Sambhal

Jun 13 2024, 12:57

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी
सम्भल/चन्दौसी । सीता आश्रम स्थित सांई धाम कलोनी में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना में लाखों की चोरी कर ले गए चोर । छानबीन में जुटी पुलिस, घर में रखे सामान, नकदी व जेवर ले गए चोर कलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली।  चोरी की घटना मोहल्ला निवासी साई धाम कॉलोनी सचिन शर्मा की पत्नी को जब पता चला। जब मोहल्ले वालों ने ही बताया । वो अपने परिवार के साथ गांव में थी ।क्योंकि बच्चों की छुट्टी चल रही थी । और यहां चोर ने घर  ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर।

इसके बाद घर में रखे अलमीरा तोड़कर उसमें रखा बीस हजार की नगदी व लाखों के जेवरात , सामान आदि ले गए चोर। इस बाबत, बबली शर्मा ने बताया कि वे लोग पिछले 24 मई को गांव जखौरा घर गए थे।दूसरी घटना इसी कॉलोनी में100 मीटर की दूरी पर बीती रात्रि में आशीष शर्मा फौजी के घर में हुई चोरी। चोरों यहां में गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर पीछे के गेट से चोरी का सामान ले कर उड़े चोर । ताला तोड़कर उससे लगभग 75000 की नगदी  जेवरात चोरी हुई है। इधर सीता आश्रम चौकी पुलिस  पहुंची । चौकी प्रभारी मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

Sambhal

Jun 13 2024, 12:55

बकरीद पर गौवंशीय पशुओं की न करें कुर्बानी : समाजिक कार्यकर्ता मौहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी
सम्भल । अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी के द्वारा ईद-उल-अज़ाह के मद्देनज़र पोस्टर जारी कर मुस्लिम समाज से अपील की गई है। मुसलमान भाईयों हाक़िम-ए-वक़्त में हाक़िम की इत्तिबा करना उसका आदेश मानना क़ुरआन शरीयत का हुक़म है। जिसमें "मासियातिल्ला" अल्लाह के आदेश का उलंघन न हो ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के मौके पर गाय गौवंशीय पशुओं की क़ुरबानी न करें। जिससे हमारे मुल्की भाईयों की धार्मिक भावनाएँ उनके मज़हब के एतवार से आहत होती है, उनका दिल दुःखता है, देश में आपसी सदभाव भाईचारा शान्ति व्यवस्था प्रभावित होकर दंगे फैलने की आशंका रहती है और हाक़िम-ए-वक़्त भी इज़ाज़त नहीं है ऐसा करना क़ुरआन और शरीयत की रौशनी में नाज़ायज़ और हराम है । क्योंकि मज़हब-ए-इस्लाम किसी के दिल को दुःखाने की इज़ाज़त नहीं देता और तो फिर मुल्क़ की एकता, अखण्डता, प्रभुसत्ता, आपसी सदभाव भाईचारे को खण्डित करने की इज़ाज़त कैसे दे सकता है, इसीलिए मज़हब-ए-इस्लाम को पैगाम-ए-मौहब्बत यानि मौहब्बत का सन्देश देने वाला धर्म कहा जाता है ।

Sambhal

Jun 12 2024, 18:21

अनूद अनाविया वेलफेयर सोसाइटी पंजी द्वारा नीलम ब्लड बैंक में एक ब्लड कैंप आयोजित किया गया ,जिसमें 25 यूनिट ब्लड जमा हुआ

संभल।सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि  ये ब्लड को जरूरत पड़ने पर गरीबों निशुल्क  दिया जाएगा ।

सोसाइटी के सचिव फैजान अली ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। जिससे ह्रदय रोग होने की संभावना कम हो जाती है।

सभी को एक दूसरे के काम आ कर मानवता का परिचय देना चाहिए।

अल्ताफ  अनिल चंद्रकेश  फैजान अली प्रेमपाल वीरेश गौरव शर्मा नवनीत आदि ने सहयोग किया।

Sambhal

Jun 12 2024, 18:20

पारुल वासने ने फर्स्ट सेकंड बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया


संभल।नगर चंदौसी में रघुनाथ आश्रम में एक महीने का समर कैंप चलाया जा रहा है।

सोमवार को समर कैंप को लगातार चलते हुए 16 दिन हो गए जिसमें 12/6/2024 को गर्मी के मौसम को देखते हुए  सबरंग अंन्नी द्वारा बच्चों को भगवान गणेश की का चित्रण बच्चों द्वारा कराया गया हीरालाल जी द्वारा बच्चों को भगवान गणेश जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया दिनेश शर्मा जीने रंग भरवा कर गणेश जी की प्रतिमा का चित्रण कराया ।

पारुल वासने ने फर्स्ट सेकंड बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया जिसमें 56 बच्चों ने  भाग लिया बच्चों ने आज   प्रथम स्थान वंश सक्सेना  दूसरा स्थान अलंकर्ता रस्तोगी और तृतीय स्थान पूर्णिमा शर्मा ने प्राप्त किया इसमें  सबरंग अन्नी हीरालाल ज्योति स्वीट्स चिंटू शर्मा राजीव लोशन  शर्मा इंद्रपाल वासने आशुतोष  प्रमोद कुमार गांधी  विनेश शर्मा पारुल बासनी प्रमोद गुरु दिनेश गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Sambhal

Jun 12 2024, 16:59

संभल में पुलिस ने रोकी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद बैक फुट पर आए कांग्रेसी

संभल में कांग्रेसियों और पुलिस की भिड़ंत हुई है कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा बिना परमिशन के निकालने पर कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका है कांग्रेसियों ने पुलिस पर दुर्भावना का आरोप लगाया है एफआईआर और गिरफ्तारी की चेतावनी के बाद कांग्रेसी वापस लौटे हैं।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौराहे का है जहां आज कांग्रेसियों द्वारा धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया था। जब कांग्रेसी चौधरी सराय चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा यात्रा की परमिशन न होने पर रोक दिया गया साथ ही ट्रैफिक प्रभावित होने का आरोप लगाया गया साथ ही कांग्रेसियों पर एफआईआर और गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई।

कांग्रेसियों द्वारा उत्तर प्रदेश में कहीं भी परमिशन न होने का हवाला दिया गया और यात्रा निकालने पर अड़े रहे जिस कारण पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस हुई कोतवाली प्रभारी ने मौके पर आकर परमिशन न होने पर धन्यवाद यात्रा को न निकलने की चेतावनी दी, जिस कारण कांग्रेसी बैक फुट पर आए और सभी वापस लौट गए। इस दौरान कांग्रेस ए लगातार पुलिस पर गंभीर लगाते रहे।

Sambhal

Jun 12 2024, 14:18

एसपी द्वारा किया गया यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन

संभल:जनपद संभल के बहजोई स्थित इस्लामनगर चौराहा पर यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण व उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के द्वारा किया गया तथा आमजन से यातायात के समस्त नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

साथ ही यातायात पुलिस के निरंतर ड्यूटी के दौरान धूप,लू व हीट वेव से बचाव हेतु बदायूं चुंगी चंदौसी व धन्नुमल तिराहा चंदौसी स्थित यातायात पुलिस बूथ के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्य का भी उदघाटन किया गया है।

ग्रीष्म ऋतु में  पुलिसकर्मियों को लू एवं हीट वेव के प्रकोप से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां एवं बचाव के उपाय बताये गये।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा,क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन,गणेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 11 2024, 19:11

मेला गणेश चौथ रथयात्रा के झांकी कार्य का शुभारंभ

संभल।मेला गणेश चौथ के आयोजन को लेकर नगर चंदौसी में निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 जून दिन सोमवार रात्रि 9:00 बजे महाप्रभु श्री गणेश बाबा की 2024 की गणेश रथयात्रा के लिए झाकियों के कार्य का शुभारंभ गणेश मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन करके किया गया। गणेश मंदिर महंत पं. सुधांशु उपाध्याय ने वेदमन्त्रों के साथ पूजन कराया।

झांकी कार्य का शुभारंभ झांकी निर्देशक ज्योति प्रकाश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुआ।

सभी झांकी कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा के स्वरूप को कैसे दिव्यता दी जाए उस पर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रथयात्रा संचालक प्रो. पीके अग्रवाल एवं मेला कमेटी सदस्यों के मध्य रखें।

इस दौरान मेला मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, डॉ राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डब्बू वार्ष्णेय, एड. लोकेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, सत्येंद्र मामा, प्रजीत कुमार लालू, प्रफुल्ल कुमार, ओमेन्द्र वार्ष्णेय, मुकेश ब्रेड, आशुतोष वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, अजय आर्य, हीरालाल ज्योति हलवाई, दीपू वार्ष्णेय, आशेष दत्त दुबे, संजीव वार्ष्णेय, प्रमोद गुरु, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, विक्की चौधरी, सुशील अग्रवाल, विनीत डॉलर, अंशुल वार्ष्णेय, मित्रक्ष वार्ष्णेय, सोनू प्रजापति, अंकुर अपोलो, अमन अग्रवाल, देवांशु नारायण, अक्षय वार्ष्णेय, सोमिल वार्ष्णेय, अनिल कुमार, तनुज वार्ष्णेय, पुरु वार्ष्णेय, रवि सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, जितेन्द्र वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, सुशील छोटू, रामपाल लाइट, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय जोनी, आकाश शर्मा आदि रहे।

अंत में मेला परिषद के ऐसे साथी जो गत वर्ष में गोलोकवासी हो गए-देवकीनंदन गोयल, मधु वार्ष्णेय, आदित्य चौहान, कृष्ण कुमार को सभी ने 2 मिनट मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sambhal

Jun 11 2024, 16:58

राष्ट्रीय बाल संगोष्ठी में लेखक सतीश कुमार अल्लीपुरी सम्मानित

सम्भल । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से प्रकाशित होने वाली बाल प्रहरी त्रैमासिक पत्रिका और मानिला सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाल साहित्य और संस्कार विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन पहाड़ों के बीच स्तिथ बेहद खूबसूरत जगह मानिला में किया गया। 8-10 जून तक चली इस तीन दिवसीय संगोष्ठी में देश के कई राज्यों से आये लगभग 120 साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। जनपद सम्भल से युवा साहित्यकार सतीश कुमार अल्लीपुरी को भी इस संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया।

उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सतीश कुमार अल्लीपुरी ने कार्यक्रम के पहले दिन बाल साहित्य और संस्कार विषय पर अपने बेहद सार्थक और सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने बताया कि बच्चों को संस्कार घर से मिलते हैं। बच्चे उपदेश से नहीं बल्कि बड़ों के व्यवहार से सीखते हैं। इसलिए हमें अपने घर में इस तरह का व्यवहार करना चाहिए जिससे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। बच्चे बड़ो का अनुकरण करके सीखते हैं। बाल साहित्य के बारे में लेखक ने कहा कि बच्चों की रचनाएं छोटी और रुचिकर होनी चाहिए।

Sambhal

Jun 10 2024, 18:02

खड़ी बोलेरो कर में लगी आग

संभल महबूब अली।थाना हयात नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटाल में भाजपा नेता की खड़ी बोलेरो कर में लगी आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान भाजपा नेता अब्दुल हकीम ने साजिश बताया आग लगने का कारण।

Sambhal

Jun 10 2024, 17:13

पद यात्रा निकालकर इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का जताएंगे आभार

सम्भल। जिला शहर कांग्रेस कार्यालय आलम सराय में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें 11 जून 2024 से 15 जून 2024 तक विधानसभा वार धन्यवाद यात्रा के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी सुखराज सिंह मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में प्रदेश के महासचिव मुख्य अतिथि आदरणीय सचिन चौधरी जी ने कहा की संभल जिले में आने वाली चारों विधानसभाओं चंदौसी, संभल, असमोली एवं गिन्नौर में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पदयात्रा निकालकर 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद पदयात्रा करेंगे तथा लोगों से संवाद करेंगे संभल प्रभारी चौधरी सुखराज ने कहा की धन्यवाद यात्रा संभल में 12 जून, चंदौसी में 13 जून, गन्नौर में 14 जून तथा असमोली विधानसभा में 15 जून को संपन्न की जाएगी सभी पदाधिकारी गण प्रत्याशी गण एवं कार्यकर्ता धन्यवाद पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला अध्यक्ष विजय शर्मा तथा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने प्रेस वार्ता में आए सभी साथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद चंदौसी नगर अध्यक्ष मुनेश कुमार जोशी,आरिफ तुर्की, दाऊद पाशा, साहू संजीव कुमार, मौअजजम हुसैन, दुष्यंत कुमार, अकील अहमद, डॉ रामगोपाल सिंह, नजारुल हसन, सुभानी, डॉक्टर सलाउद्दीन, शाहिद शेरवानी, विकेश चौधरी,इरफान अली, युनुस अंसारी, कलीम खान, रियाजुद्दीन मलिक, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद गफ्फार, रोहित वर्मा, इफ्तिखार कुरैशी, कयूम सैफी, आदि उपस्थित रहे।