आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों से उठ गया मां का साया
महबूब अली ,सम्भल। यूपी के सम्भल जिले में खेत में धान की रोपाई कर रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जनपद सम्भल क़े नखासा थाना इलाके के ततारपुर संदल गांव की है। किसानों के चेहरे पर खुशी आई लेकिन एक घर में मातम छा गया महिला की मौत मालती देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थी। अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गरजने के साथ खेत में काम कर रही मालती के ऊपर जा गिरी। बिजली गिरने से मालती देवी खेत में ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी।
परिजनों ने मालती देवी को अचेत अवस्था में झुलसे हुए देखा तो निजी अस्पताल ले जाते समय मालती देवी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पति नरेश ने बताया कि खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी की मौत हो गई हमारे चार बच्चे हैं।
Jun 26 2024, 18:16