Gorakhpur

Jun 10 2024, 19:31

बिजली पोल से टकराए बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार कस्बे में सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार को सबेरे खजुरी बाजार कस्बे में स्थानीय लोग टहलने निकले थे।

अचानक हुए हादसे में सड़क पर बिखरा खून और घायलों को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जनसहयोग से गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के निवासी मनीष पुत्र अच्छेलाल और छोटू पुत्र हौसिला बीती रात गिदहां गांव में बारात गए थे। अल सुबह दोनों बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे। खजूरी बाजार कस्बे में पहुंचते ही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई। बाइक चला रहे छोटू के सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक मनीष उछल कर नहर में जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह संयोग था कि नहर में पानी नहीं है नहीं तो मनीष का भी पता नहीं चलता। घायल मनीष को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया और पुलिस को जानकारी दी गई और एंबुलेंस बुला कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संदर्भ में खजनी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने सोनेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है मौके पर टीम गई थी।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 18:19

बांसगांव के मत के अपमान की न्यायिक लड़ाई पूरे दमखम से लडूंगा :सदल प्रसाद

कौड़ीराम। बांसगांव लोकसभा के गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद कौड़ीराम के देऊरबीर में संदीप गोरखपुरी के आवास पर काँग्रेस की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बांसगांव में जनता खुद चुनाव लड़ रही थी।

सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोधी लहर साफ -साफ क्षेत्र में पता चल रहा थी। दिल्ली में काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मतगणना से संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है। मै बांसगांव लोकसभा की सभी सम्मानित जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि उनके मत के सम्मान की न्यायिक लड़ाई पूर्ण रूप से लड़ी जायेगी।

इस अवसर पर काँग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि काँग्रेस पार्टी मतदाताओं ने जिस प्रकार से काँग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया हैं उसके लिये काँग्रेस 11जून से 15,जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी।

हमारे प्रत्याशी सदल प्रसाद मतदाताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके लिये काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।इस अवसर पर संदीप गोरखपुरी ,रंगनाथ त्रिपाठी ,गोपाल पांडे ,पूनम आजाद (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बांसगांव ),सूरज यादव (यूथ जिलाध्यक्ष ),सचिंद्रनाथ तिवारी ,बालमुकुंद मौर्या विपिन मिश्रा, अभयानंद मून्ना तिवारी विक्रमादित्य,जीतबंधन प्रसाद ,एडवोकेट सतीश ,विजय कुमार राय,विधान राव, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 18:18

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 127वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बिस्मिल के वैचारिक अधिष्ठान और सशस्त्र क्रांति विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 127वीं जयंती के पूर्व संध्या पर "बिस्मिल के वैचारिक अधिष्ठान और सशस्त्र क्रांति" विषयक संगोष्ठी का आयोजन

दाऊदपुर स्थित गुरुकृपा संस्थान के सभागार में किया गया।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान, गोरखपुर की जेल में 19 दिसंबर 1927 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा फांसी दिए जाने के पूर्व किए गए वैचारिक क्रांति, क्रांतिवीरों को एच.आर.ए. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोशिएशन के माध्यम से संगठित करने जैसा दुरूह कार्य, क्रांतिकारी गतिविधियों के संचालन हेतु साहित्य लेखन तक की यात्रा पर वक्ताओं ने विचार रखे।

अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन एच॰आर॰ए॰ भारत की स्वतंत्रता से पहले उत्तर भारत की एक प्रमुख क्रान्तिकारी पार्टी थी जिसका गठन हिन्दुस्तान को अंग्रेजों के शासन से मुक्त कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश तथा बंगाल के कुछ क्रान्तिकारियों द्वारा सन् १९२४ में कानपुर में किया गया था।

एच.आर.ए. की स्थापना में लाला हरदयाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। काकोरी काण्ड के पश्चात् जब चार क्रान्तिकारियों को फाँसी दी गई और एच०आर०ए० के सोलह प्रमुख क्रान्तिकारियों को चार वर्ष से लेकर उम्रकैद की सज़ा दी गई।

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खिरनी मुहल्ले में जन्में रामप्रसाद अपने पिता मुरलीधर तथा माता मूलमती के दूसरे संतान थे। उनका जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष एकादशी तद्नुसार 11 जून 1897 को हुआ जबकि गोरखपुर जेल में ब्रिटिश शासन द्वारा फांसी दिए जाने से उनका बलिदान 19दिसंबर 1927 को हुआ।

संगोष्ठी का संचालन महेश चंद्र दूबे तथा अध्यक्षता अनिरूद्ध पांडेय एडवोकेट ने किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रदीप त्रिपाठी अश्वनी पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय, उमेश राय, अजय कुमार, प्रमोद शुक्ला, इंद्रजीत गौंड, नीलेश पांडे, सुनील शुक्ला, संजय बरनवाल, राजेश्वरी, ममता, रमा, अमरेंद्र सिंह, बीरू दूबे आदि उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 17:46

सीएम योगी के निर्देश पर घायलों के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं के घर पहुंचे और आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान घायलों के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए लोगों में चार श्रद्धालु गोरखपुर के हैं। इनमें पुर्दिलपुर निवासी राजेश, उनकी पत्नी रिकसोना, भैरोपुर की गायत्री तथा सोनी शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। इन घायलों समेत 17 लोगों का समूह गोरखपुर से माता वैष्णो व शिवखोड़ी मंदिर का दर्शन करने जम्मू गया था। इनमें से राजेश, रिकसोना, गायत्री और सोनी उस बस में सवार थे जो रविवार को शिवखोड़ी से लौट रही थी। रियासी जिले में आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया जिससे बस पलट कर गहरी खाई में चली गई। करीब तीन दर्जन घायलों में चार की पहचान गोरखपुर के उक्त श्रद्धालुओं के रूप में हुई।

आतंकी हमले का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जम्मू कश्मीर के प्रशासन से संपर्क कर घायलों को समुचित उपचार व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार सुबह प्रशासन की टीम ने भैरोपुर और पुर्दिलपुर जाकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। इस दौरान परिजनों को भरोसा दिया गया कि सरकार लगातार जम्मू के प्रशासन के संपर्क में है और सभी घायलों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। पुर्दिलपुर और भैरोपुर में परिजनों से मुलाकात के दौरान गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी उपस्थित रहे।

सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं को लाने की हुई व्यवस्था

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शानुसार गोरखपुर के जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षित श्रद्धालुओं को गोरखपुर लाने के लिए टेंपो ट्रैवलर बस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है और सभी गोरखपुर लौट रहे हैं। इलाजरत चार घायल श्रद्धालु और उनके साथ दो परिजन अभी जम्मू में ही है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:44

कस्बे में विशालकाय पेड़ गिरा, आवागमन बाधित
सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशालकाय पाकड़ का वृक्ष आज अचानक मुख्य मार्ग पर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से सिकरीगंज गोला मार्ग पर आवागमन घंटों तक बाधित रहा, वाहनों को परिवर्तित मार्गों से आना जाना पड़ा।

बता दें कि वृक्ष की एक मोटी डाली पिछले दिनों एक भारी वाहन से उलझ कर नीचे की ओर लटक गई थी। माना जाता रहा है कि इस दौरान पेड़ भी अपनी जड़ से हुलस कर कमजोर हो गया था। वर्षों पुराने भारी भरकर पाकड़ वृक्ष से कस्बे के लोगों को छाया मिलती थी। पेड़ को रास्ते से हटाने के लिए मजदूरों को लगाया गया है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:42

तीन घरों में चोरी का दर्ज हुआ एक मुकदमा, सिपाही की पत्नी ने दी तहरीर
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के कुआं बुजुर्ग गांव के 3 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए के गहने कीमती सामान और नकद रकम चुरा लिए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही संदीप यादव के घर में घुस कर चोरों ने लगभग 12 लाख रूपए की चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

इस दौरान अन्य दो घरों माया देवी और दीनानाथ यादव के यहां हुई चोरी की घटनाओं की सामूहिक तहरीर संदीप यादव की पत्नी रेनू यादव के द्वारा ले कर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 240/2024 की धारा 457,380 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के अगले दिन पीड़ितों को समझा बुझाकर खजनी पुलिस के द्वारा एक ही गांव के 3 घरों में हुई चोरी की घटनाओं का सिर्फ एक केस दर्ज किया गया है।

इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की आपसी सहमति से एक ही तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 10 2024, 09:41

ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 97 हजार,केस दर्ज,क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने का झांसा दिया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र भगवानदास के मोबाइल पर 8979455987 नंबर से फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से जानकारी पाने का झांसा देकर ओटीपी पिन पूछ कर उनके नए क्रेडिट कार्ड से 97 हजार चार सौ सोलह रूपए उड़ा दिए।

पीड़ित की शिकायत पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 238/2024 की धारा 420, 66डी के तहत उक्त मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी द्वारा की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 09 2024, 16:39

आचार संहिता खत्म होते ही थाने में समाधान दिवस का आयोजन हुआ

खजनी गोरखपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद आज खजनी थाने में समाधान दिवस का आयोजन राजस्व निरीक्षक देव नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में तथा दिवस प्रभारी सोनेंद्र सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस उपस्थित रही। थाना समाधान दिवस में आए 4 फरियादियों की भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Gorakhpur

Jun 09 2024, 16:38

सिसवा,खजुरी माइनर में नहीं पहुंचा सरयू नहर का पानी ,धान की नर्सरी के लिए पानी के इंतजार में किसान

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिसवां, खजुरी और ऐनवा माइनर में सरयू नहर का पानी नहीं पहुंचा, स्थानीय किसान अपने खेतों में धान की नर्सरी के लिए पानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जून माह का पहला सप्ताह बीत गया है लेकिन माइनर में पानी अब तक नहीं आया। धान की नर्सरी कैसे डाली जाए।

पानी सरयु नहर बांसगांव राजवाहा प्रथम खंड में बने कुलावे से लगभग एक मीटर नीचे है।

बीते दिनों विभाग द्वारा बनवाए गए कुलावे की स्थिति ऐसी है कि नहर में पानी बढ़ा तो पुलिया के नीचे पानी रोकने के लिए बनाए गए ठोकर की तरह कुलावा भी पानी में बह जाएगा। वहीं सिसवा चौराहे के समीप स्थित बीते नवंबर-दिसंबर माह में कुआनो एवं सरयु नहर के मिलान के लिये बनी पुलिया में भी दरार आ गई है। बताया गया कि विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारीयों की कमी को छिपाने के लिये बोरियों में मिट्टी और बालू भरकर दरार के सामने रखवा दिया है। जिससे कि कोई इस कमी को न जान सके।

किसानों ने बताया कि खजूरी ऐनवां और सिसवा माइनर सफाई तथा देखभाल अधिकारियों के द्वारा अच्छी तरह से की जाती है। लेकिन कभी भी खेती के समय पर पानी नहीं आता है। चाहे वो खरीफ की फसल की बुवाई का समय हो या फिर रबी की। इस समय धान की नर्सरी के लिए किसानों को पानी की बेहद जरूरत है लेकिन अब तक नहर में पानी नहीं आया। बताया गया कि बीते नवंबर माह में जब पानी की जरूरत हुई तब अधिकारी सरयू नहर की खुदाई कराने लगे। ऐसी ही स्थिति आज भी है, बीते दिसंबर माह में पानी आया था उसके बाद आज तक नहर में पानी नहीं आया है। अधिकारियों को तब से अब तक नहर की मरम्मत कराने का समय नहीं मिला। वहीं मई महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह से ही नहर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जो कि अभी तक चल रहा है।

भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष जेपी त्रिपाठी और भाजपा नेता मृत्युंजय दूबे, कंस चौहान, दीप नारायण दूबे, विद्यासागर दूबे, दिलीप सिंह, रंजीत यादव, बाबूराम, हरिश्चंद्र, जवाहर दूबे, अनिल कुमार दूबे, हरिशंकर यादव समेत दर्जनों किसानों ने नहर में पानी छोड़ने और भ्रष्टाचार में संलिप्त सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी एवं अधिकारी हमेशा कोई न कोई बहाना बनाकर किसानों को परेशान कर रहे हैं। इससे हर वर्ष फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है। फसल की सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित होने से क्षेत्र के किसानों की कड़ी मेहनत के बाद भी फसल की लागत नहीं निकल पाती है।

Gorakhpur

Jun 09 2024, 16:31

एसएसबीअब अपने ट्रेनिंग सेंटर का खुद बना मलिक, डीएम ने दस्तावेज़ डीआईजी को सौंपा

गोरखपुर। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा FCIL परिसर में चिलुवाताल से संलग्न भूमि प्रदान किया गया था, उपरोक्त के आलोक में जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा 115.405 एकड़ भूमि को प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के नाम से खतौनी में दर्ज कर अवश्यक दस्तावेज़ कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा असेम हेमोचन्द्र उप महानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल को सौंपी गई।

प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में एसएसबी का एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र हैं जोकि FCIL परिसर में पिछले 20 वर्षो से भारत-नेपाल, भारत-भूटान सीमा, देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात जवानों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान पुलिस, नारकोटिक्स, कस्टम आदि विभागों के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करता आ रहा हैं तथा 23 जनवरी 2024 को शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABET) द्वारा उत्तम सर्टिफिकेट से नवाजा गया जिसे भविष्य में सर्वोत्तम श्रेणी में लाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण यहां FCIL के पुराने छोटे छोटे घरों को ठीक करा कर उपयोग में लाया जा रहा था और राष्ट्रीय मानक के अनुसार आधारभूत संरचना नहीं बनाया जा सका था जिससे प्रशिक्षण केंद्र को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। शीघ्र ही परिसर का ले आउट प्लान बनाकर आवश्यक बजट गृह मंत्रालय भारत सरकार से उपलब्ध कराने हेतु प्रेषित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसएसबी के द्वारा विकास,जनसुरक्षा और नागरिक कल्याण के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के कारण भूमि प्रदान किया गया है।