कटिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोप घर के बगले में ही रहने वाले युवक पर लगा है। 

 नगर थाना क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पड़ोस के एक युवक पर ही घर के बगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। 

फिलहाल पीड़िता को सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। 

कटिहार से श्याम

कटिहार में बड़ा हादसा, मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 10 लोग डूबे, नौ लोग तैरकर निकले बाहर, एक लापता

कटिहार में बड़ा हादसा मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 10 लोग डूबे नौ लोग तैर कर निकले बाहर, कुर्सेला थाना क्षेत्र के गंगा कोसी संगम कुर्सेला पुल के समीप इस घटना में अब तक 60 वर्षीय लालचंद सिंह लापता है जिसे लेकर प्रशासन की टीम खोजबीन में जुटी हुई है।

जमीन विवाद में अपराधियों ने पति-पत्नी पर चलाई अंधाधुंध गोली, पत्नी गोली लगने से घायल

कटिहार : जिले में जमीन विवाद में अपराधियों ने पति-पत्नी पर अंधाधुंध गोली चलाई। इस घटना में महिला के हाथ में लगी गोली लगी है। जबकि पति ने किस तरह भाग कर अपनी जान बचाया है। घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

बताया जा रहा है कि जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के चाय टोला में धुसो मंडल अपनी पत्नी भिखा देवी के साथ कामत में काम कर रहे थे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलना शुरू कर दिया। जिसमें धुसो मंडल तो किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया। वही भीखा देवी के हाथ पर गोली लगी है। 

पीड़ित दंपति के पुत्र संतोष का आरोप है कि मामले में पुलिस को पहले ही आवेदन दिया गया था, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया जाने के करणा ये घटना हुआ है। जबकि अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा नौ लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में अवैध खनन माफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

कटिहार : जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज में मिट्टी माफिया के खिलाफ खनन विभाग के कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।  

खनन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार झा ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मनिहारी थाना के सात मिलकर नवाबगंज में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।  

जिसमें अवैध खनन के आरोप में 84 हज़ार जुर्माना वसूलकर कार्रवाई किया गया है। आगे भी खनन विभाग की तरफ से अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अभियान जारी रहने के बात खनन पदाधिकारी कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप

कटिहार : जिले में जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पिटाई के कारण जेल में बीमार पड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हुई है। 

परिजनों की माने तो सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला के रहने वाले लाल बाबू यादव को लूट के एक मामले में पुलिस 3 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान जेल में तबीयत बिगड़ने पर लाल बाबू यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गई। 

चर्चा यह है लालबाबू यादव पहले से ही कुछ बीमारी से ग्रसित थे। जिस कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि तमाम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार में गर्भवती महिला की फांसी के फंदे से झूलती मिली लाश, मायके वालों ने हत्या का लगा आरोप

कटिहार : जिले में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इधर मृतिका के मायके वालो ने उसकी पीट-पीट कर हत्या के बाद मामले को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए फंदा से लटका देने का आरोप लगाया है। 

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के इस घटना के बारे में मृतक नेहा कुमारी के भाई का आरोप है कि उन लोगों ने अपनी बहन की शादी फलका प्रखंड के भंगाहा पंचायत में की थी। ससुराल वालों के दबाव के कारण उनकी बहन समूह से ऋण लिया था, जो चुकता नहीं कर पा रही थी। जिस कारण ससुराल के लोग एवं समूह से जुड़ी आस पास की महिलाएं उस पर दबाव डाल रही थी। 

बीती रात इसी के विरोध करने पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर मामले को आत्महत्या बताने के लिए उसे फंदा से लटका दिया गया। 

फिलहाल मधेपुरा से आए मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कटिहार से श्याम

मेडिका कैंसर अस्पताल, रंगापानी, सिलिगुड़ी के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ सतदरू रॉय ने लोगो को किया जागरुक

कटिहार – जिले में मेडिका कैंसर अस्पताल, रंगापानी, सिलिगुड़ी के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतदरू रॉय ने कटिहार में आकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने बताया कि कैंसर कोई असाध्य रोग नहीं होता है। अगर सही समय में इलाज करवाया जाय तो यह ठीक भी हो सकता है। 

इस बीमारी के इलाज के लिए लोग दुनिया-दुनिया घूमते हैय़ जबकि कुछ ही दूरी पर मेडिका कैंसर अस्पताल स्थित है जहां सभी तरह के कैंसर का इलाज होता है। इससे लोगो का खर्च भी घटता है और नजदीक होने से आने जाने में परेशानी भी नहीं होती है। 

उन्होंने बताया कि लोगों को इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। तंबाकू सेवन पर उन्होंने बताया कि सब जानते है की इसे खाने से कैंसर होता है फिर भी लोग इसे खाते हे। इस आदत को ज़र से छुड़वाना होगा। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है।

कटिहार से श्याम

कटिहार शहर के इस मुहल्ले में चोरों के आतंक से लोग परेशान, निगम पार्षद ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की लगाई गुहार

कटिहार ; जिले के नगर थाना क्षेत्र के सबसे रियासी इलाकों में से एक अमला टोला इन दिनों चोरों के आतंक के जद में है। आए दिन मोटरसाइकिल चोरी, बिजली के सर्विस वायर काटने, चैन स्नेचिंग जैसे मामले को लेकर लोग दहशत में है। 

कुछ मामला ऐसा भी है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। अब इन्हीं मामले को लेकर निगम पार्षद निक्कू सिंह ने आवाज बुलंद करने लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि चोरों के आतंक को रोकने के लिए पुलिस को जो मुस्तैदी दिखानी चाहिए थी पुलिस वैसा नहीं कर रही है। जिस कारण से नगर थाना से सटे इस मोहल्ले में चोरी की वारदात बढ़ी है। उन्होंने ऐसे मामले को लेकर पुलिस से जल्द गस्ती बढ़ाने की गुहार लगाई है।

कटिहार से श्याम

रेलवे की परती जमीन पर बन रहा वोटिंग पार्क, शहर की बढ़ेगी खूबसूरती

कटिहार - शहर के पुराने मॉडल स्टेशन बिल्डिंग के बगल में रेलवे की परती जमीन का बड़ा हिस्सा को 'बोटिंग पार्क' के रूप में विकसित किया जा रहा है। शहर के बाजार से जुड़े इस इलाके को 'बोटिंग पार्क' के रूप में विकसित करने से न सिर्फ शहर के चकाचौंध में चार चांद लगेगा बल्कि स्टेशन से जुड़े इस इलाके को भी नई पहचान मिलेगी। 

एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कभी एक दौर में इस जगह पर पार्क हुआ करता था। लेकिन किसी कारण से पार्क की स्थिति बदहाल हो गई थी।

मगर अब एक बार फिर रेलवे की तरफ से कायाकल्प करते हुए 'बोटिंग पार्क' के साथ-साथ इस इलाके को बेहतर तरीके से विकसित किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

हाईवा ने साइकिल सवार मछली विक्रेता को रौंदा, मौके पर हुई मौत

कटिहार – जिले में रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार मछली विक्रेता को रौंद डाला। इस घटना में घटनास्थल पर मछली विक्रेता सेनरुल हक की मौत हो गई। वहीं हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। 

प्राणपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घूम घूम कर साइकिल से मछली बेचने वाले सेनरुल हक लाभा से मछली लाने जा रहे था। इसी दौरान अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई,। 

वही घटना के बाद लोग बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने जमकर आक्रोश जताया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कटिहार से श्याम