Sitapur

Jun 08 2024, 21:00

*विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाया गया चेकिंग अभियान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विद्युत समस्या व विद्युत चोरी रोकने के लिए नगर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। मुख्य अभियंता सीतापुर जोन विवेक अस्थाना, अधिशासी अभियंता वाणिज्य धर्मेंद्र सक्सेना, अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान ।

ज्ञातव्य है कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा घर-घर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान जिनके बिल गलत पाए गये उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया, इसके साथ ही उपभोक्ताओं के मीटर गलत या किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या पाई गई उन्हें तुरंत बदला गया, चेकिंग के मध्य स्वीकृत भार से अधिक लोड चलाने वाले उपभोक्ताओं की क्षमता वृद्धि करते हुए 27 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया व विद्युत बकाया न अदा करने पर 50 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए और बकायदारो से ₹3,50000 का बकाया बिल भी वसूला गया।

इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार, अवर अभियंता लहरपुर अमरेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता ग्रामीण विजय कुमार, अवर अभियंता अभिनव शुक्ला, अवर अभियंता बिसवा राजेश कुमार, अवर अभियंता हरगांव रविंद्र कुमार, सहित विद्युत टेक्निशियन, मीटर रीडर, लाइन मैन व विद्युत कर्मचारी मौजूद थे।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:59

*पूर्व सभासद ने कराया विशाल भंडार का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- ज्येष्ठ माह के तृतीय शनिवार को नगर के मोहल्ला अंबरसराय स्थित भोलिया बाबा मंदिर के निकट उदासीन आश्रम संगत में पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा द्वारा बालाजी महाराज का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आए हुए श्रद्धालुओं तथा बालाजी के भक्तों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर भोलिया बाबा मंदिर स्थित हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया व श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर आयोजित भंडारे में सपा विधायक अनिल वर्मा, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, पूर्व विधायक बिसवां महेंद्र सिंह यादव, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, ने प्रसाद ग्रहण कर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक किया गया। भंडारे में नरेश मेहरोत्रा, पंकज यादव, अखिलेंद्र यादव, सुरेश जयसवाल, उमंग मेहरोत्रा, चिराग मेहरोत्रा,दीपक टंडन, मयंक टंडन आदि का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सुल्तान अली खान, अनवर अली, जेड आर रहमानी, हाशिम अंसारी,अरुण सिंह आचार्य, महेंद्र अवस्थी, हरीश रस्तोगी गोलू, अमर सिंह, रवि शाक्य,दिनेश पटेल, आकाश सिंह, देशप्रीत सिंह, बलराम मिश्रा, ओमकार वर्मा, प्रांजल मिश्रा,राघवेंद्र मिश्रा, निर्मल पाण्डे, अंकित अवस्थी, प्रखर पांडे सहित भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:56

*हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- वर्तमान समय में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य किस्मत वालों को ही नसीब होता है धन - दौलत चाहे कितना भी हो लेकिन हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है, इन खयालात का इजहार गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी सन्त रमजान अली शाह दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी के हज पर रवाना होने के मौके पर शायर अनवर बिसवानी व हाजी रियाज अहमद बबलू ने कहा। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपना माल, अपना वक्त और खुद को लगाना यकीनन नेक अमल है, हर मुसलमान के दिल में यह आरजू होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत करें, अब हाजी सोहराब अली कादरी की यह आरजू पूरी हो रही है अल्लाह पाक हर मोमिन को यह पल नसीब करें ।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी , शायर जुबेर वारिस, सामाजिक कार्यकर्ता खुरशेद अली गौरी , अरफात अली, आदि ने हज पर जाने वालों से दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। इस मौके पर हज पर जाने वालों ने, लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,की तस्बीह पढ़ते हुए मुबारक सफर पर रवाना हुए।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:44

*बिजली विभाग की छापेमारी में कहीं बाईपास तो कहीं डायरेक्ट बिजली चोरी*

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- कस्बे में बिजली चोरों तथा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लगातार छापेमारी का कार्यक्रम चल रहा है। लगातार कार्रवाई होने के बावजूद लोग कटिया लगाने डायरेक्ट तार से बिजली जोड़ने तथा बाईपास के जरिए बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे।

विद्युत उपकेन्द्र पिसावां के अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को कस्बे के नेरी मार्ग महोली मार्ग व मुख्य चौराहे पर टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 110 कनेक्शन धारकों की जांच की गयी। जिसमे 12 कनेक्शन धारकों द्वारा स्वीकृत भर से अधिक भार का उपयोग करते मिले। जिसके लोड बढाने की कार्यवाही की जा रही है। 11 कनेक्शन धारक गलत तरीके से बिजली उपयोग करते पाये गये। जिनपर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दस कनेक्शन बकाया अधिभार के चलते काटे गये। पांच कनेक्शन धारकों द्वारा बिल जमा कराया गया। एसडीओ कृष्णकुमार गुप्ता ने बताया की कार्रवाई लगातार क्षेत्र में होती रहेगी साथ ही साथ बकाया वसूली का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:43

*गन्ना की फसल जलाने का लगाया आरोप*

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- थानाक्षेत्र के सैतियापुर गांव निवासी बाबूराम मिश्रा पुत्र लल्लूराम मिश्रा ने गांव के ही अतुल उर्फ गद्दीधर पुत्र रामचंदर व उसके बेटे राही के ऊपर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि पीड़ित के खेत में गन्ने की फसल बोई हुई है।

आरोप है विपक्षियों ने अपने खेत की पराली जलाते समय पीड़ित के गन्ने की फसल में भी आग लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:21

*गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- चीनी मिल हरगांव के द्वारा गांजर क्षेत्र में गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर दिया और कहा कि आज के परिदृश्य में मजदूर न मिलने से जहां गन्ना किसानों को गन्ना उत्पादन करना कठिन होता जा रहा है इसी के तहत दि अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना, शरद सिंह द्वारा किसानों को मशीनीकरण के साथ गन्ना खेती कर अधिक उत्पादन दिलाने हेतु उनके द्वारा शनिवार को पावर ट्रिलर का प्रशिक्षण अपने समक्ष क्षेत्र के गांव गड़ौसा , सकरन , सिरकिड़ा में कृषकों को उनके खेत पर चलवाकर दिलाया गया व किसानों को पावर टिलर की खूबियों की जानकारी देते हुए कृषकों को इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर उप महाप्रबंधक गन्ना संजीव राणा, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी विनय अवस्थी, सहायक गन्ना अधिकारी शिवम् गिरि एवं समस्त गन्ना सुपरवाइजर व किसान उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 08 2024, 19:48

*एक युवक का विशेष समुदाय को गाली देने का वीडियो वायरल,थाने पहुंचा मामला*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के एक युवक का विशेष समुदाय को गाली देने का वीडियो हुआ वायरल, मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश। कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का दिया आश्वासन।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें एक युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी हार रही है वीडियो में विशेष समुदाय को गाली दी जा रही है, यह वीडियो इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो नगर के मोहल्ला जोशी टोला का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश दिखा। ज्ञातव्य है कि जमीयत उलेमा हिंद के स्थानीय पदाधिकारियों ने मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा से मुलाकात की और कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Jun 08 2024, 19:37

*श्री शतचंडी महायज्ञ का तीसरा दिन,दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन के तृतीय दिवस की शुभ बेला पर आचार्य राधा मोहन अवस्थी ने कहा कि दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को दुख पहुंचाने के समान कोई पाप नहीं है।

इस मौके पर उन्होंने गिद्धराज जटायु की कथा का विस्तार से वर्णन किया उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति दूसरों की भलाई करता है, भगवान कि उस व्यक्ति पर विशेष कृपा होती है। कथा व्यास ने कहा कि, हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि सांसारिक सुखों का भोग करतें हुए भी आप दयावान हों और सबके प्रति प्रेम की भावना रखैं। भागवताचार्य अखिलेश अवस्थी ने कहा कि, जिन्हें गोविंद जितना प्रदान करते हैं उसे उतना ही मिलता है, अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं कुछ सीखना चाहते हैं तो कथा में प्यासे बनकर आए कुछ सीखने के उद्देश्य और कुछ पाने के उद्देश्य से तो भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ प्रदान करेगी। इस मौके पर यजमान उमेश दीक्षित, आशाराम शुक्ल, शैलेंद्र दीक्षित ,सूर्य प्रसाद दीक्षित व अंकित दीक्षित सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Sitapur

Jun 07 2024, 19:21

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यों में आई तेजी, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के मोहल्ला बदायूं टोला व बारादरी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने औचक निरीक्षण कर ठेकेदारों को मानक के अनुसार निर्माण कार्य करने एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने को निर्देशित किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली और निर्माण कार्यों पर नजर रखने की अपील की। इस अवसर पर समीर राईन सभासद सुएब, सभासद रहमत अली सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 07 2024, 18:15

मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गोरखनाथ पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रहे गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियलों की शूटिंग के लिए मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा सोनसरी एवं मुशियाना के पास शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया। गोरखनाथ पिक्चर्स के प्रोड्यूसर जीवन दास व डायरेक्टर अतुल मानका ने कहा कि गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियल की शूटिंग यहां करने के उद्देश्य से वह इस क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं ।

उन्होंने यह भी बताया की इससे पहले इस प्रोडक्शन के बैनर तले राजनंदनी, जय संतोषी मां, आॅफिस कटी और डायवोर्स जैसी धारावाहिकों का निर्माण किया जा चुका है। लहरपुर में ढखेरा गांव को चुनने के बारे में जीवन दास ने बताया कि इसका श्रेय क्षेत्र में लग रहे इकोटारस एस एस प्राइवेट लिमिटेड सीबीजी प्लांट के सीईओ स्वप्निल एस चौरड़िया एवं डायरेक्टर सलिल कुमार वर्मा को जाता है जिन्होंने सीतापुर जनपद के लहरपुर को प्राथमिकता देकर शूटिंग स्थल चयन करने के लिए प्रेरित कया उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में दोनों सीरियलों की शूटिंग शुरू करने की संभावना है।