अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। गोंडा- अयोध्या राज्यमार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए मंगलवार को दोपहर बाद कस्बे के कटी तिराहे से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर। तिराहे पर जेसीबी के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया।लोग खुद अतिक्रमण हटाने लगे और हथौङा चलाकर अपने निर्माण ढहाने लगे।खुद अतिक्रमण हटाने वालों साथ नरमी भी बरतते हुए उन्हें सीघ्र अतिक्रमण हटाने तथा अवैध निर्माण कै गिराने का निर्देश दिया गया ।
कटी तिराहे के निकट स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत पीडब्लूडी के अधिकारियो द्वारा शुरू किया गया। नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गोंडा -अयोध्या नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। बुलडोजर के निशाने पर सबसे पहले देशी शराब का दुकान रही इसके बाद रोड के एक तरफ बने दर्जनो दुकान और मकान के अगले हिस्से को ढहाते हुए उन्हे तत्काल अतिक्रमित भूमि को खाली करने की हिदायत दी गई। दो दिन पहले विभाग के कर्मचारी और,राजस्व कर्मियो की टीम ने पैमाईस कर अतिक्रमित भूमि का चिन्हाकन कर लिया गया और उसे खाली करने का संदेश भी लाउडस्पीकर से प्रसारित कराया गया था।
वर्तमान अभियान मे हाईवे के मध्य से दोनो तरफ 16- 16 मीटर के दायरे मे हुए अस्थाई और स्थाई निर्माण को हटवाया जा रहा है। पीडबलूडी के अभियन्ता ने कहा की यह अभियान अगले कई दिनो तक जारी रहेगा। अभियान के तहत गोंडा रोड पर कटी तिराहे से कोल्ड स्टोरेज चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।इस मौके पंकज श्रीवास्तव सहायक अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग खंड अयोध्या, सतीश कुमार अवर अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड अयोध्या, तहसीलदार तरबगंज केशव प्रसाद, नायब तहसीलदार तरबगंज रंजन वर्मा, राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्र, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, गौरव शरण गांधी, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।










Jun 24 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k