केवल भगवान नाम संकीर्तन से ही मानव जीव का कल्याण संभव
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में शुक्रवार को कथा व्यास अखिलेश महाराज ने कहा कि आप सब पर प्रभु की कृपा है जिससे आप कथा का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि, श्री राम जैसा कोई पुत्र नहीं हुआ, वशिष्ठ जैसा गुरु नहीं हुआ।
दशरथ जैसा कोई पिता नहीं हुआ, कौशल्या जैसी कोई माता नहीं हुई, भरत जैसा कोई भाई नहीं हुआ और रावण जैसा कोई शत्रु नहीं हुआ, कथा व्यास ने कहा कि मानव धर्म का पहला कर्तव्य सत्य का आचरण करना होता है, उन्होंने कहा कि प्रभु सर्वज्ञ है उन्हें सब कुछ पता है परंतु हम भगवान से अपने कर्मों को छुपाते हैं।
इस कलिकाल में केवल भगवान नाम संकीर्तन से ही मानव जीव का कल्याण संभव है इसलिए हम सभी को प्रतिदिन भगवान का भजन करना चाहिए और अपने जीवन को प्रभु के चरणों में लगाए रखना चाहिए तभी कल्याण होगा।
इस मौके पर मुख्य यजमान आसाराम शुक्ला, उमेश दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित सूर्य प्रसाद दीक्षित , रमाकांत शुक्ला, रामस्वरूप तिवारी, अनूप मिश्रा, रमाकांत दीक्षित ,राम केवल मिश्रा, दिलीप ,तेजशंकर ,लक्ष्मी नारायण शुक्ल, दयाशंकर दीक्षित, सत्यनारायण, ऋषिराज, शिवपूजन मिश्रा, अंकित दीक्षित सहित ग्रामवासी व भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।
Jun 07 2024, 15:31