मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गोरखनाथ पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रहे गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियलों की शूटिंग के लिए मुंबई से आए प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा सोनसरी एवं मुशियाना के पास शारदा नदी की लोकेशन देख कर हर्ष व्यक्त किया। गोरखनाथ पिक्चर्स के प्रोड्यूसर जीवन दास व डायरेक्टर अतुल मानका ने कहा कि गोरखनाथ और नारद पुराण सीरियल की शूटिंग यहां करने के उद्देश्य से वह इस क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं ।
उन्होंने यह भी बताया की इससे पहले इस प्रोडक्शन के बैनर तले राजनंदनी, जय संतोषी मां, आॅफिस कटी और डायवोर्स जैसी धारावाहिकों का निर्माण किया जा चुका है। लहरपुर में ढखेरा गांव को चुनने के बारे में जीवन दास ने बताया कि इसका श्रेय क्षेत्र में लग रहे इकोटारस एस एस प्राइवेट लिमिटेड सीबीजी प्लांट के सीईओ स्वप्निल एस चौरड़िया एवं डायरेक्टर सलिल कुमार वर्मा को जाता है जिन्होंने सीतापुर जनपद के लहरपुर को प्राथमिकता देकर शूटिंग स्थल चयन करने के लिए प्रेरित कया उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में दोनों सीरियलों की शूटिंग शुरू करने की संभावना है।
Jun 07 2024, 19:21