पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से कोतवाली में आने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से, कोतवाली परिसर में पुलिस ने लगाया वाटर कूलर व टीन शेड डलवाकर फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियां व लगाया कूलर व पंखे, पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में भीषण गर्मी में हाहाकार मचा है व बढते तापमान से लोग बुरी तरह परेशान हैं।
कोतवाली में आने वाले फरियादियों की सुविधा के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कोतवाली के गेट के पास एक वाटर कूलर लगाकर कोतवाली में आने वाले फरियादियों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराया, वहीं पास में फरियादियों को तपती धूप और भीषण गर्मी से बचाव के लिए एक टीन शेड की व्यवस्था कर कुर्सियों के साथ कूलर और पंखा की व्यवस्था की, जिसकी कोतवाली में आने वाले लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, आने वाले लोगों के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए सादा कगज कार्बन व पेन की भी व्यवस्था कराई गई है।
ज्ञातव्य है कि पुलिस के द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का लाभ फरियादियों के साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर जी उठा रहे हैं, पुलिससे इस सराहनीय कार्य की कोतवाली आने वाले लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
Jun 03 2024, 17:09