*विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया गया चेकिंग अभियान*
सीतापुर- विद्युत समस्या व विद्युत चोरी रोकने के लिए नगर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। मुख्य अभियंता सीतापुर जोन विवेक अस्थाना, अधिशासी अभियंता वाणिज्य धर्मेंद्र सक्सेना, अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान ।
ज्ञातव्य है कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा घर-घर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान जिनके बिल गलत पाए गये उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया, इसके साथ ही उपभोक्ताओं के मीटर गलत या किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या पाई गई उन्हें तुरंत बदला गया, चेकिंग के मध्य स्वीकृत भार से अधिक लोड चलाने वाले उपभोक्ताओं की क्षमता वृद्धि करते हुए 27 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया व विद्युत बकाया न अदा करने पर 50 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए और बकायदारो से ₹3,50000 का बकाया बिल भी वसूला गया।
इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार, अवर अभियंता लहरपुर अमरेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता ग्रामीण विजय कुमार, अवर अभियंता अभिनव शुक्ला, अवर अभियंता बिसवा राजेश कुमार, अवर अभियंता हरगांव रविंद्र कुमार, सहित विद्युत टेक्निशियन, मीटर रीडर, लाइन मैन व विद्युत कर्मचारी मौजूद थे।
Jun 09 2024, 16:40