Sambhal

Jun 16 2024, 19:16

रंगोली प्रतियोगिता बच्चों ने बढ़चढ़ कर किया प्रतिभाग

सम्भल । गौशाला रोड स्थित अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल में आराध्या वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 21 जून को होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत? डीएम के निदेर्शानुसार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने तीन ग्रुप में रंगोलियां बनाई और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली योग दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनाई गई थीं जो बेहद आकर्षक और सामाजिक हित के उद्देश्यों को लिए हुई थी। 

कार्यक्रम में आराधना सैनी, अनाया गुप्ता, मानवी सैनी, आरती, ज्योति, श्रेया ,श्रद्धा , पूनम मौर्य , जागृति, प्रगति गोयल, अन्नया वाष्णेय , अंशिका वार्ष्णेय, अहाना आहूजा, ने प्रतिभाग किया।सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल ने प्रथम स्थान ,बीएमजी इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान, जीके सिल्वर स्टोन के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पूनम अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति चेतना को जागृत करना है। 

सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा की इस रंगोली के माध्यम से वृक्ष ही जीवन है यदि वृक्ष न होंगे तो सांसें कहां से आएंगीं एवं करो योग रहो नीरोग जैसे अभियान को सरल तरीके से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाई है मैं बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम में अनु गांधी ,मीनू आहूजा,रूपाली, शिवानी शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 16 2024, 15:23

जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कराया गया शरबत का वितरण

सम्भल । गंगा  दशहरा के पावन  पर्व पर जनकल्याण सेवा समिति चंदौसी रजिस्टर्ड  द्वारा माल गोदाम रोड पर  श्री  मोहन नक्षत्र  जी के आवास पर  राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष  लता वार्ष्णेय जी  द्वारा किया गया। इस दौरान राहगीरों को रोक- रोक कर शरबत पिलाया गया।

गर्मी का कहर लगातार जारी है। दोपहर में पारा 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में अपने काम से निकले राहगीरों को गर्मी की तपन तो झेलनी पड़ती ही है, इसी के साथ गर्मी से  जनमानस का हलक भी सूख जाता है। ऐसे में चक्कर आना और तबियत बिगड़ने का अधिक खतरा बना रहता है। जिसको देखते हुए जन कल्याण सेवा समिति ने शरबत वितरण करने का निर्णय लिया।  उधर से निकल रहे लोगों ने रुक रुक कर शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि गर्मी में इस तरह शरबत वितरण किया जाते रहना चाहिए इससे लोगों को काफी लाभ मिलता है।श्री मोहन नक्षत्र जी ने गंगा दशहरा के पर्व के महत्व को बताते हुए कहा के इस दिन किए गए दान का पुण्य फल कभी समाप्त नहीं होता है ।

गंगा दशहरा हमारे दशों पापों का नाश करने वाला है । सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समिति द्वारा 17 तारीख से लगातार 15 दिन तक शीतल जल की प्याऊ की सेवा श्री मोहन नक्षत्र की देखरेख में रहेगी। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने कहा कि  इस समय में  सभी  को शरबत, शीतल जल वितरण करके पुण्य कमाना चाहिए क्यूंकि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने कहा कि जन कल्याण सेवा समिति हमेशा जनहित के कार्य करने के लिए तत्पर रहती है, इसी के क्रम में शरबत वितरण कराया गया है। आगे भी इसी तरह से कार्य किया जाता रहेगा । अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने पशुओं के पानी पीने के लिये एक ड्रम दिया जिसकी  पानी  पिलाने  की जिम्मेदारी अध्यक्ष  कल्पना वार्ष्णेय द्वारा श्री  मोहन नक्षत्र जी को दी गई ।

        
कार्यक्रम को सफल बनाने   में  कल्पना वार्ष्णेय, भावना  गुप्ता, रेखा रस्तोगी ,आशा गोस्वामी ,अंशु वार्ष्णेय, संगीता शर्मा, सीमा सिंह सारिका , आभा रानी , रिनी अग्रवाल , कान्ता अदलखा, मीनू फैंसी ,सीमा फैंसी , भावना सिंह,अनामिका सिंह, रुचि अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, मधु तोमर, राजेश्वरी, पूर्णिमा वार्ष्णेय, मीरा सिंह, अनुराधा ,अलका ,निर्मल, बृजबाला, सोनी शर्मा ,पूनम वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, रीना, पूनम अग्रवाल, मधु टंडन ,सुमन फैंसी, नीलम सिंघानिया, संगीता गौतम, साधना श्रीवास्तव, रीता गौण, श्री मोहन नक्षत्र, दिनेश चंद्र गुप्ता आदि का विशेष  सहयोग रहा ।

Sambhal

Jun 16 2024, 12:16

सड़क हादसे में एक की मौत
सम्भल । संभल आदमपुर मार्ग नारंगपुर के नजदीक ट्रक और बाइक में भिड़ंत दो बाइक सवार में से एक की मौत मृतक का नाम नजरउल पुत्र मेहंदी निवासी हिसामपुर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित मोर्चरी में रखा मृतक नजरउल शावा।

Sambhal

Jun 15 2024, 16:42

*चंदौसी बार एसोसिएशन सभागार में स्वाध्याय मंडल की बैठक का आयोजन*

सम्भल - अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद सम्भल द्वारा चंदौसी बार एसोसिएशन सभागार में स्वाध्याय मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार सिंह ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन 1987 में पारित अधिनियम के माध्यम से किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय,जनपद न्यायालय व तहसील न्यायालयों में भी कार्य करता है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से वंचितों, दलितों, निर्धनों, महिलाओंऔर बच्चों को न्यायालय के माध्यम से निशुल्क न्याय दिलाने का कार्य है। इसके माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालतों में वादों का निपटारा भी किया जाता है। अधिवक्ता परिषद गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिये अच्छा कार्य कर रही है। स्वाध्याय मंडल के माध्यम से नवीन अधिवक्ताओं को कानूनी विषयों की जानकारी प्रदान की जा रही।

बैठक की अध्यक्षता श्रीगोपाल शर्मा ने की तथा बिषय का प्रस्तुतिकरण व संचालन विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अमरीश अग्रवाल,अरविंद कुमार,कमल कुमार, एसपी वार्ष्णेय, प्रशांत पाठक, श्यामेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, देवराज सिंह, विभोर बंसल, सचिन गोयल, सुनील कुमार सिंह, मयंक गोयल, प्रवीण गुप्ता, रीता सिंह, कविता चौहान, किरण शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 15 2024, 15:57

*ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनने पर मरकज़ी मदरसा ने किया सम्मानित*

सम्भल- मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी में सम्भल के नए सांसद ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनने पर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ारी सलमान ने तिलावत से की उसके बाद नाते पाक पेश की गई। मुफ़्ती आलम नूरी ने कहा कि यही मरकज़ी इदारा है जिसने डॉ० शफ़ीक़ुर रहमान बर्क़ को पहले विधानसभा में विधायक और फिर लोकसभा में सांसद बनाकर भेजा। डॉ० बर्क़ साहब को सियासत में लाने और उनको बनाने का काम इसी इदारे का है।

आज उनके बाद उनके पोते जनाब ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनाने का काम भी इसी मरकज़ी मदरसे का है ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली ने कहा कि मरकज़ी मदरसे के संस्थापक हज़रत मुफ़्ती अजमल शाह* साहब ने हमेशा डॉ० बर्क़ साहब का इलेक्शन लड़ाया और उनके बाद मुफ़्ती मुहम्मद हुसैन साहब ने डॉ० बर्क़ का इलेक्शन लड़ाया ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सम्भल से सांसद चुने जाने पर बधाई दी।

ज़ियाउर रहमान बर्क़ मरकज़ी मदरसे के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। कहा कि मैं जानता हूँ मरकज़ी मदरसा ने हमेशा हमारा साथ दिया है और अब मुझको देश की सबसे बड़ी पंचायत में जिताकर भेज है। मैं भी मरकज़ी मदरसे के साथ हूँ जब भी मेरी ज़रूरत पड़ेगी मैं हाज़िर रहूँगा आगे कहा कि मैं अपने दादा मोहतरम डॉ० बर्क़ साहब के नक़्शे क़दम पर ही चलूँगा और हमेशा सभी लोगों और ख़ासकर ग़रीबों के लिए खड़ा रहूँगा। इसके बाद मरकज़ी मदरसा की कमेटी ने सांसद सम्भल ज़ियाउर रहमान बर्क़ साहब को एक बड़ी शील्ड देकर सम्मानित किया

Sambhal

Jun 14 2024, 19:42

ठंडा शर्बत पिलाकर चिलचिलाती गर्मी से दिलाई राहत - मुहम्मद फहीम

सम्भल। जून के दूसरे सप्ताह में पड़ी रही भीषण गर्मी से लोगों को दिन काटना मुश्किल हो रहा है। सुबह दस बजे से ही गर्म हवाएं चलनी शुरू हो जाती है। उपनगरी सराय तरीन जामा मस्जिÞद के बाहर जुमे की नमाज के लिए दूर दराज से आए नमाजिÞयों और राहगीरो को चिलचिलाती धूप, गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर ने ठंडे शर्बत का इंतेजाम

किया, ठंडा शर्बत पीकर लोगों को काफी हद तक चिलचिलाती गर्मी से सुकून मिला।

फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मुहम्मद फहीम ने कहा कि लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े का सामना करना भारी पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं। दिन भर चलने वाले लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। ज्येष्ठ की दोपहरी में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। राहगीरों को ठंडा पानी न मिलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ट्रस्ट संस्थापक नाजिÞश नसीर ने कहा कि समाजसेवियों व मालदारों को चाहिए , कि वह अपने तौर पर गली , मोहल्ले , चौराहों पर लोगों और राहगीरों के लिए शरबत और पानी का इंतजाम करें ।ताकि लोगों को इस चिलचिलाती धूप में गर्मी से राहत मिल सके। तरह के आयोजन से हर व्यक्ति के अंदर खिदमत करने का जज्बा पैदा होता है। गर्मी में ऐसी ठंडे शरबत पिलाने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के काम की सभी ने सराहाना की। इस अवसर पर हाजी साबिर , साकिब इंतेजार, नाजिÞश मियां,मुहम्मद रिहान, मुहम्मद जैद, मुहम्मद कासिम, मुहम्मद इकरार, मुहम्मद फहीम, मुहम्मद असलम आदि शामिल रहे।

Sambhal

Jun 14 2024, 18:35

नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप से मैडल जीत कर आए खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

संभल।जनपद संभल में आज चंदौसी के रहने वाले आर्म रैसलिंग खिलाड़ी एलिस प्रताप सिंह और आशीष कुमार को जिला युवा कल्याण अधिकारी संभल हरिप्रेम और जिला उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया ।

जिला ओलंपिक ब आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया की पिछले माह कासगंज जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था उक्त चैंपियनशिप में जनपद संभल की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए एलिस प्रताप सिंह और आशीष कुमार का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ था।

नागपुर में 6 जून से 10 जून हुई नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन पीयूपिल आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हुआ था उक्त चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एलिस प्रताप सिंह ने 90 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता और आशीष कुमार ने 4th स्थान प्राप्त किया जनपद आगमन पर दोनो खिलाड़ियों चंदौसी में भव्य स्वागत किया गया।

फिर उसके बाद कलेक्ट्रेट बहजोई स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम और जिला उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर बी ओ विनीत सिद्धू,चित्रवीर सिंह,जगजीत सिंह,अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 14 2024, 17:47

जिला अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

महबूब अली, संभल ।रक्तदान महादान आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है आपात स्थितियों बीमारी दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा डीएम मनीष बंसल सम्भल ब्लड डोनेशन कैंप करने 55 लोगों ने दिया हिस्सा एंकर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के जिला अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमे रक्तदान महादान आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है आपात स्थितियों बीमारी दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा डीएम मनीष बंसल इस स्लोगन क़े साथ लोगों का उत्साह वर्धन किया इन्हीं कारणों से लोग उत्साह से ब्लड डोनेट करते हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का इस वर्ष पहले ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ और पहली बार कुछ महीने पहले इस ब्लड बैंक की स्थापना की गई थी इस ब्लड डोनेशन कैंप में 55 लोगों ने हिस्सा लिया।

आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान अति आवश्यक है. कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त नहीं मिल पाता है सम्भल रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना जाता है. विश्व रक्तदान के दिवस पर आज रक्त दान दिवस के अवसर पर सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्त दान करवाकर ,लोगों का जीवन बचाने की अपील करते हैं. इस शिवर में युवाओं ने सभी से अपील की डीएम मनीष बंसल ने भी सभी से अपील करते हुए कहाकि हर साल 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरे दुनिया रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता डीएम मनीष बंसल सम्भल।

Sambhal

Jun 14 2024, 17:11

अवैध रूप संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील

महबूब अली,सम्भल । अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुकमशीनों को जब्त कर सेंटर पर लगाई सीलजिले में फ़र्ज़ी अल्ट्रासाउंड सेंट्रो की नही होगी अब खेर एंकर यूपी क़े जनपद सम्भल क़े सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित वीनस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की तो वहां अवैध रूप से बिना डॉक्टर की उपस्थिति में मरीज़ों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर मशीनों को जब्त कर लिया।

Sambhal

Jun 13 2024, 15:11

जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मंत्री गुलावो देवी से मिले और सड़क को तुरंत डलवाने की मांग की

संभल।आज घटिया गेट चन्दौसी के निवासी जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मंत्री गुलावो देवी से मिले और सड़क को तुरंत डलवाने की मांग की ।

नगर वासियों ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया की घटिया गेट की सड़क पिछले 5 साल से जर्जर स्थिति में है शहर की अधिकांश आबादी इस सड़क से गुजरती है आए दिन एक्सीडेंट होते हैं स्कूल के बच्चे जाते हैं उनको कई बार चोट लग चुकी है।

पूरी सड़क गढ़ों में तब्दील हो चुकी है जलभराव की समस्या भी उत्पन हो जाती है पीछे कई सालों से पत्राचार के माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों के अवगत करा चुके पर समस्या तस की मस वनी हुई है ।

अगर जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू नही किया गया तो घटिया गेट के निवासी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि जर्जर सड़क की बजह से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ रहा ।

व्यापार खत्म होने की कगार पर है अतः व्यापारियों के समस्या को देखते हुए इस समस्या का जितनी जल्दी समाधान हो सकते तो ज्यादा बेहतर होगा।उमेश सैनी व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू अजय सैनी कुलदीप शर्मा दीपक गुप्ता प्रेमी सैनी बंटी सनी जितेंद्र यादव दिव्यांशु सैनी बाबू सैनी गोपाल सैनी रमेश सैनी संजय सैनी नकुल आलोक ख़ूबचंद सैनी आदि रहे।