40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गोड़रिया के ग्राम जमलापुर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी की स्वास्थ्य टीम के द्वारा क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया आदि रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया के सौजन्य से किया गया। जिसमें 40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाएं वितरित की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि, जमालापुर में वायरल फीवर की सूचना मिलने पर डॉक्टर नौशाद अली, डॉ आशुतोष,फार्मासिस्ट समरजीत, एल टी अरुण, आशा सोनी,विपिन ने मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की, डॉक्टर नौशाद अली ने बताया कि,15 संदिग्ध बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jun 03 2024, 18:02