भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन एवं रासलीला में सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।
इस मौके पर श्रीमद् भागवतकथा की महिमा का वर्णन करते हुए कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने राजा परीक्षित जन्म की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे मनोवांछित वरदान की प्राप्ति की जा सकती है उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है।
इस मौके पर भागवत मर्मज्ञ पंडित मुनेंद्र पांडे ने कर्ण अर्जुनकी कथा का वर्णन किया। रात्रि बेला में वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन कर, भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्यों का भव्य पूर्ण मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कलाकारों ने खाटू श्याम एवं शिव तांडव का भी सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।









Jun 10 2024, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k