उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा में जागरूकता एवं संगोष्ठी, वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, लगाए गए फलदार, छायादार वृक्ष,
आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के उद्योह विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए संरक्षण करना बहुत जरूरी है। यदि आप अपने जीवन में वृक्ष नही लगाने का काम करें। क्योंकि धरती का तापमान बढ़ गया है। लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जो मनुष्य ही नहीं प्रकृति के लिए हानिकारक है। स्वच्छ,स्वस्थ्य प्रकृति मानव जीवन का आधार है। एन सी सी एवं स्काउट के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार पाण्डेय, श्री नाथ यादव, अर्पित कुमार सिंह, कुंवर बलबीर सिंह, आलोक पांडेय, कौशलेंद्र रघुवंशी, धर्मेंद्र मिश्रा, कविता सिंह, सुमन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। "जागरूकता संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 'जीवन के लिए पर्यावरण महत्वपूर्ण कारक' विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग विद्यालय इण्टर कॉलेज कोयलसा आजमगढ़ में जागरूकता संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के संयोजक डॉ० रणधीर सिंह , प्रधानाचार्य ने पर्यावरण दिवस को मनाने के कारण, पर्यावरण संकट एवं पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के उपायों को रेखांकित करते हुए पर्यावरण को बचाने तथा समृद्ध करने के साथ दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सामान्य को जागरूक करने पर जोर दिया| विश्व पर्यावरण दिवस -2024 की थीम "भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सुखा सहनशीलता" के विषय में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु व्यक्तियों, उद्यमों और समुदायों द्वारा जागरूकता तथा उत्तरदायी आचरण के लिए आवाह्न किया। प्रबंधक डॉक्टर निरंकार सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास व महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है । स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है । विद्यालय के प्रवक्ता बलवन्त कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों व कार्यक्रमों पर चर्चा की। कौशलेंद्र रघुवंशी एन०सी०सी० इंचार्ज ने कहा कि हमें इस भावना से कार्य करना चाहिए कि पर्यावरण न केवल प्रतिस्पर्धा और उपयोग हेतु एक संसाधन है अपितु यह जीवन के प्रत्येक पहलू में सन्निहित है। छात्र विशाल यादव, उत्कर्ष पांडे ,करन, आकाश, सौरभ आदि ने पर्यावरण संरक्षण के लाभ, भारत में पर्यावरण संकट एवं जलवायु परिवर्तन का पर्यावरण पर प्रभावों के बारे में विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर विद्यालय के एन०सी०सी० एवं स्काउट के छात्रों ने प्रधानाचार्य के निर्देशन में वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन सामान्य को जागरूक करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में सुनील कुमार पांडे, श्रीनाथ यादव ,अमित कुमार सिंह, कुंवर बलबीर सिंह, आलोक पाण्डेय ,सुनील कुमार जायसवाल, डॉ रीना सिंह, उमा माधवी, डॉ० बबीता सिंह ,सुमन यादव, जयप्रकाश राम, अभय सोनकर, अजय कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।
Jun 10 2024, 18:48