बांसगांव के मत के अपमान की न्यायिक लड़ाई पूरे दमखम से लडूंगा :सदल प्रसाद
![]()
कौड़ीराम। बांसगांव लोकसभा के गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद कौड़ीराम के देऊरबीर में संदीप गोरखपुरी के आवास पर काँग्रेस की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बांसगांव में जनता खुद चुनाव लड़ रही थी।
सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोधी लहर साफ -साफ क्षेत्र में पता चल रहा थी। दिल्ली में काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मतगणना से संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है। मै बांसगांव लोकसभा की सभी सम्मानित जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि उनके मत के सम्मान की न्यायिक लड़ाई पूर्ण रूप से लड़ी जायेगी।
इस अवसर पर काँग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि काँग्रेस पार्टी मतदाताओं ने जिस प्रकार से काँग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया हैं उसके लिये काँग्रेस 11जून से 15,जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी।
हमारे प्रत्याशी सदल प्रसाद मतदाताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके लिये काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।इस अवसर पर संदीप गोरखपुरी ,रंगनाथ त्रिपाठी ,गोपाल पांडे ,पूनम आजाद (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बांसगांव ),सूरज यादव (यूथ जिलाध्यक्ष ),सचिंद्रनाथ तिवारी ,बालमुकुंद मौर्या विपिन मिश्रा, अभयानंद मून्ना तिवारी विक्रमादित्य,जीतबंधन प्रसाद ,एडवोकेट सतीश ,विजय कुमार राय,विधान राव, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।












सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशालकाय पाकड़ का वृक्ष आज अचानक मुख्य मार्ग पर गिर गया। भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से सिकरीगंज गोला मार्ग पर आवागमन घंटों तक बाधित रहा, वाहनों को परिवर्तित मार्गों से आना जाना पड़ा।
खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के कुआं बुजुर्ग गांव के 3 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए के गहने कीमती सामान और नकद रकम चुरा लिए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही संदीप यादव के घर में घुस कर चोरों ने लगभग 12 लाख रूपए की चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी चंद्रशेखर पुत्र भगवानदास के मोबाइल पर 8979455987 नंबर से फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से जानकारी पाने का झांसा देकर ओटीपी पिन पूछ कर उनके नए क्रेडिट कार्ड से 97 हजार चार सौ सोलह रूपए उड़ा दिए।
Jun 10 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k