विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर में हर संकरी प्रजातियों के एक दर्जन से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि, सभी को एक-एक वृक्ष का रोपण अवश्य करना चाहिए, उन्होंने इस मौके पर लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट के तहत उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी को प्लास्टिक का प्रयोग न करनेके लिए संकल्प दिलाया और मंदिर प्रांगण की सफाई कर प्रांगण को साफ सुथरा कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, वन दरोगा ओमप्रकाश, इंद्रवली वनरक्षक, राम प्रकाश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, प्रधान रमेश यादव, प्रधान प्रशांत वर्मा , प्रधान कुलदीप वर्मा, राजेंद्र प्रसाद उर्फ पहुना, हरिद्वारी लाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/6660302db124a.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/666030300421e.png)
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/6660303683f39.png)
Jun 05 2024, 15:00