सड़क किनारे पिलर का निर्माण को लेकर की शिकायत, निर्माण रोकवाने की मांग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के परसेंडी विकास खंड के ग्राम कैमहरा के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, ग्राम परसेंडी स्थित राजकीय रेशम फॉर्म की, विभाग द्वारा बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है।
गांव को आने जाने वाली सड़क के किनारे पटरी के ऊपर बाउंड्री के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण सड़क के मध्य से 15 फुट की दूरी पर ना करा कर कम दूरी पर किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध हैं और भविष्य में सभी ग्रामीणों को अपने वाहनों को लाने व लेजाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उक्त पिलर का निर्माण सड़क मार्ग नियमावली के तहत सड़क के मध्य से 15 फीट दूरी पर करना चाहिए था परंतु विभाग द्वारा पिलर 8 से 10 फुट की दूरी छोड़कर बनाए जा रहे हैं जिससे मार्ग संकरा हो गया है, इस संबंध में क्षेत्रीय रेशम विकास अधिकारी को भी गलत ढंग से किए जा रहे निर्माण की जानकारी दी गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।
क्षेत्र के ग्रामीण प्रहलाद कनौजिया, रशीद, हारुन अंसारी, मोहम्मद शानू, मयंक लाला, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आसिफ, छोटेलाल आदि ने गलत ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य को बंद करा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है, शिकायत के सापेक्ष में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता एस पी सिंह ने बृहस्पतिवार को मौके पर कराये जा रहे निर्माण की जांच कर मार्ग के मध्य से 15 फीट दूरी के बाद ही बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए निर्देशित कियाऔर कहा कि जो पिलर कम दूरी पर लगाए गए हैं उनको हटा कर उचित दूरी पर लगवाने को निर्देशित किया गया है।
May 31 2024, 17:24