mirzapur

Jun 03 2024, 19:26

मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा 4 जून 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार, इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन, मतगणना टेबल, कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट, मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये।

निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे।

mirzapur

Jun 03 2024, 17:11

हद है : मुकदमें की प्रक्रिया को छुपाकर बन बैठा प्रधान, कार्रवाई की मांग

केराकत, जौनपुर। सरकारी भीटा की भूमि पर कब्जा करने वाला व्यक्ति मुकदमें की प्रक्रिया को छिपाकर प्रधान बन प्रशासन और निर्वाचन प्रक्रिया को खुलती चुनौती दे रहा है। मजे की बात है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी अभी तक उस पर कोई कारवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

मामला केराकत विकासखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार केराकत विकासखंड क्षेत्र के थानागद्दी में भीटा खाते की भूमि गाटा संख्या 91/0-575 में थानागद्दी ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य पुत्र बचाऊ मौर्य द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर दुकान बना लिया गया है। जिस पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक द्वारा 29 नवंबर 2023 को फैसला देते हुए भीटा खाते की भूमि से अतिक्रमण कर्ता वर्तमान प्रधान रमाकांत मौर्य को बेदखल करने का आदेश देते हुए 42750 रूपए छतिपूर्ति एवं 500 रुपए निष्पादन व्यय का जुर्माना लगाया।

बताते चलें की ग्राम प्रधान ने अपने निर्वाचन प्रक्रिया में जहां गलत तथ्यों को छिपाकर चुनाव जीता है वहीं उनके विरुद्ध न्यायालय का फैसला आने के बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए मेहरबान बना हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब इनके विरुद्ध भीटा खाते की जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा विचाराधीन है तो फिर आखिरकार किस आधार पर इन्होंने चुनाव लड़ा और इनके निर्वाचन प्रक्रिया में इसे क्यों छुपाया गया? यह न केवल ग्रामीणों में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि प्रशासनिक भूमिका को भी लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, अब देखना यह है कि आगे जिला प्रशासन कैसे न्यायालय के फैसले पर अमल करता है।

दूसरी ओर इस सम्पूर्ण मामले की लिखित जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को देते हुए कार्रवाई की अपील की गई है। देखना यह होगा कि प्रशासन अवगत होने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करता है या मामले को फाईलों में दबाकर चुप्पी साध जाता है।

mirzapur

Jun 02 2024, 18:37

चलती कार में लगी आग, चालक झुलसा, दो सवारी बाल बाल बचे

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के नैड़ी अदवा मार्ग स्थित नैडी़ प्लांटेशन के पास चलती कार में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से कार चालक आंशिक रूप झुलस गया। कार में सवार में दो अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है, लेकिन तब तक पूरी कार बुरी तरह से जल चुकी थी। चालक को ड्रमंडगंज स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के इंद्रवार निवासी कार चालक 38 वर्षीय करुणाशंकर रविवार दोपहर परिवार के दो अन्य लोगों के साथ कार से प्रयागराज जनपद के मांडा क्षेत्र के सिकरा गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था।

कार में 20 वर्षीय शुभम व 50 वर्षीय विष्णु प्रसाद राय सवार थे। कार जैसे ही क्षेत्र के नैडी़ गांव स्थित प्लांटेशन के पास पहुंची तो अचानक कार से धुआं उठने लगा। जब तक वे कुछ समझते आग की लपटें उठने लगीं। इस पर किसी तरह कार रोककर वे लोग बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।

दमकल पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार बुरी तरह से जल चुकी थी। कार चालक करुणा शंकर का चेहरा भी आंशिक रूप झुलस गया। आनन फानन उसे ड्रमंडगंज स्थित निजी अस्पताल भर्ती गया जहां उपचार किया गया और हालात सामान्य बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।

mirzapur

Jun 02 2024, 18:36

सोनभद्र में भूकंप के झटके से सशंकित रहे पड़ोसी जनपद

मीरजापुर। पड़ोसी जनपद सोनभद्र में भूकंप के झटके को लेकर जनपद के लोग भी सशंकित नजर आए हैं। सोनभद्र में आए भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है। पहाड़ी अंचल सोनभद्र में प्रचंड गर्मी के बीच भूकंप के झटके को लेकर लोग सशंकित नजर आए हैं।

लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके बेतहाशा जिले में हो रहे अवैध खनन की वजह से होना बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि यही क्रम चलता रहा तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि सोनभद्र में धरती फटने और धंसने जैसी संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता है।

बताते चलें कि सोनभद्र जनपद में धड़ले से खनन और क्रेशर प्लांट की बढ़ती संख्या ने भूमि में हलचल पैदा कर दिया है जिसका असर पर्यावरण संतुलन गड़बड़ाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

mirzapur

Jun 01 2024, 20:39

मीरजापुर जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, दिव्यांग, बुर्जुग व युवा मतदातों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वंय प्रातः काल से ही जनपद में रही भ्रमणशील, लगभग 150 से अधिक बूथो का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 57.72 प्रतिशत पड़ा मतदान

जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों, फोर्स के जवानो, मीडियों बन्धुओ सहित मतदाताओ के प्रति भी जताया आभार

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रातः काल से ही अपने-बूथो बूथो पर जहां युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा तो वही दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओ में भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार पूरे जनपद में कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे तथा बूथो पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन प्रातः लगभग 05ः15 से ही बूथो पर व्यवस्था देखने के लिये निकल पड़ी जिलाधिकारी द्वारा नगर के प्राथमिक विद्यालय विसुन्दरपुर, आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर, प्राथमिक विद्यालय गोसाई तालाब, जुबली इण्टर कालेज, सहित सिटी विकास खण्ड के भोड़सर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय भोउ़सर, बिकना, टाड़ के अलावा बापू उपरौध इण्टर कालेज लालंगज व लालगंज प्रथम, पतुलिकी, तिलाव, छीतमपट्टी, पिपराही, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर सहित नगर, सिटी विकास खण्ड, लालगंज व हलिया विकास खण्ड, छानबे विकास खण्ड के लगभग 150 बूथो पर स्वंय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान कार्य में लगे सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों,सीएपीएफ, पीएसी, होमगार्ड के जवानो सहित मीडिया बन्धुओं व जनपद के मतदाताओ को बधाई देते हुये कहा कि सभी मुस्तैदी व तत्परता से निष्पक्ष, स्वंतंत्र व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये जनपद के सभी बूथो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिको एवं मतदान केन्द्र पर फोर्स के लिये प्रत्येक बूथ पर व बूथ के अन्दर पर्याप्त मात्रा में कूलर, फैन, पेयजल तथा मेडिकल कैम्प व ओआरएस की भी व्यवस्था की गयी थी। तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी राजकीय पालीटेक्निक में मतदान के बाद मतदान कार्मिको के द्वारा ईवीएम मशीन व अन्य प्रपत्र जमा कराने में लगे रहें।

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने बूथ पर पहुंचकर किया मतदान

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जहां जनपद के मतदाताओं के द्वारा अपने बूथो पर पहुुंचकर कतारबद्ध होकर मतदान किया गया तो वहां मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी राजकीय पालीटेक्निक के भाग संख्या-399 पर पहुंचकर मतदान किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर में पहुंचकर कतारबद्ध महिला मतदाताओं के पीछे मतदान के लिये खड़ी हुयी तथा अपने मताधिकार प्रयोग किया।

mirzapur

May 31 2024, 20:46

मीरजापुर में हीटवेब से 13 मौत से मचा हड़कंप

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए होने वाले चुनावी ड्यूटी के लिए निकले 7 होमगार्ड समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सभी की हालत बिगड़ने पर मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

मौके पर पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पीड़ितों का हाल जाना है। उन्होंने

भर्ती लोगों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर मृत

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं। मरने वालों में जिले के अलावा गोण्डा, प्रयागराज, बस्ती एवं कौशाम्बी, सुल्तानपुर के रहने वाले है। जिनके परिजनों को अवगत करा दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 1 जून को मतदान होना हैं। शुक्रवार को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना की जा रही थी कि इसी दौरान कुछ लोगों की तबीयत पालीटेक्निक परिसर में ही खराब हो गई। तो कुछ लोगों की तबीयत रास्ते में बिगड़ी है। जिन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें भर्ती किया गया है। इस दौरान कुछ लोग अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुके थे। जिसकी जानकारी होते ही अन्य में भी हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर फौरन मंडलीय अस्पताल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि हमारे तीन मतदान कार्मिक जिसमें चकबन्दी अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के लिपिक शिव पूजन श्रीवास्तव व सफाई कर्मचारी रविप्रकाश की तबीयत खराब होने की वजह से दु:खद मृत्यु हो गयी हैं। इनकी आगे पोस्टमार्टम प्रकिया के साथ ही राहत सम्बन्धी अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आज रवानगी हुई।

इसी दौरान 6 होमगार्डो की मृत्यु हो गयी, इन मृतक होमगार्ड जवानों में दो जनपद गोण्डा के, एक प्रयागराज, एक बस्ती, एक कौशाम्बी और एक स्थानीय जनपद के रहने वाले हैं। मृतकों में कृष्णपाल अवस्थी, बच्चाराम, सत्यप्रकाश, श्रीराम जियावन यादव, अविनाश पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह, रामकरन हैं। इनका पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। इनके परिवारजनों को सूचना दे दी गयी हैं।

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रचार डॉक्टर रवि कमल ने बताया कि सात होमगार्ड जवान समेत अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में अभी और जवान भर्ती हैं। बाद में मंडलीय अस्पताल पहुंचे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर व डीआईजी ने भी भर्ती लोगों का हाल जान चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

mirzapur

May 31 2024, 19:40

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सपा पर लगाया चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

मीरजापुर। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सामाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

सपा प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थकों पर वोटरों में शराब, पैसा बांटने का आरोप लगाया है। नगर सहित अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं पर शराब पैसा बांटने का आरोप लगाया गया है।

कुल 13 सपा नेताओं को नामजद करते हुए शिकायत की गई है। बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह का शिकायती पत्र जहां खूब वायरल हो रहा है वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष के शिकायत पर सपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए बोले हैं कि बीजेपी को अभी से ही हार का भय सता रहा है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष सपाइयों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। जब नहीं बनी है बात तो प्रशासन को आगे कर बना दबाव रहे हैं।

mirzapur

May 31 2024, 15:41

सोनभद्र: रेलवे पुल के नीचे बोरे में भरी मिली लाश, मची सनसनी

सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली रेलवे जंक्शन के पास रेलवे पुल के नीचे एक बोरी से उठते दुर्गंध और बोरे में लाश होने को लेकर सनसनी फ़ैल गई है। बोरे में लाश को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह चर्चाएं व्याप्त हैं। बोरी में शव होने की आशंका को लेकर आस-पास के लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई थी। मजे की बात है कि सूचना मिलने के कई घंटे के बाद भी रेलवे पुलिस व चोपन पुलिस उक्त बोरे को कब्जे में लेकर छानबीन करने की साहस नहीं किया है। न ही बोरे को खोलकर देखना ही मुनासिफ समझा है कि आखिरकार बोरे में शव किसका है? क्यों दुर्गंध आ रही है? 12 घंटे से ऊपर को होने जा रहा है अभी सीमा रेखा को लेकर आरपीएफ और इलाकाई पुलिस में लुका छुपी का खेल जारी रहा है।

सभी एक दूसरे पर बोरा अपने क्षेत्र में न होने का रोना रोकर पल्ला झाड़ते हुए नज़र आए हैं। रेलवे पुलिस का कहना रहा है कि जिस नालें में बोरा मिला है वह एरिया चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है वहीं चोपन पुलिस उक्त स्थल को रेलवे पुलिस जीआरपी, आरपीएफ के अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए अपनी अलग ही दुहाई देती रही हैं। कुछ लोगों ने इस मामले को एक्स ट्विटर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तो बताया गया है कि चोपन थाना पुलिस का कहना है कि यह एरिया जीआरपी, आरपीएफ अंतर्गत आता है। वहीं जीआरपीएफ का कहना है कि यह उनके एरिया क्षेत्र से बाहर का मामला है। तर्क देते हैं कि रेलवे पटरी से 3 फीट के सीमा रेखा के अंदर कोई भी घटना होता है वह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। और 3 फीट सीमा रेखा के बाहर का मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर इलाकाई पुलिस थाना के क्षेत्र में आता है। ऐसी स्थिति में बोरे में संदिग्ध लाश को लेकर जहां कयासों का बाजार गर्म है तो वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार यह किसकी जिम्मेदारी बनती है जो बोरे को खोलकर उस पर पड़े हुए पर्दें को हटा सके।

चोपन थाना पुलिस का कहना है कि जीआरपी एरिया के अंदर आता है और जीआरपी का कहना है कि यह डाला चौकी और चोपन थाना के क्षेत्र अंदर आता है। जीआरपी पुलिस का कहना है रेलवे पटरी से 3 फीट के सीमा रेखा के अंदर कोई भी घटना होता है तो वह रेलवे जीआरपी का क्षेत्र होता है और 3 फीट से कहीं और लाश मिलती है तो वह पुलिस प्रशासन का जिम्मेदारी होती है। बहरहाल समाचार भेजें जाने तक रेलवे पुलिया के नीचे बोरे में बंद संदिग्ध अज्ञात के शव को लेकर चर्चा जोरों पर होती रही है। सीमा विवाद को लेकर उलझीं रेलवे और इलाकाई पुलिस एक दूसरे का क्षेत्र का हवाला देकर कन्नी काटती नजर आई है। जिससे बोरे में लाश है या कुछ और, लाश है तो किसकी और कौन है यह रहस्य बना हुआ है। तो दूसरी ओर बोरे से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस भी लेना कठिन होने लगा है।आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने और स्थान पहचान छुपाने के गरज से रेलवे पुलिया के नीचे बोरे को लाकर फ़ेंक दिया गया है।

mirzapur

May 30 2024, 19:19

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने का किया आह्वान

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण में होने वाले 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में एक जून 2024 को होने वाले मतदान के लिये कुल 1352 पोलिंग सेंटर, 2143 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के दृष्टिगत 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 20 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 6 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है जो मतदान दिवस के दिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। इसके अतिरिक्त 55 बूथो पर वीडियोग्राफी कराने के साथ ही 1073 बूथो पर बेबकास्टिंग कराने की भी व्यवस्था की गयी हैं।

जनपद में कुल 1906327 मतदाता हैं जिनमें से 999567 पुरूष एवं 906691 महिला व 69 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओ के सुविधा के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था के साथ शेड, शौचालय, रैम्प, दिव्यांग, वृद्ध मतदाताओं के लिये व्हील चेयर, प्रकाश व्यवस्था जैसी अन्य न्यूनतम मूल-भूत सुविधाओ सहित चाक चैबन्द व्यवस्था की गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने एक आदेश के तहत यह भी निर्देशित किया है कि 1 जून 2024 को शान्तिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत 79-मीरजापुर के मतदाता के अतिरिक्त कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद के किसी होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस में निवासरत न हो।

उन्होने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उपरोक्त के दृष्टिगत यदि ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि वह तत्काल जनपद की सीमा के बाहर चला जाए, जनपद की सीमा में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध किया जाता है इस हेतु जनपद के सभी होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस के स्वामी, प्रबन्धक को यह सख्त रूप से निर्देशित कर दिया जाए कि किसी व्यक्ति विधिमान्य पहचान पत्र से यह पाये जाने पर कि वह व्यक्ति 79-मीरजापुर का मतदाता है तो विधिमान्य पहचान पत्र की प्रति जमा कराने के पश्चात ही अपने होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस स्थान आरक्षित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम है तो 12 विकल्प दस्तावेजों में से कोई एक विकल्प में से प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है इन 12 विकल्पो में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों या डाक घरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पास बुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा किये गये स्मार्ट कार्ड, भारत पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम पब्लिक लिमटेड द्वारा अपने कर्मचारी को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, संसदों, विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिस्एबिलटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मतदान करने के लिये मान्य होंगे।

मतदान केन्द्रों मतदेय स्थलों पर ड्यूटीरत पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक जो 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं वे अपने ड्यूटी स्थल, बूथ पर ही अपना मतदान कर सकेंगे जिनकी 2212 ईडीसी कार्मिको को प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसकी सूची सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दी गयी हैं। यह भी बताया गया कि 85 वर्ष आयु से ऊपर वृद्ध मतदाताओ एवं दिव्यांग के घर-घर जाकर कुल 121 मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गये है इसके अतिरिक्त 451 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर परसरकारी कार्मिको के द्वारा मतदान किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन नही ले जायेगा और न ही मतदेय स्थल के अन्दर फोटो खींचा जायेगा ऐसा करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि सभी मतदाता मतदान दिवस एक जून 2024 को अपने घरो से निकलकर अपने बूथ पर जाए और निडर एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

mirzapur

May 30 2024, 17:47

मतदान समाप्ति के आधे घण्टे के बाद तक एक्जिट पोल रहेगा प्रतिबन्धित :जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान दिवस एक जून 2024 तक एक्जिट पोल पर जनपद जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126ए में निर्दिष्ट अवधि के दौरान किसी भी मीडिया के द्वारा एक्जिट पोल कवरेज प्रतिबन्धित रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (संक्षेप में लो.प्र.अधिनियम, 1951) की धारा 126क में यह विनिर्दिष्ट किया गया है कि (1) कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का, ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति में प्रसार नहीं करेगा। निर्वाचन आयोग, उपधारा के प्रयोजन के लिए, अर्थात साधारण निर्वाचन की दशा में, वह अवधि मतदान के पहले दिन के संबंध में मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरू होगी और सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रहेगी।

किसी उप-निर्वाचन या एक साथ कराए जाने वाले अनेक उप-निर्वाचनों की दशा में वह अवधि मतदान के पहले दिन से ही मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरु होगी और मतदान समाप्त होने के पश्चात् आधे घंटे तक जारी रहेगी, परंतु भिन्न-भिन्न दिनों पर एक साथ कराए जाने वाले अनेक उप-निर्वाचनों की दशा में, वह अवधि मतदान के पहले दिन के संबंध में मतदान के लिए नियत समय के आरंभ होने से शुरु होगी और अंतिम मतदान समाप्त होने के पश्चात आधे घंटे तक जारी रहेगी।

कोई व्यक्ति, जो इस धारा के उपबंधों का उल्लंघन करेगा ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दंडनीय होगा, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधों के दृष्टिगत, 1 जून, 2024 (शनिवार) को अपराह्न 6ः30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित करता है जिसके दौरान वर्तमान लोक सभा के साधारण निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन उपर्युक्त साधारण निर्वाचनों एवं उप-निर्वाचनों के संबंध में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा।