मतगणना संबंधी सारी गतिविधियों पर नज़र रखने भाजपा की तैयारी पूरी: रामू रोहरा


रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने कल 04 जून को मतगणना के नतीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वह मतगणना संबंधी सभी घटनाक्रम पर ध्यान रखने, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर व जिला कार्यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की समूची प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि भाजपा के नेता प्रदेश कार्यालय के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में भी तैनात रहेंगे और मतगणना की सारी प्रक्रियाओं पर चौकस निगाह रखेंगे। इसी प्रकार जिन-जिन मंत्रियों को लोकसभा का प्रभार सौंपा गया है, वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।

मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी लोग तैयार हैं। किसी प्रकार की कोई घटना, विवाद अथवा अप्रिय स्थिति होने पर उन्हें कंट्रोल रूम में संपर्क करने कहा गया है। रोहरा ने बताया कि एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में वाटरप्रूफ पंडाल लगाकर मतगणना के ताजा नतीजों से अवगत कराने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। भाजपा के सभी प्रदेश प्रवक्ता व टीवी पैनलिस्ट भी वहां उपस्थित रहेंगे।

प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

रायपुर- देश के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। श्री साय ने शॉल भेंट कर आचार्य बालकृष्ण का स्वागत किया और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार द्वारा 100 दिन में किये गए जनहित, विकास के कार्यों सहित योग, आयुर्वेद, शिक्षा, गौसेवा जैसे विभिन्न विषयों पर सारगर्भित व सार्थक चर्चा की।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग, आयुर्वेद को लेकर असीम संभावनाएं हैं, क्योंकि यह प्रदेश न केवल सघन वन क्षेत्रों से आच्छादित है वरन यहाँ बेहतर वातावरण भी है। यहां गौसेवा के माध्यम से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पतंजलि की जितनी भी क्षमताएं हैं, लोकहित में पतंजलि उसे छत्तीसगढ़ को देने के लिए तैयार है। महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए साय सरकार बेहतर काम कर रही है। स्थानीय संसाधनों से स्थानीय लोगों को रोजगार देने के क्षेत्र में एवं इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पतंजलि उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए तैयार है।

बालकृष्ण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं, उसे छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर तक पहुंचाया जा सकता है। भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के लिए गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के क्षेत्र में भी कार्य किया जा सकता है। इसके लिए पतंजलि छत्तीसगढ़ को सहयोग देने के लिए तैयार है।

सप्तशती हवन पाठ व मन्त्रोंपचार कर 400 सीटें प्राप्ति कि कामना,भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत का पूर्ण विश्वास

रायपुर- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर ने देश के आमचुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राजग के 400 पार सीटों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सप्तशती हवन पाठ का धार्मिक आयोजन किया हैं। काली मंदिर आकाशवाणी चौक में सप्तशती हवन पाठ में 5 महाजनों के गगनचुम्बी मन्त्रोंपचारो से स्थानीय वातावरण धार्मिक सकारात्मकता से ओत प्रोत बना रहा हैं। इस हवन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश व जिले के नेता व कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

सभी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक विधान से अनुष्ठान कर देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 400 से अधिक सीट प्राप्त कर एक बार फिर से जनहितैषी सरकार बनाने की कामना कर विश्वास जताया हैं।

इस संबंध में ठाकुर ने बताया कि देश की जनता ने चुनाव से पूर्व ही मन बना लिया था कि वे पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। जिसका अंदाजा चुनाव से पूर्व व चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में बने वातावरण से लगाया जा सकता है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड तो बना ही रहे है।

साथ ही भाजपा नीत राजग के 400 से अधिक सीट जीतने का भी एक अभूतपूर्व रिकार्ड बनने जा रहा है। जो देश की जनता का कर्मवीर नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद है। वहीं हम भाजपा की 4 जून को होने वाले ऐतिहासिक जीत के लिए शहर के आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में महायज्ञ अनुष्ठान किया हैं ईशवर से कामना करने जा रहे हैं। जिसमें आराध्य से आमजन के जीवन में ख़ुशी होने के साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को भी पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करना है।

ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं कि भाजपा डर से पूजन हवन कार्यक्रम कर रही हैं, काग्रेसी ये भूल गए कि वे इस तरह का बयान देकर भारतीय सनातन का विरोध कर रहें हैं। क्योंकि हमारी भारतीय परम्परा में किसी भी शुभ कार्य के लिए पहले पूजन कार्य किया जाता हैं। चूकि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सत्रवहे चुनाव के बाद पुन: एक स्थाई सरकार आने जा रही हैं। जिसके लिए हम पूजन कार्य कर रहें हैं। कॉंग्रसियों के इसी तरह के बदजुबानी के लिए हुआ जनता उन्हें लगातार चुनाव में हरा रही हैं।

ठाकुर ने आगे कहा कि देश को पिछले दस वर्षों में एक मज़बूत नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी मिले तो मज़बूत सरकार के रूप में राष्ट्रीय जानतान्त्रिक गठबंधन कि सामूहिक एकता रूपी दल प्राप्त हुई हैं। निश्चित ही आगामी 4 जून को फिर से भाजपा कि सरकार आने के बाद देश कि जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनेंगे। धार्मिक अनुष्ठान आयोजन में भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छगन मुदंडा, अंजय शुक्ला, अनूप खेलकर, कमल रंधावा, संगीता जैन, प्रकाश गौली, रवि वलेचा, पियुष परिहार, सुधीर चौबे, मीना सेन, माया शर्मा, गायत्री नवरंगे, सरोज साहू, मनोज खोडिया, संजय सिंग, अमर परिहार, दादू कुर्रो,बादशाह, सूरज ठाकुर शिव श्रीवास सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

*कलेक्टर ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीटवेट से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए. एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए. साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी को डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो.

कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए, जिससे वे लू से बचे रहे. डॉ. सिंह ने मतगणना स्थल में ही गमछे का वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया.

कलेक्टर ने कहा, खाने और नाश्ते की अच्छी व्यवस्था रखें. मतगणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ठंडा पेयजल छाछ इत्यादि मिलता रहे. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए ऑडिटोरियम में इंतजाम किया जाए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बृजमोहन अग्रवाल के ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, समर्थक प्रदीप साहू ने लगवाए शहर भर में होर्डिंग्स और बैनर्स

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की राजधानी दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल विगत 40 वर्षो से अजय योद्धा बनकर बैठे हुए है। मध्यप्रदेश शासनकाल में सुंदर लाल पटवा की सरकार में मंत्री रहे, छत्तीसगढ़ के रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे, बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता इतनी है कि उन्हे चुनाव में आज तक कोई भी हरा नहीं सका, अब भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हे रायपुर लोकसभा से सांसद का टिकट दिया है और उनके सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय चुनाव लड़े। बृजमोहन अग्रवाल एक जनाधारी नेता है जिनके ऐतिहासिक जीत से आश्वस्त होकर उनके समर्थक प्रदीप साहू ने दिनांक 04/06/2024 को नतीजे आने से पहले ही शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई देते हुए बड़े-बड़े हार्डिंग्स लगाये है।

इस संबंध में प्रदीप साहू का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल एक सच्चे जनप्रतिनिधि है इसलिये जनता उन्हे हर बार चुनकर विधानसभा भेजती है उनका जीवन जनता के लिये समर्पित है हमेशा की तरह बृजमोहन अग्रवाल फिर जीतेंगे, इस बार जीत का अंतर ऐतिहासिक होगा, बृजमोहन अग्रवाल पांच लाख से भी अधिक वोटो से जीतकर इतिहास रचेंगे, पहले जनता के हितों के लिये रायपुर में दहाड़ते थे अब दिल्ली में दहाड़ेंगे और छत्तीसगढ़ियों के आवाज को बृजमोहन भैया अब दिल्ली में बुलंद करेंगे।

भाजपा के महायज्ञ को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा-

रायपुर- लोकसभा चुनाव में 400 सीट की प्राप्ति के लिए भारतीय जानत पार्टी (BJP) राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन काली मंदिर में महायज्ञ कर रही है. बीजेपी के इस महायज्ञ को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बावजूद भाजपा का डर बना हुआ है. इसलिए वह अपनी इज्जत बचाने के लिए अब भगवान की शरण में बीजेपी पहुंच गई है. उन्हें पता है कि उनके वापस आने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में बिजली दामों में बढ़ोतरी को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. बिजली के दाम में बढ़ोतरी से आमलोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं ऊपर से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे है. छत्तीसगढ़ का जल, जंगल और जमीन यहां की जनता का है. बीजेपी यहां के लोगो को महंगी चीजों को खरीदने के लिए मजबूर कर रही है.

4 तारीख को निकलेगी 400 पार के जुमलेबाजी की हवा

4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. इसके लिए पार्टी ने मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है. मतगणना को लेकर कहीं भी कोई गड़बड़ी होगी उसे पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा. एग्जिट पोल वर्सेस एग्जिट पोल के मामले पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2004 में एग्जिट पोल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे. 400 पार के जुमले बाजी की हवा 4 तारीख को निकलेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

लोकतंत्र बनाम नक्सलवाद के कार्यक्रम को लेकर संचार विभाग प्रमुख ने कहा कि सरकार की नीति बनाने की तैयारी हम पहले से कह रहे थे. नक्सल समस्या को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हमारी सरकार ने लोगों से चर्चा करके नीति बनाई थी और तब 80 फ़ीसदी नक्सली घटनाओं में कमी आई थीं. हम भी चाहते हैं नक्सलवाद की समाप्ति हो और प्रदेश में शांतिबहाली हो. अगर सरकार इसके लिए कोई कदम उठाती है तो हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अति उत्साह और मति भ्रम वाली सरकार है. ये थोड़ी सी सफलता में बल्ले-बल्ले करके ताली बजाने लगते है. पहले सफलता का श्रेय लेते हैं फिर ग्रामीणों के बयान आते हैं कि उनके लोग मारे गए. पहले भाजपा अपनी नीति और मंशा स्पष्ट करें.

सिर्फ 10% महिलाओं के खाते में आ रही महतारी वंदन की राशि

महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की राशि को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है. 75 लाख महिलाओं को पैसा देना है, लेकिन 10 फ़ीसदी महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है, लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इस योजना को बंद कर देगी. बीजेपी की पुरानी आदत है वोट लेने के बाद वादे भूल जाते हैं.

एग्जिट नहीं मोदी पोल, इंडिया की सरकार में राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री : दीपक बैज

रायपुर-  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है। कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है। 4 जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर स्थिति में रहेंगे।

जिस व्यक्ति का 4 जून को एग्जिट होना तय है, उसने ये एग्जिट पोल्स मैनेज करवाए हैं। इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी – बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत। निवर्तमान प्रधानमंत्री सिर्फ आज तक निश्चिंत रह सकते हैं।

इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा जनता का जनादेश पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है। देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।

एग्जिट पोल की भाजपाई खुशफहमी दो दिनों की है 4 जून को रिजल्ट आने पर स्पष्ट हो जायेगा देश कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी एग्जिट पोल के नगाड़े फूट जायेगे।

2004 में भी एग्जिट पोल के नतीजों में अटल सरकार बन रही थी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे

4 जून को मोदी सरकार का अंत होगा देश में खुशहाली का नया सूर्य उदय होगा। आम आदमी की सरकार बनेगी उद्योगपति, व्यापारी बिना दबाव के व्यवसाय करेंगे, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगा, आम जनता को मूलभूत की सुविधा मिलेगी। पूरे देश में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ आक्रोश है।

जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है। जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता और संविधान बदलने की नीयत, भ्रष्टाचार मोदी सरकार की हम दो और हमारे दो की नीति से मुक्ति के लिए मतदान कर दिया है।

देश 10 साल से तानाशाही सोच और मनमानी करने वाली सरकार को बर्दाश्त कर रही थी, जनता को अब अवसर मिला तो तानाशाही खत्म करने के लिए मतदान किया हैं। देश में हर वर्ग मोदी सरकार की कुनीतियां से परेशान हुआ है। भाजपा संगठन के भीतर भी मोदी और शाह की तानाशाही के खिलाफ आक्रोश है।

4 जून को देशभर में एक नये उत्साह का संचार होगा। जब तानाशाह की हार होगी और आम जनता का राज आएगा, लोकतंत्र मजबूत होगा, संविधान और आरक्षित वर्गों के आरक्षण सुरक्षित होगा, युवाओं को 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे, किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलेगी, महिलाओं को सरकारी पदों भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। महिलाओं को सालाना 1 लाख रु. खाता में मिलेगा। महंगाई कम होगा और यह देश के लिए दीपावली के दिन से कम नहीं होगा।

ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट के परिणाम घोषित हों

चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के नियम को बदल दिया है। बैलेट पेपर की गणना ईवीएम की गणना के बाद किया जायेगा। कांग्रेस ने इसका विरोध किया है।

पोस्टल बैलेट चुनाव के मामले में निर्णायक साबित होते हैं। नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जा सकती है। इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम, ईवीएम से पहले घोषित किया जाए। लेकिन चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो कानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता।

इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के नियम बदलने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मिला।

पुराने नियम के अनुसार ही पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हो और उसके परिणाम घोषित हों।

कमाई का जरिया बना स्कूल… बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, अधिकारी कर रहे बड़े हादसे का इंतजार

बिलासपुर- बिलासपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कोटा के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित प्राथमिक शाला धरमपुरा अधिकारी और ठेकेदार के लिए कमाई का जरिया बन गया है. स्कूल का शेड उड़ जाने पर इसे बनाने के लिए रकम निकाली जाती है. लेकिन कुछ महीनों में ही वह शेड फिर तेज हवा उड़ जाता है. ऐसा कई बार हुआ लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. इस तरह की नजरअंदाजगी ने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

जिले के कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा में 159 बच्चे पढ़ते हैं. पहाड़ीनुमा ऊंचाई पर स्कूल भवन होने से तेज हवा सेड को उड़ा ले जाती है. ऐसा एक बार नहीं हुआ है, बल्कि कई सालों से ये घटना बार-बार होती आ रही है. तेज हवा चलने से स्कूल में लगी शेड उखड़कर बाहर गिर जाती है और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर होते हैं. हालांकि अब तक हुई घटनाओं से कभी किसी बच्चे, शिक्षक या स्थानीय लोग आहत नहीं हुए. लेकिन बार-बार उड़ रहे टीन की शीट की वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

मिली जानकारी अनुसार, जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत कार्य के लिए वर्ष 2024-25 में लगभग 9 लाख रुपये स्वीकृत किए. प्रशासन ने इस काम का जिम्मा नगर पंचायत कोटा को दिया. नौ लाख रुपए में पूरे स्कूल भवन के छत को तैयार किया जा सकता है, लेकिन अधिकारी ने काम की स्वीकृति में छत की ढलाई न करते हुए सिर्फ टीन के शीट लगाने का प्रस्ताव किया है. अब ठेकेदार फिर से शेड लगाने का काम कर रहे.

बहरहाल देखना होगा कि दोषियों पर कार्रवाई की बात कहने वाले अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं. साथ ही भ्रष्टाचार का खेल खेलने वालों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है.

खरीफ के लिए किसानों को मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर सोसायटियो में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मानक स्तर के खाद-बीज का भंडारण एवं उठाव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने आगामी 15 जून तक किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज प्रदाय किये जाने की व्यवस्था सोसायटियों के माध्यम से करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को खाद-बीज के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इस संबंध में पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने सोसायटियों में खाद-बीज के भंडारण और वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने खेती-किसानी के दीर्घ अनुभव के आधार पर कहा है कि खरीफ सीजन में किसान भाईयों द्वारा डी.ए.पी. खाद की मांग ज्यादा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए डी.ए.पी. खाद की मांग और सप्लाई पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने खाद-बीज की गुणवत्ता को लेकर भी सेंम्पलिंग एवं प्रयोगशाला के माध्यम से जांच का विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में खाद-बीज की मांग, भंडारण, उठाव एवं गुणवत्ता की मांनिटरिंग के निर्देश दिये है।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने जानकारी दी है कि खरीफ सीजन 2024-25 के लिए राज्य में 13.68 लाख मैट्रिक टन उर्वरकों की मांग के विरूद्ध तक 9.13 लाख मैट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है, जो मांग का 67 प्रतिशत है। सोसायटियों से किसानों को खाद-बीज का लगातार वितरण जारी है। राज्य में खाद-बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जांच-पड़ताल एवं नमूने लिये जाने की कार्यवाही जारी है। रासायनिक उर्वरकों एवं जैव उर्वरकें के गुण नियंत्रण के लिए 1067 नमूने लिये गए है, जिनकी जांच गुण नियंत्रक प्रयोगशाला में करायी जा रही है। सोसायटियों में विभिन्न खरीफ फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। खरीफ सीजन 2024-25 में 5 लाख 59 हजार 203 क्विंटल बीज की मांग के विरूद्ध 6 लाख 39 हजार 4 क्विंटल बीज की उपलब्ध है, जो कि मांग का 114 प्रतिशत है। सोसायटियों से किसान लगातार बीज का उठाव कर रहे है। अब तक 03 लाख 75 हजार क्विंटल बीज का उठाव किसानों ने किया है, जो कि बीज की डिमांड का 67 प्रतिशत है।

शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, प्रदेश की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने कल रहेंगी बंद

रायपुर-  छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और कल यानी चार जून को मतगणना होगी। मतगणना शुरू होने के पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसका मतलब ये है कि, कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।