ग्राम मुशियाना में प्रतिबंधित प्रजाति के 12 शीशम, जामुन और गूलर के पेड़ों पर वन माफिया का चला आरा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में प्रतिबंधित प्रजाति के 12 शीशम, जामुन और गूलर के पेड़ों पर वन माफिया का चला आरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन दरोगा ओम प्रकाश ने कोतवाली पुलिस में अपराध दर्ज कराया के क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में चार शीशम, चार जामुन और चार गूलर के वृक्षों का अवैध कटान वसीम उर्फ कोंडी पुत्र शमशाद निवासी काजी टोला थाना तंबौर के द्वारा कर लिया गया है।
वन दरोगा ने बताया कि, वसीम एक शातिर वन अपराधी है जो अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्षों का कटान करता है एवं उसके विरुद्ध वन अपराध के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वन दरोगा की तहरीर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jun 07 2024, 15:30