हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विभिन्न हनुमान मंदिरों में जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया वहीं जगह जगह शरबत, हलुवा, प्रसाद एवं भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर क्षेत्र के महावीरन मंदिर, बजरंगा मंदिर, हनुमत निवास, भोलिया बाबा मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ, बालाजी मंदिर, केसरीगंज व नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के खतराना चौराहे पर आशीष मल्होत्रा के द्वारा आयोजित किया गया जहां पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया व इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
Jun 04 2024, 18:35