Sitapur

Jun 05 2024, 18:08

रामविवाह की कथा सुन आनन्दित हुये श्रोता जय श्रीराम के लगे जयकारे

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां ( सीतापुर) रौना के दानेश्वर बाबा मंदिर पर चल रही नवम श्रीरूद्र महायज्ञ के दौरान मानस मर्मज्ञ महेंद्र मधुकर महाराज ने प्रभु श्रीराम के विवाह का बड़ा ही रोचक वर्णन किया।कथा सुनकर श्रोता आनन्दित हो उठे। कथावाचक ने कहा कि जनकपुर के राजा जनक ने यह घोषणा किया था कि जो भी शिव जी के धनुष को उठा लेगा उसी के साथ मैं अपनी पुत्री सीता का विवाह करूंगा।

यह घोषणा सुनकर देश-विदेश के बड़े-बड़े राजा -महाराजा धनुष यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे। लाख कोशिशें के बाद भी कोई धनुष को हिला तक भी नहीं सका।यह देखकर राजा जनक को अपने घोषणा पर पश्चाताप होने लगा। उन्होंने सोचा कि शायद यह धरती वीरों से खाली है। अंत में अपने गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर राम ने धनुष को उठा लिया। वहीं धनुष उठाते ही वह खंडित भी हो गया।

यह देखकर देवता लोग खुशियों से फूलों की वर्षा करने लगे।अब सभी जनकपुर वासी खुशियों से झूम उठे। वहीं सीता ने राम के गले में जयमाला डाल दी।इस प्रकार धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। लालाराम यादव, श्रीकृष्ण यादव , दिलीप कुमार राजवीर सिंह, पुत्तीलाल, शिवराम, आदि मौजूद रहे।

Sitapur

Jun 05 2024, 17:54

परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों को कोतवाली में किया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बुधवार को परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों को कोतवाली में किया सीज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरटीओ संजय गुप्ता ने बुधवार को तहसील मार्ग पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाकर ईंटों से लदी दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली, एक लकड़ी से लदी पिकअप व एक वैन को उचित प्रपत्र ना दिखा पाने पर कोतवाली में सीज कर दिया, परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान की जानकारी होते ही भारी संख्या में वाहन चालक अन्य मार्गो से निकल गए।

एआरटीओ संजय गुप्ता ने बताया कि अब चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Sitapur

Jun 05 2024, 16:25

दीवार काट कर भीतर घुसे चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में बीती रात पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर के भीतर घुसे चोर नकदी जेवर समेत करीब दो लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के घासीपुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी बिक्रम पुत्र इन्द्रबली बीती रात अपने परिवार समेत घर की छत पर सोया था देर रात पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर के भीतर घुसे चोर कमरे का ताला तोड कर बक्से में रखे करीब डेढ लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर दस हजार की नकदी दो बटुला तथा कपडा बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गये सुबह जगने पर गृहस्वामी को चोरी की जानकारी हुयी बिक्रम ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की

Sitapur

Jun 05 2024, 16:24

योगी आदित्यनाथ महाराज का 53 वां जन्मदिन हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में गौ रक्षा पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज का 53 वां जन्मदिन हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विश्व हिंदू महासंघ 5 जून बुधवार से आगामी 11 जून तक गौ रक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन, हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायेगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में, जिला प्रभारी अजय विश्वकर्मा, जिला संयोजक सत्य प्रकाश कटिहार, जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, मुकुंदे लाल त्रिवेदी, निरंकार मल्होत्रा, श्री नारायण मेहरोत्रा,राजेश मिश्रा, योगेश शुक्ला, सत्येंद्र सिंह चौहान, राज किशोर विश्वकर्मा,, सच्चिदानंद मिश्र, आलोक शुक्ला, नरेश पांडे, भानु शुक्ला, पंकज जयसवाल, शैलेंद्र द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 05 2024, 15:00

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर में हर संकरी प्रजातियों के एक दर्जन से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि, सभी को एक-एक वृक्ष का रोपण अवश्य करना चाहिए, उन्होंने इस मौके पर लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट के तहत उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी को प्लास्टिक का प्रयोग न करनेके लिए संकल्प दिलाया और मंदिर प्रांगण की सफाई कर प्रांगण को साफ सुथरा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस मौके पर दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, वन दरोगा ओमप्रकाश, इंद्रवली वनरक्षक, राम प्रकाश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, प्रधान रमेश यादव, प्रधान प्रशांत वर्मा , प्रधान कुलदीप वर्मा, राजेंद्र प्रसाद उर्फ पहुना, हरिद्वारी लाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 04 2024, 18:35

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को करारी शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। संसदीय क्षेत्र सीतापुर के भाजपा से लगातार दो बार से सांसद व भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को पूर्व भाजपा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने करारी शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 530467 मत व भाजपा प्रत्याशी को 441066 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 89401 मत से करारी शिकस्त दी है। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को 99284 मत प्राप्त हुए।

Sitapur

Jun 04 2024, 15:49

हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विभिन्न हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया वहीं जगह जगह शरबत, हलुवा, प्रसाद एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

नगर क्षेत्र के महावीरन मंदिर, बजरंगा मंदिर, हनुमत निवास, भोलिया बाबा मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ, बालाजी मंदिर, केसरीगंज व नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के खतराना चौराहे पर आशीष मल्होत्रा के द्वारा आयोजित किया गया जहां पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया व इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Jun 03 2024, 18:02

रामजन्म की कथा सुन जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पांडाल

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) रौना के दानेश्वर बाबा मंदिर पर चल रही नवम श्रीरूद्र महायज्ञ के दौरान मानस मर्मज्ञ महेंद्र मधुकर महाराज ने कथा सुनाते हुये कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था।

भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा।

राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। कथावाचक ने कहा कि राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं।

जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है।कथावाचक ने कहा की श्री राम के जन्म से ठीक 6 दिन बाद भगवान हनुमान के जन्म की घटना को आप भले ही महज संयोग मान सकते हैं।

वहीं इसको लेकर तुलसीदास जी हनुमान चालीसा में लिखते हैं कि भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे। इसका मतलब है कि भगवान श्री राम सबके बिगड़े काम बनाते हैं, लेकिन उनके काम हनुमानजी बनाते हैं. यही कारण है कि प्रभु राम की सहायता करने के लिए हनुमान जी का जन्म रुद्र के 11वें अवतार के रूप हुआ।

इस दौरान मुख्य यजमान लालाराम यादव, श्रीकृष्ण यादव, दिलीप कुमार, राजवीर सिंह, पुत्तीलाल, शिवराम,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Jun 03 2024, 17:10

40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गोड़रिया के ग्राम जमलापुर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी की स्वास्थ्य टीम के द्वारा क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया आदि रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया के सौजन्य से किया गया। जिसमें 40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि, जमालापुर में वायरल फीवर की सूचना मिलने पर डॉक्टर नौशाद अली, डॉ आशुतोष,फार्मासिस्ट समरजीत, एल टी अरुण, आशा सोनी,विपिन ने मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की, डॉक्टर नौशाद अली ने बताया कि,15 संदिग्ध बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Jun 03 2024, 17:09

घर के बटवारे को लेकर चले लाठी डंडे

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में घर के बटवारे को लेकर हुये विवाद में चले लाठी डंडे दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया |

सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी जयदेवी व यशोदा के बीच घर के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर रविवार की शाम दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मारपीट में जयदेवी व यशोदा को चोटे आयी है दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने जयदेवी,गोविंद,सुनील,चंद्रिका,जितेन्द्र,यशोदा,मोल्हे,जगदीश के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया दोनो ओर से मिली तहरीर पर आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |