जिला ओलंपिक संघ व जिला आर्म रैसलिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्जनपदीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन
सम्भल । चंदौसी में आज दिन रविवार को इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ व जिला आर्म रैसलिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्जनपदीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया चैंपियनशिप का आयोजन चंदौसी गौशाला रोड स्थित अनुष्का सेलिब्रेशन हॉल में किया गया।चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्आंग फार्मा के डायरेक्टर और चीफ फार्मेसिस्ट संभल ग्रीस शर्मा द्वारा किया गया।
जिला ओलंपिक ब आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया की इस चैंपियनशिप में संभल,बरेली,मुरादाबाद और बदायू जनपद से लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया चैंपियनशिप में 45 किलो भार वर्ग में सौरभ कुमार ने गोल्ड , जुबेर खान ने सिल्वर ब दक्ष ने ब्रोंज मैडल जीता 50 किलो भार वर्ग में शेखर ने गोल्ड,शाहजहां ने सिल्वर ब शिवम ने ब्रोंज मैडल जीता 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल अमन कुमार ,सिल्वर आमिर ब ब्रोंज मैडल वंश ने जीता 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल हिमायूं ,सिल्वर देवेश ब ब्रोंज मैडल दीपक ने जीता 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल काशी सिल्वर अभिषेक मौर्य ब ब्रोंज मैडल विनीत कुमार ने जीता 70 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल टिंकू ने,सिल्वर कृष्णा वार्ष्णेय ब ब्रोंज मैडल अभिनव ने जीता,80 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल लव चौधरी सिल्वर मैडल प्रशांत सिंह ब ब्रोंज मैडल शिवम ने जीता +80 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल आर्यन नायक सिल्वर अभिषेक ब ब्रोंज मैडल खेमचंद ने जीता।
प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका नेशनल खिलाड़ी एलिस प्रताप सिंह,आशीष कुमार ब अनिकेश ने निभाई इस प्रतियोगिता में राइट हैंड वर्ग में आयरन मैन का अवार्ड गुन्नौर के काशी ने जीता ब चैंपियन आॅफ चैंपियन का खिताब चंदौसी टिंकू ने जीता इसके अतिरिक्त लेफ्ट हैंड से चैंपियन आॅफ चैंपियन का खिताब चंदौसी के किशन ने जीता प्रतियोगिता के समापन पर विजय खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद की सचिव दुर्गा टंडन और मुख्य अतिथि जितेंद्र चौधरी ब गिरीश शर्मा द्वारा मैडल ब प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया। मंच की अध्यक्षता अभिषेक गुप्ता जी द्वारा की गई ।इस मौके पर विनय राठौर ,ग्राम बरौली के ग्राम प्रधान ठाकुर दास, अंकित शर्मा,घमंडी यादव,हर्ष राणा ,पवन,दिव्यांश चौधरी आदि लोगो का सहयोग रहा।
Jun 23 2024, 17:46