संभल की चंदौसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में बदायूँ रोड़ पर स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कार और बाइको के वायर बनाने की अग्रणी कंपनी नामक कंपनी पहुँची।इस रोजगार मेले का आयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए किया गया जिसमें जनपद संभल के अलावा अन्य जनपदों से भी युवा सम्मलित होने के लिए पहुंचे।
इस विषय में जानकारी देते हुए कंपनी के एचआर विभाग से राहुल कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त करना हैं जिससे यह लोग जीवन में आगे बढ़ सके।कंपनी के एचआर विभाग की ओर से आई पलक रस्तौगी ने बताया कि वह अपनी कम्पनी के 14 प्लांटों के लिए कर्मचारियों का चयन करने के लिए आई है और यहां पर आईटीआई,हाईस्कूल,इंटरमीडिएट व ग्रेजुएट्स के लिए भी रोजगार के अवसर है।
वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन कार्यालय के मेला प्रभारी गौरव पूठिया ने बताया कि आज हमारे विभाग की ओर से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
Jun 24 2024, 16:25