोड़ लो",  "नशे को छुड़ाना है, देश को बचाना है", "एक दो एक दो, नशे की लत छोड़ दो" का स्लोगन बोलते हुए जन मानस को जागरुक किया. इस अवसर पर एस. एम. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, कैप्टन चंद्रवीर  उपस्थित रहे। यह जानकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य ने दी।

Sambhal

Jun 25 2024, 18:53

बेजुबान जानवर को मारने की सूचना पर पीएफए विभाग मुरादाबाद से सचिव रिचा भाटिया पहुंची संभल

संभल। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेगम सराय में सोमवार की दोपहर कुछ व्यक्तियों द्वारा बेजुबान कुत्ते को मार कर नाली में फेंक दिया था जिसकी शिकायत बेगम सराय निवासी अरमाना दी महिला ने की थी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उमर नगमा निहाल रहबर इफराज ने बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से मार कर नाली में फेंक दिया है इतनी बेरहमी से बेजुबान जानवर को मारना गलत है ।

इस प्रकार से बेजुबान जानवर को मारा है ऐसे नहीं मारा जाता है शिकायत का संज्ञान लेते हुए पीएफए विभाग की सचिव मुरादाबाद से रिचा भाटिया संभल पहुंची और सदर कोतवाली संभल में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की सचिव रिचा भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य बेबजह किसी पर कार्यवाही कराने का नहीं है अगर कोई व्यक्ति गलती मान लेता है तो हमारे द्वारा उससे लिखवा कर आगे से ऐसा नहीं करने का माफी नामा ले लिया जाता है।

Sambhal

Jun 25 2024, 18:34

गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला को रक्त दे कर बचाई जान

सम्भल। कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है प्रत्येक मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा जाता है कि सभी दानों से बढ़कर यह महादान होता है जिसको कहा जाता है रक्तदान। ऐसा ही एक प्रकरण चंदौसी से सामने आया जहां पर एक महिला मधु निवासी दवतरा बदायूं को बी निगेटिव रक्त की जरूरत थी जो कि बहुत दुर्लभ होता है रक्त कही नही मिल रहा था और महिला मरीज का हीमोग्लोबिन मात्र 5 .2 रह गया और प्लेटलेट्स भी बहुत कम हो गयी थी।

मरीज के तीमारदारों को दुर्लभ रक्त समूह होने की बजह से कही भी रक्त नही मिल पा रहा था जिसकी बजह से महिला का जीवन खतरे में था तभी सोशल मीडिया के माध्यम से जीवन रक्तदाता संस्था के अनुज वार्ष्णेय अन्नू से सम्पर्क किया अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने तुरंत रक्तवीर पवन गुप्ता अजमेर को बुला कर महिला को रक्त दिलवाकर जान बचाई और एक मानवता की मिसाल पेश की ।अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। नियमित रक्तदान करने से रक्त का धक्का नही जमता है और कोलैस्ट्रॉल भी कंट्रोल रहता है।

Sambhal

Jun 24 2024, 18:21

नालों की सफाई नहीं होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

संभल।चंदौसी नगर पालिका परिषद का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,नालों की सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी।

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर में बने नालों की साफ सफाई को देखने के लिए आज जिलाधिकारी मनीष बंसल नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने वहां के स्टाफ तथा नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।

इसके बाद वहां से निकलकर उनकी गाड़ियों का काफिला

बीएमजी डिग्री कॉलेज के पास स्थित नाले की साफ सफाई देखने के लिए पहुंचे वहां से वह पैदल ही घटिया गेट तक गए और वहां पर मिली गंदगी को देखकर अपनी नाराजगी की जताई इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि बरसात को देखते हुए उन्होंने नगर पालिका परिषद के स्टाफ और पालिकाध्यक्ष समीक्षा बैठक की गंदगी को लेकर उन्होंने सफाई निरीक्षकों को लिखित में चेतावनी देने की बात कही।