पालिका कार्यालय के समक्ष स्टाल लगाकर लोगों को शीतल शरबत उपलब्ध कराया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पालिका परिषद ने जहां लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया वहीं, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने शुक्रवार को पालिका कार्यालय के समक्ष स्टाल लगाकर लोगों को शीतल शरबत उपलब्ध कराया।

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पालिका परिषद ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल (प्याऊ) लगाकर लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, इस भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए एक दर्जन विभिन्न सर्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की गई है एवं पशु पक्षियों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर नांद रखकर पेयजल उपलब्ध कराया गया है जिससे इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को भी पेयजल प्राप्त हो सके।

सड़क से गुजर रहे लोगों को शरबत पिलाया




कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां पशु पक्षी बेहाल हैं वहीं गर्मी के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व उनके कार्यकर्ताओ ने बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में स्टाल लगाकर सड़क से गुजर रहे लोगों को शरबत पिलाया।




उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान है इसलिए लोगों को ठंडा पानी व शरबत पिला कर गर्मी से राहत देने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से समीर राईन, राजू खान, नफीस खान, सफीक शाह, इसामुल खान, आशीष पांडे, जावेद खान आदि उपस्थित थे।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म एवं मोहलिया में 23 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों पर चला आरा, वन विभाग ने दर्ज कराया अपराध।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फॉर्म मजरा बेनीसंराय में 13 हरे भरे आम के पेड़ों को एवं ग्राम मोहलिया में 6 आम के पेड़ व चार जामुन के पेड़ों को लड़ कट्टों ने अवैध रूप से काटकर लकड़ी को बेच डाला, अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार व अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि ग्राम लालपुर फार्म मजरा बेनीसराय निवासी सतगुरु पुत्र महीलाल के 13 आम के वृक्ष एवं ग्राम महोलिया निवासी बेनी माधव पुत्र बाबूराम के चार जामुन व 6 आम के पेड़ों को बिना परमिट बनवाये देर रात आमिर पुत्र मुनीर, राजू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम लच्छन नगर द्वारा चोरी से काटकर लकड़ी को मौके से गायब कर दिया गया है।

 कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश वन ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र में वृक्षों 

के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पुलिया से टकराई, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-हरगांव मार्ग पर ग्राम रानी फॉर्म के निकट एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पुलिया से टकराई, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को लहरपुर-हरगांव मार्ग पर ग्राम रानी फॉर्म के निकट लहरपुर की तरफ से जा रहे बाइक सवार रामू अवस्थी पुत्र त्रिमोहन लाल 50 वर्ष निवासी नौरंगपुर थाना ईसानगर, मेवालाल पुत्र जूजीराम 50 वर्ष निवासी ग्राम मूसेपुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी बाइक से बिना हेलमेट लगाए हरगांव की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और दोनों लोग पुलिया से टकराने के बाद नीचे गिरकर घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए और सूचना एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है।

जलती आग के बीच बैठ कर तपस्या कर रहे मौनी बाबा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) इस भीषण गर्मी व तपिश में जलती आग के बीच धूनी जमाकर बैठे सन्त महारज

लग रही भक्तों की भीड चल रहा भंडारा |

सकरन क्षेत्र के गोडियनपुरवा चौराहे के पास बिसवां सकरन मोड पर बलबलपुरवा के पास शिव मंदिर के समीप लखीमपुर के समैसा निवीसी परमसन्त मौनी बाबा जी महराज बुधवार की साम से चारों ओर लकडी व कंडे जला कर धुनी रमाकर अग्नि तपस्या कर रहे हैं यह तपस्या शुक्रवार तक चलेगी ।

इस चिलचिलाती धूप में जलती आग के बीच बैठ कर तपस्या करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तपसया कर रहे बाबा जी तीन दिन की अपनी तपस्या के दौरान केवल जल का पान ही करेंगे अन्न व फल फूड नही खायेगें दूर दूर से क्षेत्रीय लोग बाबा जी के दर्शन करने के लिये आ रहे है शुक्रवार को तपस्या के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा बाबा द्वारा की जा रही धूनी तपस्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है |

नई जिला युवा कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विश्वा तिराहा गेट के निकट राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की नई जिला युवा कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक का किया गया आयोजन, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा ने की एवं संचालन युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया।

इस मौके पर ग्राम दोस्तपुर टकेला निवासी अंकित वर्मा को युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया, ग्राम बबुरा पुरवा निवासी शिवम वर्मा को युवा जिला उपाध्यक्ष एवं गोपाल पुर निवासी प्रियांशु वर्मा को जिला महासचिव मनोनीत किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से राम लखन जैसवाल,रोहित कुमार, राजा बाबू ,रिजवान गाजी, अखिलेश यादव, बुनियाद हुसैन, नुरुल हक, रवि वर्मा, अंकित वर्मा, विकास वर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पक्षियों के संरक्षण हेतु समाजवादी छात्र सभा ने चलाया सकोरा अभियान

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। ऐसी गर्मी के दिनों में पशु - पक्षियों के संरक्षण हेतु समाजवादी छात्र सभा द्वारा जगह-जगह लोगों की प्यास बुझाने के लिए सकोरा अभियान चलाया गया।

छात्र सभा के अंकित यादव ने बताया कि

पशु -पक्षियों को पानी पीने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है और इस भीषण गर्मी में कुछ पशु - पक्षी, भूख - प्यास के कारण अपना दम तोड़ रहें हैं जो बेहद चिंताजनक है "सकोरा अभियान" के माध्यम से अपने घर , आंगन , दुकान , कार्यालय, सरकारी दफ्तर, मोहल्लों, पार्को में पशु-पक्षियों के लिए दाना - पानी का पात्र रखेंगी तथा आम जनमानस से पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए अपील करेंगी! इस मौके पर शिवम् सिंह, राजवीर, अंकेश सिंह, रूद्र प्रताप, अभय प्रताप, आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क किनारे पिलर का निर्माण को लेकर की शिकायत, निर्माण रोकवाने की मांग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के परसेंडी विकास खंड के ग्राम कैमहरा के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, ग्राम परसेंडी स्थित राजकीय रेशम फॉर्म की, विभाग द्वारा बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है।

गांव को आने जाने वाली सड़क के किनारे पटरी के ऊपर बाउंड्री के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण सड़क के मध्य से 15 फुट की दूरी पर ना करा कर कम दूरी पर किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध हैं और भविष्य में सभी ग्रामीणों को अपने वाहनों को लाने व लेजाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उक्त पिलर का निर्माण सड़क मार्ग नियमावली के तहत सड़क के मध्य से 15 फीट दूरी पर करना चाहिए था परंतु विभाग द्वारा पिलर 8 से 10 फुट की दूरी छोड़कर बनाए जा रहे हैं जिससे मार्ग संकरा हो गया है, इस संबंध में क्षेत्रीय रेशम विकास अधिकारी को भी गलत ढंग से किए जा रहे निर्माण की जानकारी दी गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।

क्षेत्र के ग्रामीण प्रहलाद कनौजिया, रशीद, हारुन अंसारी, मोहम्मद शानू, मयंक लाला, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आसिफ, छोटेलाल आदि ने गलत ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य को बंद करा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है, शिकायत के सापेक्ष में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता एस पी सिंह ने बृहस्पतिवार को मौके पर कराये जा रहे निर्माण की जांच कर मार्ग के मध्य से 15 फीट दूरी के बाद ही बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए निर्देशित कियाऔर कहा कि जो पिलर कम दूरी पर लगाए गए हैं उनको हटा कर उचित दूरी पर लगवाने को निर्देशित किया गया है।

महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी 25 वर्षीय वेवा महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत शनिवार रात लगभग एक बजे गांव का एक युवक घर में घुस आया और बुरी नियत से हाथ पकड़कर चारपाई पर छेड़छाड़ करने लगा ।

उसके द्वारा शोर मचाने पर गंदी गंदी गालियां दीं व उसे थप्पड़ों से पीटा पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, आरोपी युवक ने फोन करके गांव के ही एक अन्य युवक को बुलाया और दोनों ने उसे धमकी दी यदि किसी से कुछ कहोगी या पुलिस में रिपोर्ट करोगी तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और सास को भी कम दिखाई देता है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर ससुराल से भगाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की एक नव विवाहिता को ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर ससुराल से भगाया, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर जेठ, जेठानी के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजाबाद मजरा कुसेपा निवासी राम मनोहर में अपनी पुत्री छोटी देवी की शादी विगत 7मई 2023 को जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम सरजी पुरवा थाना शारदा नगर निवासी विजयकुमार पुत्र अमरिका के साथ की थी, लेकिन ससुरालीजन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और कहते थे कि और दहेज लेकर आओ नहीं तो ससुराल में रहने नहीं देंगे ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में भूमि की मांग कर रहे थे।

 पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि, सास ससुर पति, जेठ जेठानी ने उसे मारा पीटा व नवंबर माह 2023 में उसे ससुराल से भगा दिया और कहा यदि यहां आओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।