खरीफ किसान पाठशाला का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सत्तार की अध्यक्षता में किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर सादात में शुक्रवार को खरीफ किसान पाठशाला का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि सत्तार की अध्यक्षता में किया गया।
पाठशाला में सहायक विकास अधिकारी कृषि राज कुमार वर्मा ने किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों मे बोई जाने वाली प्रमुख फसलें धान और मक्का से संबंधित तकनीकी जानकारी जैसे बीज और भूमि शोधन और कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे बीज, रसायन,मानव जीवन मे श्री अन्न की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कृषि यंत्रीकरण और सिंचाई हेतु सोलर पंप का स्थापना और और बीजों पर किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी विस्तार से बताया l किसान पठशाला में किसानों को हरी खाद , कम्पोस्ट खाद का प्रयोग, गहरी जुताई व खेतो की मेडबंदी आदि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सचिव प्यारेलाल, पंचायत सहायिका मनीषा देवी एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे।
Jun 07 2024, 16:39