Sitapur

Jun 08 2024, 20:56

*हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- वर्तमान समय में आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य किस्मत वालों को ही नसीब होता है धन - दौलत चाहे कितना भी हो लेकिन हज जैसे पाक और मुबारक सफर पर वही जाते हैं जिन्हे अल्लाह तौफीक देता है, इन खयालात का इजहार गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी सन्त रमजान अली शाह दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी के हज पर रवाना होने के मौके पर शायर अनवर बिसवानी व हाजी रियाज अहमद बबलू ने कहा। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपना माल, अपना वक्त और खुद को लगाना यकीनन नेक अमल है, हर मुसलमान के दिल में यह आरजू होती है कि वह जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत करें, अब हाजी सोहराब अली कादरी की यह आरजू पूरी हो रही है अल्लाह पाक हर मोमिन को यह पल नसीब करें ।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी , शायर जुबेर वारिस, सामाजिक कार्यकर्ता खुरशेद अली गौरी , अरफात अली, आदि ने हज पर जाने वालों से दुआओं में याद रखने की गुजारिश की। इस मौके पर हज पर जाने वालों ने, लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,की तस्बीह पढ़ते हुए मुबारक सफर पर रवाना हुए।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:44

*बिजली विभाग की छापेमारी में कहीं बाईपास तो कहीं डायरेक्ट बिजली चोरी*

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- कस्बे में बिजली चोरों तथा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लगातार छापेमारी का कार्यक्रम चल रहा है। लगातार कार्रवाई होने के बावजूद लोग कटिया लगाने डायरेक्ट तार से बिजली जोड़ने तथा बाईपास के जरिए बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे।

विद्युत उपकेन्द्र पिसावां के अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को कस्बे के नेरी मार्ग महोली मार्ग व मुख्य चौराहे पर टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 110 कनेक्शन धारकों की जांच की गयी। जिसमे 12 कनेक्शन धारकों द्वारा स्वीकृत भर से अधिक भार का उपयोग करते मिले। जिसके लोड बढाने की कार्यवाही की जा रही है। 11 कनेक्शन धारक गलत तरीके से बिजली उपयोग करते पाये गये। जिनपर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दस कनेक्शन बकाया अधिभार के चलते काटे गये। पांच कनेक्शन धारकों द्वारा बिल जमा कराया गया। एसडीओ कृष्णकुमार गुप्ता ने बताया की कार्रवाई लगातार क्षेत्र में होती रहेगी साथ ही साथ बकाया वसूली का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:43

*गन्ना की फसल जलाने का लगाया आरोप*

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- थानाक्षेत्र के सैतियापुर गांव निवासी बाबूराम मिश्रा पुत्र लल्लूराम मिश्रा ने गांव के ही अतुल उर्फ गद्दीधर पुत्र रामचंदर व उसके बेटे राही के ऊपर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि पीड़ित के खेत में गन्ने की फसल बोई हुई है।

आरोप है विपक्षियों ने अपने खेत की पराली जलाते समय पीड़ित के गन्ने की फसल में भी आग लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Sitapur

Jun 08 2024, 20:21

*गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- चीनी मिल हरगांव के द्वारा गांजर क्षेत्र में गन्ना किसानों को गन्ने की खेती में मशीनीकरण पर जोर दिया और कहा कि आज के परिदृश्य में मजदूर न मिलने से जहां गन्ना किसानों को गन्ना उत्पादन करना कठिन होता जा रहा है इसी के तहत दि अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना, शरद सिंह द्वारा किसानों को मशीनीकरण के साथ गन्ना खेती कर अधिक उत्पादन दिलाने हेतु उनके द्वारा शनिवार को पावर ट्रिलर का प्रशिक्षण अपने समक्ष क्षेत्र के गांव गड़ौसा , सकरन , सिरकिड़ा में कृषकों को उनके खेत पर चलवाकर दिलाया गया व किसानों को पावर टिलर की खूबियों की जानकारी देते हुए कृषकों को इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर उप महाप्रबंधक गन्ना संजीव राणा, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी विनय अवस्थी, सहायक गन्ना अधिकारी शिवम् गिरि एवं समस्त गन्ना सुपरवाइजर व किसान उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 08 2024, 19:48

*एक युवक का विशेष समुदाय को गाली देने का वीडियो वायरल,थाने पहुंचा मामला*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के एक युवक का विशेष समुदाय को गाली देने का वीडियो हुआ वायरल, मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश। कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का दिया आश्वासन।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें एक युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी हार रही है वीडियो में विशेष समुदाय को गाली दी जा रही है, यह वीडियो इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो नगर के मोहल्ला जोशी टोला का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश दिखा। ज्ञातव्य है कि जमीयत उलेमा हिंद के स्थानीय पदाधिकारियों ने मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा से मुलाकात की और कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Jun 08 2024, 19:37

*श्री शतचंडी महायज्ञ का तीसरा दिन,दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन के तृतीय दिवस की शुभ बेला पर आचार्य राधा मोहन अवस्थी ने कहा कि दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को दुख पहुंचाने के समान कोई पाप नहीं है।

इस मौके पर उन्होंने गिद्धराज जटायु की कथा का विस्तार से वर्णन किया उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति दूसरों की भलाई करता है, भगवान कि उस व्यक्ति पर विशेष कृपा होती है। कथा व्यास ने कहा कि, हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि सांसारिक सुखों का भोग करतें हुए भी आप दयावान हों और सबके प्रति प्रेम की भावना रखैं। भागवताचार्य अखिलेश अवस्थी ने कहा कि, जिन्हें गोविंद जितना प्रदान करते हैं उसे उतना ही मिलता है, अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं कुछ सीखना चाहते हैं तो कथा में प्यासे बनकर आए कुछ सीखने के उद्देश्य और कुछ पाने के उद्देश्य से तो भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ प्रदान करेगी। इस मौके पर यजमान उमेश दीक्षित, आशाराम शुक्ल, शैलेंद्र दीक्षित ,सूर्य प्रसाद दीक्षित व अंकित दीक्षित सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Sitapur

Jun 07 2024, 19:21

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यों में आई तेजी, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के मोहल्ला बदायूं टोला व बारादरी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने औचक निरीक्षण कर ठेकेदारों को मानक के अनुसार निर्माण कार्य करने एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने को निर्देशित किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली और निर्माण कार्यों पर नजर रखने की अपील की। इस अवसर पर समीर राईन सभासद सुएब, सभासद रहमत अली सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 07 2024, 18:15

मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गोरखनाथ पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रहे गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियलों की शूटिंग के लिए मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा सोनसरी एवं मुशियाना के पास शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया। गोरखनाथ पिक्चर्स के प्रोड्यूसर जीवन दास व डायरेक्टर अतुल मानका ने कहा कि गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियल की शूटिंग यहां करने के उद्देश्य से वह इस क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं ।

उन्होंने यह भी बताया की इससे पहले इस प्रोडक्शन के बैनर तले राजनंदनी, जय संतोषी मां, आॅफिस कटी और डायवोर्स जैसी धारावाहिकों का निर्माण किया जा चुका है। लहरपुर में ढखेरा गांव को चुनने के बारे में जीवन दास ने बताया कि इसका श्रेय क्षेत्र में लग रहे इकोटारस एस एस प्राइवेट लिमिटेड सीबीजी प्लांट के सीईओ स्वप्निल एस चौरड़िया एवं डायरेक्टर सलिल कुमार वर्मा को जाता है जिन्होंने सीतापुर जनपद के लहरपुर को प्राथमिकता देकर शूटिंग स्थल चयन करने के लिए प्रेरित कया उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में दोनों सीरियलों की शूटिंग शुरू करने की संभावना है।

Sitapur

Jun 07 2024, 16:39

रिबोर के नाम पर निकाले लाखों रूपये फिर भी पानी नही दे रहे हैंडपम्प




शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन की कई ग्राम पंचायतों में विगत कई वर्षों से खराब पडे है इंडिया मार्का हैंडपम्प रिबोर व मरम्मत के नाम पर निकाल लिए गये लाखों रूपये हैंडपम्प खराब होने के चलते पानी को तरस रहे ग्रामीण |विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन, उमराखुर्द, उमराकलां, लखनियापुर, चिल्हिया, दुगाना,लखुआबेहड,काजीपुर आदि कई ग्राम पंचायतों में आधा सैकडा से ऊपर लगे इंडिया मार्का हैंडपम्प वर्षों से खराब पडे है जब कि खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत के नाम पर प्रधान व सचिव ने लाखों रूपये निकाल लिए उसके बाद भी खराब हैंडपम्पों की मरम्मत नही करवायी गयी।




जिसके चलते इस भीषण गर्मी में ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे है अकेले ग्राम पंचायत सकरन व उसके मजरा मिश्रपुर,लालूपुरवा,गयादीनपुरवा,गुलरबोझा में कुल 65 इंडिया मार्का हैंड पम्प लगे है जिनमें से 16 हैंडपम्प विगत तीन वर्षों से खराब पडे है जब कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा हैडपम्प रिबोर व मरम्मत के नाम पर वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक 50 लाख 15 हजार रूपये निकाल लिए गये इतनी अधिक धनराशि निकाले जाने के बाद भी अधिकतर हैंडपम्प खराब पडे हुए है कस्बे के मेन चौराह पर लगा हैंडपम्प विगत तीन वर्षों से खराब है सुमरावा मार्ग के किनारे लगा हैंडपम्प प्रथमिक विद्यालय के पास,लालूपुरवा गांव के पास,कांजीहाउस के पास लगे हैंडपम्प विगत कई वर्षों से पानी नही दे रहे है ।




एक हैंडपम्प मिस्त्री ने बताया कि एक नये नल को लगवाने में सरकार से 26 से 29 हजार रूपये आता है इस हिसाब से अगर देखा जाये तो मात्र बीस लाख में 65 नये नल लगाये जा सकते थे मगर यहां उनकी मरम्मत व रिबोर के नाम पर 50 लाख रूपये निकाल लिए गये मामले को लेकर ग्रामीण रामचन्द्र,विकास,सरबजीत,हुसैन आदि ने मुख्य विकास अधिकारी व डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करवाये जाने की मांग की है |खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामले की जांच करवायी जायेगी जांच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी |

Sitapur

Jun 07 2024, 15:32

खरीफ किसान पाठशाला का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सत्तार की अध्यक्षता में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर सादात में शुक्रवार को खरीफ किसान पाठशाला का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सत्तार की अध्यक्षता में किया गया।

पाठशाला में सहायक विकास अधिकारी कृषि राज कुमार वर्मा ने किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों मे बोई जाने वाली प्रमुख फसलें धान और मक्का से संबंधित तकनीकी जानकारी जैसे बीज और भूमि शोधन और कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे बीज, रसायन,मानव जीवन मे श्री अन्न की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कृषि यंत्रीकरण और सिंचाई हेतु सोलर पंप का स्थापना और और बीजों पर किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी विस्तार से बताया l किसान पठशाला में किसानों को हरी खाद , कम्पोस्ट खाद का प्रयोग, गहरी जुताई व खेतो की मेडबंदी आदि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सचिव प्यारेलाल, पंचायत सहायिका मनीषा देवी एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे।