दो अलग-अलग घटनाओं में टावरों में लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पढ़ रही भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में टावरों में लगी आग दमकल ने भारी माकर्षक के बाद आग पर पाया काबू प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार मंडी समिति कार्यालय के निकट लगे टावर में शर्ट सर्किट के चलते ऊपरी हिस्से में आग लग गई और दूध होकर जलने लगा आसानी लोगों ने स्थानीय लोगों ने टावर को जलते हुए देखकर धर्म काल विभाग को सूचना दी।

मौत के पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी ऊंचाई पर लगे टावर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया एक अन्य घटना शनिवार रात क्षेत्र के ग्राम तूफान में लगे अमेरिकी कंपनी के टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी नाम मौके पर पहुंचे हंस कुमार वह दमकालीन ने भारी मकर के बाद आज पर काबू पाया आग लगने से दोनों टावरों में भारी नुकसान की सूचना है।

पांच दिनों से नहीं मिली बिजली, ढाई हजार आबादी प्रभावित

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) देवगवां विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व आयी आंधी से दधनामऊ गावँ में तीन विद्युत पोल टूट गये थे तब से बिजली विभाग द्वारा दूसरे विधुत पोल नही लगाये गये जिसके चलते गावँ में पांच दिनों से बिजली नही आने से करीब ढाई हजार की आबादी प्रभावित है।

फ्रिज, कूलर, पंखा, सहित बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गये हैं। वहीं बिजली ना आने से समर नही चल पा रहे हैं जिसके चलते पेयजल संकट बना हुआ है ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिये दूसरे गावो को जाना पड़ रहा है।

प्रधान अतुल यादव सहित ग्रामीण राजीव मौर्य, रमेश चन्द्र, प्रताप, लजाराम, रामसेवक, संदीप, अशोक, आदि ने विधुत उपकेंद्र जाकर विधुत पोल लगवाने की मांग की। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया आंधी के चलते इलाके में काफी पोल टूट गये थे जिसको लेकर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है बहुत ही जल्द यहां की विधुत आपूर्ति बहाल हो जयेगी।

ट्रांसफार्मर खराब होने से गर्मी की समस्या से जूझ रहे व्यापारी व ग्रामीण

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) भीषण गर्मी में कस्बे का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब दो हजार की आबादी परेशान है।

कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट मिश्रिख मार्ग पर रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब तीन सौ कनेक्शन दिए गये हैं। जिसमे कमर्शियल कनेक्शन अधिक हैं। शनिवार की शाम को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से कस्बे में टीवी, पंखा, कंप्यूटर सहित बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। इस कारण दो हजार से भी ज्यादा ग्रामीण व व्यापारी जहां उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं।

वहीं जरूरी दस्तावेज एवं फोटोकाॅपी जैसे कार्य के लिए परेशान हो रहे हैं। लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे चुके है बिजली ना होने से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया रविवार शाम तक ट्रांसफार्मर बदल जायेगा।

फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे पैसे

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन मे फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा से निकाले जा रहे लखों रूपये धरातल पर नही हो रहा काम |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराकलां में प्रधान,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक द्वारा बगैर काम करवाये फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों रूपये निकाले जा रहे है ग्राम पंचायत के मजरा चीतपुर में पुलिया से चीतपुर गांव तक नाला सफाई के नाम पर 98 मजदूर विगत दो दिनों शनिवार व रविवार को मास्टर रोल पर काम करते दिखाये गये है ।

मगर हकीकत में उक्त नाले की सफाई नही करवायी जा रही है न तो नाले की सफाई हो रही है और न ही मौके पर एक भी मजदूर कार्य कर रहा है केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा सिर्फ प्रधानों व ब्लाक कर्मियों की कमाई का जरिया मात्र बनकर रह गयी है विकास खंड सकरन में मनरेगा के नाम पर सिर्फ कागजों पर ही काम करवाया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में आया है जांच कर दोषी लोगों के बिरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है: सतीश चंद्र

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में रविवार को बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का एक विशाल सत्संग संगम, शाकाहार अपनाने, मांस मदिरा छोड़ने के संकल्प के साथ संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम अकैचनपुर टप्पा में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के निर्देश पर मथुरा आश्रम के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित भारी संख्या में बाबा जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शाकाहारी, सदाचारी व मानव धर्म की स्थापना बाबा जय गुरुदेव के द्वारा सन 1952 में ही कर दी गई थी तब से लगातार उनके अनुयाई शाकाहारी धर्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य शाकाहारी रहकर ही भगवान को पा कर सकता है, राष्ट्रीय उपदेशक ने कहा कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथं गावा अर्थात यह मानव शरीर हमको बड़े भाग्य से मिला है इसलिए इसका सदाचार शाकाहार अपनाकर अपने जीवन को सफल बनायें, उन्होंने कहा कि मानव शरीर भगवान का बनाया हुआ एक मंदिर है इसलिए मांस मदिरा आदि का सेवन कर इस मानव मंदिर को गंदा ना करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपीचंद संरक्षक जिला सीतापुर, राकेश, इंद्रेश, डॉक्टर रामस्वरूप, डॉक्टर सुशील गुप्ता सहित भारी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने सत्संग का लाभ उठाया।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच अभियुक्तों को सूचना के आधार पर बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच अभियुक्तों को सूचना के आधार पर बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषभ यादव व पुलिस टीम ने ग्राम चक जोशी के धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित आसिब खान, शीबू ,मोईश उर्फ नेउरे ,मुनीस उर्फ मूसे,जसीम खान उर्फ कलरे निवासी ग्राम चक जोशी जोकि शातिर अपराधी हैं और गिरोह बनाकर अपराधिक कृत्य कर अपराध से संपत्ति अर्जित करते हैं ।

उन्हें सूचना के आधार पर ग्राम नवीनगर के निकट भदफर मार्ग पर पुलिस ने सूचना के आधार पर बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध संगीन धाराओं में कोतवाली में अपराध दर्ज हैं एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र ग्राम फत्तेपुर नबीनगर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रश्मि पत्नी मनीष दीक्षित 29 वर्ष जिसकी शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक दो वर्षीय पुत्री भी है।

उसने शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे से लटककर आत्महत्या कर ली, सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, मृतिका के पिता बनवारी लाल निवासी ग्राम लालपुर बाजार कोतवाली लहरपुर की तहरीर पर पति, सास व देवर पर दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया गया चेकिंग अभियान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विद्युत समस्या व विद्युत चोरी रोकने के लिए नगर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। मुख्य अभियंता सीतापुर जोन विवेक अस्थाना, अधिशासी अभियंता वाणिज्य धर्मेंद्र सक्सेना, अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान ।

ज्ञातव्य है कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा घर-घर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान जिनके बिल गलत पाए गये उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया, इसके साथ ही उपभोक्ताओं के मीटर गलत या किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या पाई गई उन्हें तुरंत बदला गया, चेकिंग के मध्य स्वीकृत भार से अधिक लोड चलाने वाले उपभोक्ताओं की क्षमता वृद्धि करते हुए 27 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया व विद्युत बकाया न अदा करने पर 50 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए और बकायदारो से ₹3,50000 का बकाया बिल भी वसूला गया।

इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार, अवर अभियंता लहरपुर अमरेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता ग्रामीण विजय कुमार, अवर अभियंता अभिनव शुक्ला, अवर अभियंता बिसवा राजेश कुमार, अवर अभियंता हरगांव रविंद्र कुमार, सहित विद्युत टेक्निशियन, मीटर रीडर, लाइन मैन व विद्युत कर्मचारी मौजूद थे।

*पूर्व सभासद ने कराया विशाल भंडार का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- ज्येष्ठ माह के तृतीय शनिवार को नगर के मोहल्ला अंबरसराय स्थित भोलिया बाबा मंदिर के निकट उदासीन आश्रम संगत में पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा द्वारा बालाजी महाराज का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आए हुए श्रद्धालुओं तथा बालाजी के भक्तों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर भोलिया बाबा मंदिर स्थित हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया व श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर आयोजित भंडारे में सपा विधायक अनिल वर्मा, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, पूर्व विधायक बिसवां महेंद्र सिंह यादव, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, ने प्रसाद ग्रहण कर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक किया गया। भंडारे में नरेश मेहरोत्रा, पंकज यादव, अखिलेंद्र यादव, सुरेश जयसवाल, उमंग मेहरोत्रा, चिराग मेहरोत्रा,दीपक टंडन, मयंक टंडन आदि का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सुल्तान अली खान, अनवर अली, जेड आर रहमानी, हाशिम अंसारी,अरुण सिंह आचार्य, महेंद्र अवस्थी, हरीश रस्तोगी गोलू, अमर सिंह, रवि शाक्य,दिनेश पटेल, आकाश सिंह, देशप्रीत सिंह, बलराम मिश्रा, ओमकार वर्मा, प्रांजल मिश्रा,राघवेंद्र मिश्रा, निर्मल पाण्डे, अंकित अवस्थी, प्रखर पांडे सहित भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

*हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- वर्तमान समय में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य किस्मत वालों को ही नसीब होता है धन - दौलत चाहे कितना भी हो लेकिन हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है, इन खयालात का इजहार गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी सन्त रमजान अली शाह दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी के हज पर रवाना होने के मौके पर शायर अनवर बिसवानी व हाजी रियाज अहमद बबलू ने कहा। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपना माल, अपना वक्त और खुद को लगाना यकीनन नेक अमल है, हर मुसलमान के दिल में यह आरजू होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत करें, अब हाजी सोहराब अली कादरी की यह आरजू पूरी हो रही है अल्लाह पाक हर मोमिन को यह पल नसीब करें ।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी , शायर जुबेर वारिस, सामाजिक कार्यकर्ता खुरशेद अली गौरी , अरफात अली, आदि ने हज पर जाने वालों से दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। इस मौके पर हज पर जाने वालों ने, लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,की तस्बीह पढ़ते हुए मुबारक सफर पर रवाना हुए।