आज का राशिफल 25 जून 2024: जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि- आज आपको व्यापार में धोखा मिल सकता है, इसलिए अपने बिजनेस पार्टनर के काम पर नजर बनाकर रखें.वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई गड़बड़ी होने के कारण आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं.

शुभ अंक-1

शुभ रंग-सफ़ेद

वृष राशि- आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा.उनके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. विवाहित लोगों को जीवनसाथी से अपेक्षित प्रेम व सहयोग नहीं मिलेगा. आपके परिवार में पारिवारिक कलह बढ़ सकती है, जो आपके लिए नई समस्या खड़ी करेगी.

शुभ अंक-2

शुभ रंग-बैगनी

मिथुन राशि- आज के दिन किसी से अपनी गुप्त जानकारी शेयर न करे. यदि आपने किसी से कोई गुप्त जानकारी शेयर की है, तो वह इन्सान इस बात का नाजायज फायदा उठा सकता है. किसी अजनबी से लेनदेन करते समय पूरी सावधानी रखें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है.

शुभ अंक-3

शुभ रंग-केसरिया

कर्क राशि- आज किसी दूसरे को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें.आज आप विपरीत परिस्थितियों में भी क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश करें.आज कोई कानूनी मामला आपको परेशान कर सकता है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे.

शुभ अंक-4

शुभ रंग-ग्रे

सिंह राशि- आज के दिन आप थकान और आलस का अनुभव करेंगे. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जायेंगे. परिवार के साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं. अपने परिजनों को शिकायत करने का कोई मौक़ा न दें.

शुभ अंक-1

शुभ रंग-लाल

कन्या राशि- आज कार्यक्षेत्र में आपके काम में प्रगति देखने को मिलेगी. आज शाम को आपके घर कुछ खास मेहमानों का आगमन हो सकता है, जिससे घर का माहौल खुशनुमा हो जायेगा. अपने खाली समय का सदुपयोग आप योग और ध्यान करने में कर सकते हैं .अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय अपने करीबियों के लिए भी निकालें.

शुभ अंक-6

शुभ रंग-हरा

तुला राशि- आज का दिन आपकी सेहत के लिए बढ़िया रहेगा. आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्कता रखें. कार्यक्षेत्र से जुडी कोई ग़लतफ़हमी आज दूर हो सकती हो. वक्त के साथ चलने की कोशिश करें आपके लिए अच्छा रहेगा.

शुभ अंक-7

शुभ रंग-ब्लू

वृश्चिक राशि- आज का दिन ऐसा काम करने के लिए बेहतर है, जिन्हें करके आप अच्छा महसूस करते हैं. आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, इसलिए सोच समझकर बजट प्लान करें. नहीं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है.

शुभ अंक-8

शुभ रंग-पीला

धनु राशि- आज आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से पीछे न हटें.आज आपका दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं.आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा.

शुभ अंक-5

शुभ रंग-नारंगी

मकर राशि- आज का दिन आप बच्चों के साथ बिताने की कोशिश करें ,इससे आपको मानसिक सुकून महसूस होगा.और तनाव में राहत महसूस करेंगे.आज जितना हो सके लोगों से दूरी बनाकर रहें. किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है.

शुभ अंक-7

शुभ रंग-सफ़ेद

कुंभ राशि- आज का दिन अपने रिश्ते को व्यवस्थित करने के लिए सर्वोत्तम है .अपने परिवार के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें.आज आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. आज अपनों के साथ जश्न मनाने का दिन है.

शुभ अंक-11

शुभ रंग-हरा

मीन राशि –आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज अनजाने में ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है.परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है.

शुभ अंक-9

शुभ रंग-लाल

आज का पंचांग 25 जून 2024: जानिये आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। साथ ही आज अंगारकी, श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। ऐसे में आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

राष्ट्रीय मिति आषाढ़ 04, शक सम्वत् 1946, आषाढ़, कृष्ण, चतुर्थी, मंगलवार, विक्रम संवत 2081। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 12, जिल्हिजा 18, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 25 जून सन् 2024 ई। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। चतुर्थी तिथि रात्रि 11 बजकर 12 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ।

श्रवण नक्षत्र अपराह्न 02 बजकर 33 मिनट तक उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र का आरंभ। वैधृति योग प्रातः 09 बजकर 06 मिनट तक उपरांत विष्कुंभ योग का आरंभ। बव करण मध्याह्न 12 बजकर 18 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 49 मिनट तक मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार अंगारकी, श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

सूर्योदय का समय 25 जून 2024 : सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 25 जून 2024 : शाम में 7 बजकर 22 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 25 जून 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 5 मिनट से 4 बजकर 45 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक। अमृत काल सुबह 10 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 25 जून 2024 :

राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक। दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल सुबह 8 बजकर 13 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक। पंचक प्रारंभ 25 तारीख की मध्य रात्रि 1 बजकर 49 मिनट से।

उपाय : हनुमानजी को तुलसी के पत्तों से माला बनाकर अर्पित करें।

भगवान शिव के 19 अवतार तथा उनका विवरण

1. पिप्पलाद अवतार

मानव जीवन में भगवान शिव के पिप्पलाद अवतार का बड़ा महत्व है। शनि पीड़ा का निवारण पिप्पलाद की कृपा से ही संभव हो सका। कथा है कि पिप्पलाद ने देवताओं से पूछा- क्या कारण है कि मेरे पिता दधीचि जन्म से पूर्व ही मुझे छोड़कर चले गए? देवताओं ने बताया शनिग्रह की दृष्टि के कारण ही ऐसा कुयोग बना। पिप्पलाद यह सुनकर बड़े क्रोधित हुए। उन्होंने शनि को नक्षत्र मंडल से गिरने का श्राप दे दिया। शाप के प्रभाव से शनि उसी समय आकाश से गिरने लगे। देवताओं की प्रार्थना पर पिप्पलाद ने शनि को इस बात पर क्षमा किया कि शनि जन्म से लेकर 16 साल तक की आयु तक किसी को कष्ट नहीं देंगे। तभी से पिप्पलाद का स्मरण करने मात्र से शनि की पीड़ा दूर हो जाती है। शिव महापुराण के अनुसार स्वयं ब्रह्मा ने ही शिव के इस अवतार का नामकरण किया था। अर्थात ब्रह्मा ने प्रसन्न होकर सुवर्चा के पुत्र का नाम पिप्पलाद रखा।

पिप्पलादेति तन्नाम चक्रे ब्रह्मा प्रसन्नधीः।
- शिवपुराण शतरुद्रसंहिता 24/61
The dance of the emu and the goat.
The dance of the emu and the goat.

What's the Best Way to Meditate?
One of the best explanations by Gurudev Ravi Shankar Video Credits - Instagram Handle

आज का राशिफल 24 जून 2024 : मकर समेत इन राशियों के सितारे रहेंगे अच्छे,पीली वस्तु रखें अपने पास

मंगल स्वग्रही मेष राशि में। वृषभ राशि में गुरू। सूर्य, बुध, शुक्र मिथुन राशि में। केतु कन्या राशि में। चंद्रमा मकर राशि में। कुंभ राशि में शनि और राहु मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं। मेष राशि- व्यवसायिक सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति सुदृढ़ होगी। संतान आज्ञा का पालन करेगा। बहुत अच्छा समय है। पीली वस्तु पास रखें। वृषभ राशि- भाग्य साथ देगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। यात्रा का योग बनेगा। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार अच्छा है। शनि देव को प्रणाम करें। मिथुन राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। वाहन धीरे चलाएं। प्रेम संतान अच्छी स्थिति में हैं। व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु पास रखें। कर्क राशि- स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेम और संतान भी बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा है। व्यापार भी अच्छी स्थिति में दिख रहा है। नीली वस्तु का दान करें। सिंह राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। प्रेम संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। शनि देव को प्रणाम करते रहें। कन्या राशि- महत्वपूर्ण कार्य अभी न लें। भावुक बने रहेंगे। स्वास्थ्य ठीक है। प्रेम संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार अच्छा चलता रहेगा। शनि देव को प्रणाम करते रहें। तुला राशि- कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन व्यथित रहेगा। घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्वास्थ्य ठीक है। प्रेम संतान भी अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें। वृश्चिक राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। अपनों का साथ होगा। अपने लोग कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य ठीक है। प्रेम संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार में कुछ नयापन होगा, जो की सकारात्मक होगा ऐसा दिख रहा है। पीली वस्तु पास रखें। धनु राशि- कुटुंबो में वृद्धि होगी। धन का आवन बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। निवेश पर अभी रोक लगाएं। मकर राशि- सितारों की तरह चमकेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा प्रेम की स्थिति बहुत अच्छी है। संतान भी बहुत अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें। कुंभ राशि- मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। खर्च की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। हरी वस्तु पास रखें। मीन राशि- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
आज का पंचांग- 24 जून 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल शक सम्वत - 1946, क्रोधी पूर्णिमांत - आषाढ़ अमांत - ज्येष्ठ तिथि तृतीया - 01:23 ए एम, जून 25 तक नक्षत्र उत्तराषाढा - 03:54 पी एम तक योग इन्द्र - 11:52 ए एम तक सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय -05:25 ए एम सूर्यास्त - 7:23 पी एम चन्द्रोदय -09:46 पी एम चन्द्रास्त -07:21 ए एम अशुभ काल राहू -07:09 ए एम से 08:54 ए एम यम गण्ड - 10:39 ए एम से 12:24 पी एम गुलिक - 02:08 पी एम से 03:53 पी एम दुर्मुहूर्त - 12:52 पी एम से 01:47 पी एम वर्ज्यम् - 07:40 पी एम से 09:11 पी एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:56 ए एम से 12:52 पी एम अमृत काल - 09:48 ए एम से 11:20 ए एम ब्रह्म मुहूर्त - 04:04 ए एम से 04:45 ए एम शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि योग- 03:54 पी एम से 05:25 ए एम, जून 25
आज का राशिफल, 23 जून 2024:जानिये आज के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष :चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । पूर्व नियोजित यात्रा को टालना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज आपको अपने खर्च पर संतुलन बनाना होगा, आय की तुलना में खर्च अधिक हो सकता है, तनाव और उलझन की स्थिति मत बनने दें । घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीद पर विचार विमर्श होगा। नींद भरपूर आएगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष: ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । मनोरंजन के साधन बनेंगे ।आज किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत के अनुपात में दोगुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपना व्यवहार सहयोगात्मक रखें, इससे लोगों से भी सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन होने से बचें बस। अनजान से व्यवहार न करें।

मिथुन: का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा

आज के दिन आप व्यस्त रह सकते हैं । आज कार्य की व्यस्तता रहेगी, धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और नई तकनीक की जानकारी के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कुल मिलाकर आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आय-व्यय की स्थिति भी संतुलित रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है। संतुष्ट रहें।

कर्क: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा । भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सावधानीपूर्वक एवं सोच-विचार करके ही काम करें, लाभ मिलेगा। आज अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। मनोरंजन के भरपूर योग हैं। स्वास्थ्य लाम मिलेगा।

सिंह: मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे 

आज का दिन सामान्य रहेगा । साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा। आज का दिन लाभकारक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग करने में सफलता मिलेगी। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कोई भी निर्णय लें, भावुकता में लिए गए निर्णय से नुकसान की संभावना है। मनोरंजन के लिए भी समय निकालें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कन्या: टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आज के सितारे आपके पक्ष में हैं। आज आपके विरोधी परास्त होंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं उनकी उपस्थिति आपको प्रसन्न रखेगी। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। कहीं से पैसा लेना हो तो आज प्रयास कीजिए। सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।

तुला: रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपकी योग्यता और कार्यक्षमता की तारीफ होगी। आपके सहकर्मी आपसे सीख लेंगे, परिवार मे रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। आज का दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा। 

वृश्चिक: तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज का दिन बेहतर रहेगा। बीते दिनों की बेचैनी आज शांत हो जाएगी, मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा, अतिरिक्त आय के नए साधन नजर आएंगे। आज आपका आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी।

धनु: ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे

आज आपका दिन आपके अनुकूल होगा । खुशी बरकरार रहे इसके लिए सावधान होकर कोई भी काम करें। किसी से वाद-विवाद में न पड़ें, आज क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। आपके खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। अच्छे वाहन का सुख प्राप्त होगा।

मकर: भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । धार्मिक कार्यो का अवसर प्राप्त होगा । नवीन कार्य के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का योग है। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है। 

कुंभ: गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा ।रोजगार के योग बनेंगे। आज ग्रहों की चाल से आपको लाभ का मौका मिल रहा है। दिन की शुरुआत धन लाभ से होगी, बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से संतोष होगा। आज आप चिंतामुक्त होकर कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा। मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। 

मीन: दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज मन उपलब्धि पाकर खुशी महसूस करेगा ।लंबे समय से चली आ रही उलझन से छुटकारा मिलेगा। आलस्य छोड़कर कार्य में जुटे रहें, अनावश्यक खर्च से बचें। आर्थिक मसलों में सोच-समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी।

आज का हिन्दू पंचांग, जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग..?

दिनांक - 23 जून 2024

दिन - रविवार

विक्रम संवत् - 2081

अयन - उत्तरायण

ऋतु - ग्रीष्म

मास - आषाढ़

पक्ष - कृष्ण

तिथि - द्वितीय प्रातः 03:25 जून 24 तक तत्पश्चात तृतीया

नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा शाम 05:03 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा

योग- ब्रह्म दोपहर 02:27 तक तत्पश्चात इंद्र

राहु काल - शाम 05:40 से शाम 07:19 तक

सूर्योदय - 05:01

सूर्यास्त - 06:33

दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:31 से 05:13 तक

अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:14 से दोपहर 01:09 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:21 जून 24 से रात्रि 01:03 जून 24 तक

व्रत पर्व विवरण - विद्यालाभ 

योग, त्रिपुष्कर योग (शाम 05:03 से प्रातः 03:25 जून 24 तक), सर्वार्थसिद्धि योग (शाम 05:03 से प्रातः 06:03 जून 24 तक)

विशेष - द्वितीय को बृहति (छोटा बैंगन, कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

रविवार विशेष 

रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।

रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।

स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।

रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्ष करना निषेध है ।

रविवार के दिन तुलसी पत्त्ता तोड़ना वर्जित है ।

कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो ...

कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो प्रतिदिन प्रात:काल पीपल के नीचे वृक्ष के दक्षिण की ओर अरंडी के तेल का दीपक जलायें तथा थोड़ी देर गुरुमंत्र या भगवन्नाम जपें और उस व्यक्ति को भगवान सद्बुद्धि दें तथा मेरा, उसका-सबका मंगल हो ऐसी प्रार्थना करें । कुछ दिनों तक ऐसा करने से शत्रु शनै: शनै : दब जाते हैं व शत्रु पीड़ा धीरे-धीरे दूर हो जाती है ।

आज का राशिफल, 22 जून 2024: जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा.. ?

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़े। व्यक्तिगत कार्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी बिजनेस संबंधी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो कोई लड़ाई की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी बात को लेकर बहसबाजी ना करें। आपको कुछ ठगी व अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी मामलों में आपको सजगता से आगे बढ़ना होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी विपक्षी की बातों में आने से बचना होगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपका किसी भूमि वाहन आदि की खरीदारी का सपना पूरा होगा। परिवार में लोगों से मिठास बनाए रखें। आवश्यक काम में आप बिल्कुल भी ढील न दें। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप अपनी जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें । दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। 

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप महत्वपूर्ण मामलों को धैर्य रखकर निपटाएं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, नहीं तो कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। बिजनेस में आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़े, नहीं तो आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने कामकाज में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपके पिताजी की सलाह आपका बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी संतान को शिक्षा व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कोई भी काम जल्दबाजी में न करें , अन्यथा दिक्कत हो सकती है। यदि आप संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप किसी बात को लेकर बेवजह लड़ाई झगड़े में ना पड़े।

कन्या दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर रहेगा। आपको कुछ मामलों में सावधान रहना होगा। आप अपने सुख साधनों की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो, तो आप उन्हें मनाने की कोशिश करें। आपके रिश्ते में ऊर्जा बनी रहेगी। आप अपने करीबियो की बातों को ध्यान से सुनेंगे।। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहध बहुत ही सावधानी से चलना होगा।

तुला दैनिक राशिफल

 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप सामाजिक कार्यों पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी निजी जिम्मेदारियां को निभाने की कोशिश करेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी। किसी भी काम को आपको धैर्यपूर्वक करना चाहिए। सामाजिक कार्यों पर आप पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी निजी जिम्मेदारियां में ढील ना दें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक मामलों में आप ढील बिल्कुल ना दें। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने परिवार में बड़े सदस्यों से राय लेनी होगी। पारिवारिक मामलों में सहजता रहेगी। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। अध्यात्म के कार्यों के प्रति आपका मन अग्रसर रहेगा। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। आज विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी वाणी व व्यवहार से अपने आसपास के लोगों को प्रसन्न रखेंगे। आपके बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। जीवनसाथी की ओर से आपके कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य लंबे समय बाद पूरा होगा। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनी लोकप्रियता से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी।

मकर दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप लेनदेन में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें । आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आय में वृद्धि का प्रयास करें। आप अपने कामों से अपने कारेाबियों का भरोसा जीतेंगे। रिश्तेदारों का सहयोग आप पर बना रहेगा। आपकी विभिन्न योजनाएं गति पकड़ेगी, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी। आप किसी काम को लेकर अपनी राय दे सकते हैं जिसे लोग अवश्य मानेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने करीबियों से खुशियां साझा करेंगे । आप किसी नए काम की शुरुआत की करने की योजना बना सकते हैं। आर्थिक मामलों में आप सावधान रहें। किसी को आप धन उधार ना दें। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने करीबियों से कुछ खुशियां साझा करेंगे। आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी पारिवारिक मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा। आप अपनी जिम्मेदारी से बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। बड़े सदस्य आपसे किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर बातचीत कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप लोगों को अच्छी तरह से जांच परख कर उनके साथ व्यवसाय करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है।