Sitapur

Jun 05 2024, 15:00

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति पाकड,बरगद,आम आदि के पौधों का रोपण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर में हर संकरी प्रजातियों के एक दर्जन से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि, सभी को एक-एक वृक्ष का रोपण अवश्य करना चाहिए, उन्होंने इस मौके पर लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट के तहत उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी को प्लास्टिक का प्रयोग न करनेके लिए संकल्प दिलाया और मंदिर प्रांगण की सफाई कर प्रांगण को साफ सुथरा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस मौके पर दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी, वन दरोगा ओमप्रकाश, इंद्रवली वनरक्षक, राम प्रकाश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, प्रधान रमेश यादव, प्रधान प्रशांत वर्मा , प्रधान कुलदीप वर्मा, राजेंद्र प्रसाद उर्फ पहुना, हरिद्वारी लाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 04 2024, 18:35

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को करारी शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। संसदीय क्षेत्र सीतापुर के भाजपा से लगातार दो बार से सांसद व भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को पूर्व भाजपा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने करारी शिकस्त देकर कांग्रेस का परचम लहराया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 530467 मत व भाजपा प्रत्याशी को 441066 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 89401 मत से करारी शिकस्त दी है। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को 99284 मत प्राप्त हुए।

Sitapur

Jun 04 2024, 15:49

हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विभिन्न हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया वहीं जगह जगह शरबत, हलुवा, प्रसाद एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

नगर क्षेत्र के महावीरन मंदिर, बजरंगा मंदिर, हनुमत निवास, भोलिया बाबा मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ, बालाजी मंदिर, केसरीगंज व नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के खतराना चौराहे पर आशीष मल्होत्रा के द्वारा आयोजित किया गया जहां पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया व इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Jun 03 2024, 18:02

रामजन्म की कथा सुन जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पांडाल

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) रौना के दानेश्वर बाबा मंदिर पर चल रही नवम श्रीरूद्र महायज्ञ के दौरान मानस मर्मज्ञ महेंद्र मधुकर महाराज ने कथा सुनाते हुये कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था।

भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा।

राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। कथावाचक ने कहा कि राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं।

जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है।कथावाचक ने कहा की श्री राम के जन्म से ठीक 6 दिन बाद भगवान हनुमान के जन्म की घटना को आप भले ही महज संयोग मान सकते हैं।

वहीं इसको लेकर तुलसीदास जी हनुमान चालीसा में लिखते हैं कि भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे। इसका मतलब है कि भगवान श्री राम सबके बिगड़े काम बनाते हैं, लेकिन उनके काम हनुमानजी बनाते हैं. यही कारण है कि प्रभु राम की सहायता करने के लिए हनुमान जी का जन्म रुद्र के 11वें अवतार के रूप हुआ।

इस दौरान मुख्य यजमान लालाराम यादव, श्रीकृष्ण यादव, दिलीप कुमार, राजवीर सिंह, पुत्तीलाल, शिवराम,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Jun 03 2024, 17:10

40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गोड़रिया के ग्राम जमलापुर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी की स्वास्थ्य टीम के द्वारा क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया आदि रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया के सौजन्य से किया गया। जिसमें 40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि, जमालापुर में वायरल फीवर की सूचना मिलने पर डॉक्टर नौशाद अली, डॉ आशुतोष,फार्मासिस्ट समरजीत, एल टी अरुण, आशा सोनी,विपिन ने मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की, डॉक्टर नौशाद अली ने बताया कि,15 संदिग्ध बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Jun 03 2024, 17:09

घर के बटवारे को लेकर चले लाठी डंडे

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में घर के बटवारे को लेकर हुये विवाद में चले लाठी डंडे दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया |

सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी जयदेवी व यशोदा के बीच घर के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर रविवार की शाम दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मारपीट में जयदेवी व यशोदा को चोटे आयी है दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने जयदेवी,गोविंद,सुनील,चंद्रिका,जितेन्द्र,यशोदा,मोल्हे,जगदीश के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया दोनो ओर से मिली तहरीर पर आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jun 02 2024, 18:29

पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से कोतवाली में आने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से, कोतवाली परिसर में पुलिस ने लगाया वाटर कूलर व टीन शेड डलवाकर फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियां व लगाया कूलर व पंखे, पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में भीषण गर्मी में हाहाकार मचा है व बढते तापमान से लोग बुरी तरह परेशान हैं।

कोतवाली में आने वाले फरियादियों की सुविधा के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कोतवाली के गेट के पास एक वाटर कूलर लगाकर कोतवाली में आने वाले फरियादियों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराया, वहीं पास में फरियादियों को तपती धूप और भीषण गर्मी से बचाव के लिए एक टीन शेड की व्यवस्था कर कुर्सियों के साथ कूलर और पंखा की व्यवस्था की, जिसकी कोतवाली में आने वाले लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, आने वाले लोगों के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए सादा कगज कार्बन व पेन की भी व्यवस्था कराई गई है।

ज्ञातव्य है कि पुलिस के द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का लाभ फरियादियों के साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर जी उठा रहे हैं, पुलिससे इस सराहनीय कार्य की कोतवाली आने वाले लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

Sitapur

Jun 02 2024, 18:27

दवा लेने गई 17 वर्षीय नाबालिग लापता, मुकदमा दर्ज




कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से दवा लेने गई 17 वर्षीय नाबालिग लापता, पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। 







प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह परिवार सहित दिल्ली में रहकर काम करता है।







पुत्र की तबीयत खराब होने पर वह अपने गांव आया था, विगत 26 मई को उसकी 17 वर्षीय पुत्री दवा लेने जाने के बहाने घर से गई थी और वापस नहीं आई, पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर, दिल्ली में अपने साथ काम कर रहे नवयुवक पर उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jun 02 2024, 18:26

शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुन प्रफुल्लित हुये श्रोता







*कृष्णपाल सिंह ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) रौना गावँ के दानेश्वर बाबा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय नवम श्रीरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास महेंद्र मानस मधुकर महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। 







कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। 







उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लीं। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। कथा विश्राम के बाद आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया। इसके पूर्व यज्ञाचार्य प्रभात मिश्र द्वारा यज्ञ मंडप में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

Sitapur

Jun 01 2024, 18:30

*ओवरहेड टैंक का वॉल खराब होने से गहराया जल संकट, चेयरमैन की मदद से बहाल हुई सुविधा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने वाले प्रमुख ओवरहेड टैंक का वॉल खराब हो जाने से इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया और स्थानीय नागरिकों को पेयजल आपूर्ति न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पेयजल संकट की सूचना मिलते ही पालिका परिषद अध्यक्ष जावेद अहमद ने मोहल्ला बहलोलपुर स्थित बड़ी पानी की टंकी पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर वॉल को ठीक करने के निर्देश दिया और स्वयं खड़े होकर वॉल को ठीक करा कर पानी की सप्लाई बहाल करायी। इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, समीर राईन, गुड्डू, आशीष पांडे, बल्लू अंसारी, सज्जाद मंसूरी, अशफाक गौरी सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।