रूढ़ा भवनाथपुर पुलिस पिकेट के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूढ़ा भवनाथपुर पुलिस पिकेट के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सीओ लहरपुर करेंगे वायरल वीडियो की जांच।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है,जिसमें उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के द्वारा एक महिला से यह कहा जा रहा है कि एक हजार रुपए जो बात हुई थी, जो कहा था वो ला के दो जाके।
वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लोगों के द्वारा डाल दिया गया, जिसमें पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुंदरी पत्नी कमलेश निवासी ग्राम रूढ़ा भवनाथपुर के पुत्र रंजीत की पत्नी अर्चना के द्वारा आईजीआरएस प्रार्थना पत्र, अपने पति रंजीत, सास सुंदरी देवी व ससुर के खिलाफ दिया गया था।
जिसकी जांच के क्रम में दोनों पक्षों को जांचकर्ता उपनिरीक्षक द्वारा चौकी पर बुलाया गया था, अर्चना के द्वारा यह बात कही गई थी कि आई जी आर एस प्रार्थना पत्र की संपूर्ण प्रक्रिया में मेरा कुल ₹1000 खर्चा हुआ है यदि वह पैसा मुझे वापस मिल जाए तो मैं प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं चाहूंगी। पुलिस ने यह भी बताया कि जांच कर्ता उपनिरीक्षक के द्वारा अर्चना को सास ससुर द्वारा ₹1000 वापस देने की बात कही गई। परिजनों द्वारा वार्तालाप के कुछ हिस्से को रिकॉर्ड कर दिखाया जा रहा है।
पुलिस ने यह भी बताया की विस्तृत जांच के लिए क्षेत्राधिकारी लहरपुर को निर्देशित किया गया है जांचोंपरांत गलती मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव ने बताया कि अभी हमारी ड्यूटी लगी हुई है वापस आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Jun 01 2024, 18:30