Sitapur

Jun 02 2024, 18:29

पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से कोतवाली में आने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से, कोतवाली परिसर में पुलिस ने लगाया वाटर कूलर व टीन शेड डलवाकर फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियां व लगाया कूलर व पंखे, पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने की सराहना।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में भीषण गर्मी में हाहाकार मचा है व बढते तापमान से लोग बुरी तरह परेशान हैं।

कोतवाली में आने वाले फरियादियों की सुविधा के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कोतवाली के गेट के पास एक वाटर कूलर लगाकर कोतवाली में आने वाले फरियादियों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराया, वहीं पास में फरियादियों को तपती धूप और भीषण गर्मी से बचाव के लिए एक टीन शेड की व्यवस्था कर कुर्सियों के साथ कूलर और पंखा की व्यवस्था की, जिसकी कोतवाली में आने वाले लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, आने वाले लोगों के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए सादा कगज कार्बन व पेन की भी व्यवस्था कराई गई है।

ज्ञातव्य है कि पुलिस के द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का लाभ फरियादियों के साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर जी उठा रहे हैं, पुलिससे इस सराहनीय कार्य की कोतवाली आने वाले लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

Sitapur

Jun 02 2024, 18:27

दवा लेने गई 17 वर्षीय नाबालिग लापता, मुकदमा दर्ज




कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से दवा लेने गई 17 वर्षीय नाबालिग लापता, पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। 







प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह परिवार सहित दिल्ली में रहकर काम करता है।







पुत्र की तबीयत खराब होने पर वह अपने गांव आया था, विगत 26 मई को उसकी 17 वर्षीय पुत्री दवा लेने जाने के बहाने घर से गई थी और वापस नहीं आई, पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर, दिल्ली में अपने साथ काम कर रहे नवयुवक पर उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jun 02 2024, 18:26

शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुन प्रफुल्लित हुये श्रोता







*कृष्णपाल सिंह ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) रौना गावँ के दानेश्वर बाबा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय नवम श्रीरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास महेंद्र मानस मधुकर महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। 







कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। 







उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लीं। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। कथा विश्राम के बाद आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया। इसके पूर्व यज्ञाचार्य प्रभात मिश्र द्वारा यज्ञ मंडप में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

Sitapur

Jun 01 2024, 18:30

*ओवरहेड टैंक का वॉल खराब होने से गहराया जल संकट, चेयरमैन की मदद से बहाल हुई सुविधा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने वाले प्रमुख ओवरहेड टैंक का वॉल खराब हो जाने से इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया और स्थानीय नागरिकों को पेयजल आपूर्ति न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पेयजल संकट की सूचना मिलते ही पालिका परिषद अध्यक्ष जावेद अहमद ने मोहल्ला बहलोलपुर स्थित बड़ी पानी की टंकी पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर वॉल को ठीक करने के निर्देश दिया और स्वयं खड़े होकर वॉल को ठीक करा कर पानी की सप्लाई बहाल करायी। इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, समीर राईन, गुड्डू, आशीष पांडे, बल्लू अंसारी, सज्जाद मंसूरी, अशफाक गौरी सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 01 2024, 18:29

*पुरानी रंजिश में पिटाई, मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर हरि प्रसाद में पुरानी रंजिश के चलते घर से बुलाकर युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सुलतानपुर हरिप्रसाद निवासिनी रामभोली ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कर आरोप लगाया है कि, विगत सोमवार को पुरानी रंजिश एवं मामूली कहासुनी को लेकर गांव के त्रिलोकी उसके पुत्र नौनित 22 वर्ष को बुला ले गए थे, जहां पर मौजूद कल्लू ,अनुराग, लीला व रजनी ने उसे गंदी गंदी गालियां दी और जमकर लाठी डंडों से पीटा जिससे उसके सर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jun 01 2024, 17:34

*पालिका परिषद अध्यक्ष की ओर से विभिन्न चौराहों पर शरबत का वितरण, लोगों को मिली गर्मी से राहत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग से राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर शरबत का वितरण कराया जा रहा है।

शनिवार को बिसवां तिराहा गेट पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इस मौके पर चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कहा है कि, पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है उन्होंने कहा कि राहगीरों को शरबत पानी पिलाना इस भीषण गर्मी में पुण्य का काम है। इस मौके पर मुख्य रूप से अब्दुल्ला, समीर राईन, नफीस खान, राजू खान, इसामुल खान, सफीक शाह, जब्बार खान, दिलशाद खान आदि लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 01 2024, 16:59

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर विवाद, मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर विवाद हो गया। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम किशुनपुर निवासी गुड्डू उर्फ बिपिन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में जर्ज शिकायत के मुताबिक गांव के सुनील कुमार व उनके पुत्र हरिओम ने उनसे 2 लाख उधार लिए थे जो वापस नहीं कर रहे हैं। दो माह पूर्व गांव के लोगों के मध्य उन लोगों ने शीघ्र ही पैसा वापस करने का वादा किया था, परंतु अब पैसा देने से मना कर रहे हैं। बीते सोमवार को जब अपना पैसा वापस मांगा तो उनलोगों ने गंदी गंदी गालियां दी और मारने को दौड़े तथा जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

May 31 2024, 19:10

शारदा सहायक नहर पर वीडियो बनाते समय कार नहर में गिरी, नहर में पानी न होने से बाल बाल बचे कार सवार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शारदा सहायक नहर पर वीडियो बनाते समय कार नहर में गिरी, नहर में पानी न होने से बाल बाल बचे कार सवार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बदायूं टोला निवासी इरफान पुत्र शब्बीर 27 वर्ष अपनी पत्नी व साली के साथ शारदा नहर कामन पटरी पर लहरपुर की तरफ से टहलने जा रहे थे, तभी ग्राम न्यामूपुर शारदा नहर पुल के निकट वीडियो रील बनाते समय कार अनियंत्रित होकर नहर के अंदर गिर गई, नहर में पानी न होने से एक बड़ा हादसा टल गया।

कार के नहर में गिरने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और दुर्घटना की सूचना तालगांव पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी लोग मौके से लहरपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Sitapur

May 31 2024, 17:50

रूढ़ा भवनाथपुर पुलिस पिकेट के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूढ़ा भवनाथपुर पुलिस पिकेट के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सीओ लहरपुर करेंगे वायरल वीडियो की जांच।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है,जिसमें उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के द्वारा एक महिला से यह कहा जा रहा है कि एक हजार रुपए जो बात हुई थी, जो कहा था वो ला के दो जाके।

वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लोगों के द्वारा डाल दिया गया, जिसमें पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुंदरी पत्नी कमलेश निवासी ग्राम रूढ़ा भवनाथपुर के पुत्र रंजीत की पत्नी अर्चना के द्वारा आईजीआरएस प्रार्थना पत्र, अपने पति रंजीत, सास सुंदरी देवी व ससुर के खिलाफ दिया गया था।

जिसकी जांच के क्रम में दोनों पक्षों को जांचकर्ता उपनिरीक्षक द्वारा चौकी पर बुलाया गया था, अर्चना के द्वारा यह बात कही गई थी कि आई जी आर एस प्रार्थना पत्र की संपूर्ण प्रक्रिया में मेरा कुल ₹1000 खर्चा हुआ है यदि वह पैसा मुझे वापस मिल जाए तो मैं प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं चाहूंगी। पुलिस ने यह भी बताया कि जांच कर्ता उपनिरीक्षक के द्वारा अर्चना को सास ससुर द्वारा ₹1000 वापस देने की बात कही गई। परिजनों द्वारा वार्तालाप के कुछ हिस्से को रिकॉर्ड कर दिखाया जा रहा है।

पुलिस ने यह भी बताया की विस्तृत जांच के लिए क्षेत्राधिकारी लहरपुर को निर्देशित किया गया है जांचोंपरांत गलती मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव ने बताया कि अभी हमारी ड्यूटी लगी हुई है वापस आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

May 31 2024, 17:24

पालिका कार्यालय के समक्ष स्टाल लगाकर लोगों को शीतल शरबत उपलब्ध कराया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पालिका परिषद ने जहां लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया वहीं, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने शुक्रवार को पालिका कार्यालय के समक्ष स्टाल लगाकर लोगों को शीतल शरबत उपलब्ध कराया।

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पालिका परिषद ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल (प्याऊ) लगाकर लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, इस भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए एक दर्जन विभिन्न सर्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की गई है एवं पशु पक्षियों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर नांद रखकर पेयजल उपलब्ध कराया गया है जिससे इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को भी पेयजल प्राप्त हो सके।