*अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटी, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*
अयोध्या- अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटा दी गई है । इस दौरान हनुमानगढ़ी के संत राजू दास से की गई टिप्पणी पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा प्राप्त कर लोगों को प्रताड़ित करना है। सुरक्षा समिति की बैठक में उनकी सुरक्षा पर विचार किया गया था। आपराधिक इतिहास खोजा गया तो बड़ा आपराधिक इतिहास मिला। सन् 2013, 2017 और 2023 में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि वह कभी अयोध्यावासियों को गाली देते हैं तो कभी प्रशासन को। यह ठीक नहीं है। उनसे कहा भी था कि आचरण ठीक रखना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से किसी को गाली नहीं दी जा सकती है। वह ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं जिससे सुरक्षा प्राप्त हो। इसीलिए उनकी सुरक्षा हटाई गई।
राजू दास की सुरक्षा हटाई गई, गनर वापस
सुरक्षा हटाए जाने के बाद हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से है कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए करते हैं काम, हम लोग करते हैं। प्रयास हिंदुत्व और राष्ट्र वाद की बने सरकार, जनता का है आभार तीसरी बार पीएम मोदी बने हैं पीएम, हम लोग जनता के लिए करते हैं कम लोगों को होती है तकलीफ तो होता रहे, हमारी हटाई गई सुरक्षा है दुखद, अयोध्या के चुनाव हारने पर हो रहा था मंथन, बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में नहीं है आस्था जिनको नहीं है संविधान में आस्था उनको होती है तकलीफ,हमें नहीं है कोई दिक्कत।
डीएम के साथ हुई झड़प पर राजू दास ने कहा कि हम करते हैं हिंदुत्व पर कार्य बेधर्मी हमारे ऊपर रखते हैं ध्यान, प्रशासन चल रही समाजवादी मानसिकता पर, प्रशासन ने हमारी सुरक्षा लिया है वापस है दुखद, मुझे पूरा भरोसा है योगी सरकार पर हम लोग हैं बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए करते हैं जागरूक, देर है अंधेर नहीं, हम जनता की आवाज के बारे में रहे थे बता की अधिकारी हो गए डिस्टर्ब । उन्होने कहा कि हमारी हटाई गई सुरक्षा हत्या करने की साजिश है ।
Jun 22 2024, 18:15