आशा व सीईजी एवं समर्थक ग्रुप सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित सीएचसी सभागार में जीईएजी एवं कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट द्वारा ब्लाक स्तरीय आशा कैम्युनिटी एक्सपर्ट ग्रुप व समर्थक ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित कर प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर डीएमसी सुयोग श्रीवास्तव ने आशाओं के कार्यो व सहयोग की चर्चा करते हुये कहा कोर संस्था क्षेत्र की आशाओं के ज्ञान कौशल की क्षमता के संवर्धन के लिये समय समय पर प्रशिक्षण कराये जाते हैं। बीएमसी पूर्णिमा मिश्रा ने कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण, शिक्षा, व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। कोर ग्रुप विकास खण्ड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बीस वर्षों से कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सीएचसी अधीक्षक डॉ अवनीश द्वारा संस्था की प्रशंसा करते हुये कहा कि बीएमसी पूर्णिमा मिश्रा द्वारा क्षेत्र में प्रतिरोधी परिवारों को कन्वर्ट करने में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कोरोना काल मे प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा की गयी सहायता प्रचार प्रसार व टीकाकरण में की गयी मदद की प्रसंशा की। कार्यक्रम में 17 आशा 42 सीएजी 4 सीईजी को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र दिये गये। इस मौके पर बीसीपीएम दुर्गेश सिंह, सीईजी सबना, सोनी, आशा बिनीता, पुष्पा, रीता,आदि मौजूद रही।

रखते ही फिर खराब हुआ ट्रांसफार्मर, तीन दिनों से लोग परेशान,क्षमता से अधिक लोड होने से फुंक रहा है ट्रांसफार्मर

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर रखा 250 केवीए ट्रांसफार्मर बदलने के 10 घण्टे में ही दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया जिसके चलते दो हजार की आबादी भीषण गर्मी से परेशान रही वहीं कस्बे के दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

तीन दिनों में दो ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला लेकिन बिजली विभाग है जो अपनी जिद को लेकर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाने का नाम नही ले रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने की वजह से आये दिन समस्या बनी रहती है बताते चलें शनिवार दोपहर बाद मिश्रिख मार्ग पर रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था विभाग द्वारा चौबीस घण्टे बाद रविवार की शाम दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया गया दस घण्टे चलने के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया जिसके चलते सोमवार को मिश्रिख मार्ग, महोली मार्ग, नेरिमार्ग से लेकर हरदोई मार्ग की करीब दो हजार की आबादी भीषण गर्मी के चलते परेशान रही।

उपभोक्ता अनिल सिंह, रामसनेही, राधेश्याम, शिवम, राजवीर ने बताया अगर दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखा जाता है तो हम लोगो को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। रात्रि में विधुत सप्लाई बहाल हो जायेगी।

ग्राम पंचायत फरीदपुर कुटी में सोमवार को खरीफ किसान पाठशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत फरीदपुर कुटी में सोमवार को खरीफ किसान पाठशाला का किया गया आयोजन। किसान पाठशाला की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बराती लाल ने की।

किसान पाठशाला में सहायक विकास अधिकारी कृषि, राज कुमार वर्मा ने किसानों को जागरूक करते हुए खरीफ फसल मे बोई जाने वाली प्रमुख फसलें धान और मक्का से संबंधित तकनीकी जानकारी जैसे बीज और भूमि शोधन की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने इस मौके पर किसानों के लिए सरकार व कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे बीज, रसायन, मानव जीवन मे श्री अन्न की उपयोगिता और किसान सम्माननिधि की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कृषि यंत्रीकरण और सिंचाई हेतु सोलर पंप का स्थापना और और बीजों पर किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी जानकारी दी l किसान पाठशाला में पंचायत सचिव प्यारेलाल, पंचायत सहायक सरिता देवी एवं भारी संख्या में किसान उपस्थिति थे l

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन एवं रासलीला में सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।

इस मौके पर श्रीमद् भागवतकथा की महिमा का वर्णन करते हुए कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने राजा परीक्षित जन्म की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे मनोवांछित वरदान की प्राप्ति की जा सकती है उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है।

इस मौके पर भागवत मर्मज्ञ पंडित मुनेंद्र पांडे ने कर्ण अर्जुनकी कथा का वर्णन किया। रात्रि बेला में वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन कर, भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्यों का भव्य पूर्ण मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

कलाकारों ने खाटू श्याम एवं शिव तांडव का भी सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नीट यूजी परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरोध में सीबीआई जांच की मांग की

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नीट यूजी परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर द्वारा विगत दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा नीट 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियां तथा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर सीतापुर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विभाग सहसंयोजक शिवम वर्मा, प्रांत कार्यकारणी सदस्य साक्षी, आयुष शुक्ला, तहसील संयोजक विकास मौर्य, तहसील सह संयोजक सुमित अवस्थी नगर सहमंत्री अनुराग, अकांक्षा, मान्या मिश्रा, विकास वर्मा, कामरान आरिफ, आयुष अवस्थी, आयुष द्विवेदी, अमन दीक्षित, सुमित मिश्रा, सोभित, दिपांशु, रवि, शिवरुद्र,प्रबल वाजपेयी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दो अलग-अलग घटनाओं में टावरों में लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पढ़ रही भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में टावरों में लगी आग दमकल ने भारी माकर्षक के बाद आग पर पाया काबू प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार मंडी समिति कार्यालय के निकट लगे टावर में शर्ट सर्किट के चलते ऊपरी हिस्से में आग लग गई और दूध होकर जलने लगा आसानी लोगों ने स्थानीय लोगों ने टावर को जलते हुए देखकर धर्म काल विभाग को सूचना दी।

मौत के पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी ऊंचाई पर लगे टावर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया एक अन्य घटना शनिवार रात क्षेत्र के ग्राम तूफान में लगे अमेरिकी कंपनी के टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी नाम मौके पर पहुंचे हंस कुमार वह दमकालीन ने भारी मकर के बाद आज पर काबू पाया आग लगने से दोनों टावरों में भारी नुकसान की सूचना है।

पांच दिनों से नहीं मिली बिजली, ढाई हजार आबादी प्रभावित

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) देवगवां विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व आयी आंधी से दधनामऊ गावँ में तीन विद्युत पोल टूट गये थे तब से बिजली विभाग द्वारा दूसरे विधुत पोल नही लगाये गये जिसके चलते गावँ में पांच दिनों से बिजली नही आने से करीब ढाई हजार की आबादी प्रभावित है।

फ्रिज, कूलर, पंखा, सहित बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गये हैं। वहीं बिजली ना आने से समर नही चल पा रहे हैं जिसके चलते पेयजल संकट बना हुआ है ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिये दूसरे गावो को जाना पड़ रहा है।

प्रधान अतुल यादव सहित ग्रामीण राजीव मौर्य, रमेश चन्द्र, प्रताप, लजाराम, रामसेवक, संदीप, अशोक, आदि ने विधुत उपकेंद्र जाकर विधुत पोल लगवाने की मांग की। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया आंधी के चलते इलाके में काफी पोल टूट गये थे जिसको लेकर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है बहुत ही जल्द यहां की विधुत आपूर्ति बहाल हो जयेगी।

ट्रांसफार्मर खराब होने से गर्मी की समस्या से जूझ रहे व्यापारी व ग्रामीण

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) भीषण गर्मी में कस्बे का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब दो हजार की आबादी परेशान है।

कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट मिश्रिख मार्ग पर रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब तीन सौ कनेक्शन दिए गये हैं। जिसमे कमर्शियल कनेक्शन अधिक हैं। शनिवार की शाम को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से कस्बे में टीवी, पंखा, कंप्यूटर सहित बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। इस कारण दो हजार से भी ज्यादा ग्रामीण व व्यापारी जहां उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं।

वहीं जरूरी दस्तावेज एवं फोटोकाॅपी जैसे कार्य के लिए परेशान हो रहे हैं। लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे चुके है बिजली ना होने से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया रविवार शाम तक ट्रांसफार्मर बदल जायेगा।

फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे पैसे

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन मे फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे लखों रूपये धरातल पर नही हो रहा काम |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराकलां में प्रधान,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक द्वारा बगैर काम करवाये फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों रूपये निकाले जा रहे है ग्राम पंचायत के मजरा चीतपुर में पुलिया से चीतपुर गांव तक नाला सफाई के नाम पर 98 मजदूर विगत दो दिनों शनिवार व रविवार को मास्टर रोल पर काम करते दिखाये गये है ।

मगर हकीकत में उक्त नाले की सफाई नही करवायी जा रही है न तो नाले की सफाई हो रही है और न ही मौके पर एक भी मजदूर कार्य कर रहा है केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा सिर्फ प्रधानों व ब्लाक कर्मियों की कमाई का जरिया मात्र बनकर रह गयी है विकास खंड सकरन में मनरेगा के नाम पर सिर्फ कागजों पर ही काम करवाया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में आया है जांच कर दोषी लोगों के बिरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है: सतीश चंद्र

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में रविवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का एक विशाल सत्संग संगम, शाकाहार अपनाने, मांस मदिरा छोड़ने के संकल्प के साथ संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम अकैचनपुर टप्पा में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के निर्देश पर मथुरा आश्रम के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित भारी संख्या में बाबा जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शाकाहारी, सदाचारी व मानव धर्म की स्थापना बाबा जय गुरुदेव के द्वारा सन 1952 में ही कर दी गई थी तब से लगातार उनके अनुयाई शाकाहारी धर्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है, राष्ट्रीय उपदेशक ने कहा कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथं गावा अर्थात यह मानव शरीर हमको बड़े भाग्य से मिला है इसलिए इसका सदाचार शाकाहार अपनाकर अपने जीवन को सफल बनायें, उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का बनाया हुआ एक मंदिर है इसलिए मांस मदिरा आदि का सेवन कर इस मानव मंदिर को गंदा ना करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपीचंद संरक्षक जिला सीतापुर, राकेश, इंद्रेश, डॉक्टर रामस्वरूप, डॉक्टर सुशील गुप्ता सहित भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने सत्संग का लाभ उठाया।