पांच दिनों से नहीं मिली बिजली, ढाई हजार आबादी प्रभावित
![]()
कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) देवगवां विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व आयी आंधी से दधनामऊ गावँ में तीन विद्युत पोल टूट गये थे तब से बिजली विभाग द्वारा दूसरे विधुत पोल नही लगाये गये जिसके चलते गावँ में पांच दिनों से बिजली नही आने से करीब ढाई हजार की आबादी प्रभावित है।
फ्रिज, कूलर, पंखा, सहित बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गये हैं। वहीं बिजली ना आने से समर नही चल पा रहे हैं जिसके चलते पेयजल संकट बना हुआ है ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिये दूसरे गावो को जाना पड़ रहा है।
प्रधान अतुल यादव सहित ग्रामीण राजीव मौर्य, रमेश चन्द्र, प्रताप, लजाराम, रामसेवक, संदीप, अशोक, आदि ने विधुत उपकेंद्र जाकर विधुत पोल लगवाने की मांग की। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया आंधी के चलते इलाके में काफी पोल टूट गये थे जिसको लेकर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है बहुत ही जल्द यहां की विधुत आपूर्ति बहाल हो जयेगी।












Jun 09 2024, 18:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k