मिल्क वाले मंदिर पर निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में ब्राह्मण महिला सभा के तत्वाधान में सोमवार को सुबह 11 बजे से गौशाला रोड स्थित ( पूर्णागिरी मंदिर) मिल्क वाले मंदिर पर निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की संरक्षिका श्रीमती उर्मिला शर्मा सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा , रंजना शर्मा सहित सभी सदस्यो द्वारा श्री गणेश जी भगवान का पूजन करने के बाद किया गया।
![]()
सभा की महामंत्री रंजना शर्मा द्वारा निर्जला एकादशी पर्व के विषय में बताया गया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती हैं।साल में कुल 24 एकादशी आती हैं।इनमें निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।ऐसी मान्यता हैं कि निर्जला एकादशी पर निर्जला उपवास रखने से मनोमंछित फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष भी मिलता है। भीषण गर्मी में रिक्शा चालकों , राहगीरों सहित सड़क पर जा रहे जन मानस को गर्मी से राहत देने के लिए सभा के सदस्यों द्वारा शर्बत वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती आशा सारस्वत, श्रीमती उर्मिला शर्मा,श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती नीलम राय,श्रीमती सुनीता शर्मा,श्रीमती अंशु नागर,श्रीमती रानी शर्मा ,श्रीमती सुमन मिश्रा ,श्रीमती रेनू शर्मा ,श्रीमती इंद्रेश शर्मा,श्रीमती मीरा दुबे ,श्रीमती सुधा शर्मा,श्रीमती साधना पाठक, श्रीमती स्वर्णलता शर्मा सहित ब्राह्मण महिला सभा के सदस्यों द्वारा विशेष योगदान दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोज शर्मा और संचालन रंजना शर्मा द्वारा किया गया।








सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में बड़े ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज हुई अदा, नमाजियों ने देश की खुशहाली के लिए की दुआ।आज देश भर में ईद उल अजहा का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई जिसमें नमाजियों ने देश की खुशहाली के लिए दुआ की।
सम्भल । संभल आदमपुर मार्ग नारंगपुर के नजदीक ट्रक और बाइक में भिड़ंत दो बाइक सवार में से एक की मौत मृतक का नाम नजरउल पुत्र मेहंदी निवासी हिसामपुर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित मोर्चरी में रखा मृतक नजरउल शावा।


Jun 17 2024, 16:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k